Best WordPress plugins for autopost on social media 2022

आज मैं आपसे Best WordPress plugins for autopost on social media वर्डप्रेस पर जवाब पोस्ट करते हैं वह पोस्ट सोशल मीडिया पर कैसे आटोमेटिक शेयर हो जाए उसके बारे में बताने वाला हूं?मैं यहां पर आपको ऐसे 8 बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में बताऊंगा।

Access press social auto post 

यह एक प्रीमियम प्लगइन है और आपके पोस्ट को सोशल मीडिया पर ऑटो पोस्ट करता है यह प्लगइन इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आपको जिस भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है पहले उसको सेट अप करना होगा सेटिंग से । यह प्लगइन आपको सोशल मीडिया के कई अकाउंट पर पोस्ट करने की अनुमति देता है

Access press social auto post Facebook Twitter, tumblr, LinkedIn तथा अन्य के सभी भी काम करने में सक्षम है


Bolg2social 

यह plugin premium free और paid दोनो version ke साथ आता है। अगर आप इसका फ्री वर्जन यूज करते हैं तो आपको 30 दिन के लिए ट्रायल देता है आप इस प्लगइन के साथ कई सोशल मीडिया अकाउंट को कनेक्ट कर सकते हैं जैसे Medium, Facebook, Pinterest, Instagram, LinkedIn. बस आपको एक बार सेटिंग करनी होती है आप अपने ब्लॉग पोस्ट को ऑटो शेयर और खुद से से भी शेयर कर सकते हैं

Ratings 92%

Download 60,000+

Nelio content 

Nelio content भी पूरी तरह से custom scheduling और auto post की सुविधा देता है। साथ ही सही tag और post के बीच अच्छा linking का सुझाव भी देता है।

Linkeidn Twitter and other social media के साथ काम करने में सक्षम है।

Ratings 90%

Download 5,000+


Social auto poster 

यह एक wordpress premium plugin हैं। जो पूरी तरीके से ऑटो पोस्ट करता है Social auto poster Plugin new और old दोनों पोस्ट करने देता है आप इस प्लानिंग में अपने अनुसार हेरफेर कर सकते हैं यह प्लगइन आपको कस्टम शेड्यूल भी करने देता है और जब जिस दिन जिस समय आप चाहे पोस्ट कर सकते हैं।

यह plug-in instagram, Facebook, twitter & अन्य social media के साथ काम करने में सक्षम है।


Microblog poster 

सोशल मीडिया पर आपके नए उसको पुराने पोस्ट कर देता है यदि आपके पास एक ही सोशल मीडिया पर कई अकाउंट है तो उन सभी पर पोस्ट कर सकता है  Microblog Poster प्लगइन वर्डप्रेस पर काम करता है

Ratings 72%

Download 5,500+


Buffer Hype social 

इस plugin को पसंद करने वाले इसका प्रीमियम प्लगइन लेकर खुश honge. यह कस्टमाइजेशन शेड्यूल यानी कि एक समय सेट करने पर पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है या प्लगइन कम से कम समय में ऑटो पोस्ट कर देता है

LinkedIn, Twitter और Pinterest के साथ काम करता है।


Co-schedule

इस प्लगिंग की विशेषता यह है यह हर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने देता है जहां पर आप अपने पोस्ट को शेयर कर सकते हैं यह वर्डप्रेस प्लगइन सोशल मीडिया से ब्लॉक पोस्ट को सिंक्रोनाइज करने में मदद करता है अपने according दिन घंटे का Schedule सेट करके ऑटो पोस्ट कर सकते हैं

Facebook, twitter other के साथ काम करने में सक्षम है।

Ratings 94%

Download 10,000+

Next Script

यह एक फ्री प्लगिंस जो एक साथ कई सोशल मीडिया पर पोस्ट करने देता है इस Plugin की सबसे खास बात पोस्ट को अपडेट करने पर सोशल मीडिया अकाउंट पर आटो पोस्ट कर देता है कस्टमाइज कर सकते हैं कि क्या पोस्ट करना है क्या नहीं पोस्ट करना है आप शेड्यूल के अनुसार दिन घंटा समय पर पोस्ट कर सकते हैं।

Ratings 70%

Download 1,00,000+


Revive old post

यह प्लगइन आपको नए पुराने पोस्ट को ऑटोमेटेकली सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है आपको केवल एक बार डाउनलोड करके सेट अप करना होता है उसके बाद यह प्लगइन सब कुछ setting के अनुसार पोस्ट करता है आप कस्टम शेड्यूलिंग भी कर सकते हैं और अपने Blog traffic को ट्रैक भी कर सकते हैं केवल एक बार setup करने की जरूरत पड़ती है उसके बाद यह automatic है काम करता है 

Twitter, Tumblr तथा अन्य के साथ काम करने में सक्षम है।


आप ब्लॉग शुरू करने जा रहे है तो ये वेबसाइट hindustva.blogspot.com आपकी बहुत मदद करेगा। मै इस website पर ब्लॉग से सम्बंधित A to Z सारी जानकारी दूंगा Domain Hosting SEO WordPress costomize Ranking everything बताऊंगा। 


Conclusion

पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें Facebook, instagram, twitter आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे हमें जरूर बताएं। 


आपको किसी टॉपिक के बारे में नहीं समझ आ रहा है तो हमें बताइए हम कोशिश करेंगे आपके दिए गए टॉपिक पर जरूर पोस्ट लिखूं।


हमें feedback जरूर दे.


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information