ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं ड्रॉपशिपिंग क्या है कैसे काम करता है, कितना पैसा देता है, कितना टाइम लगता है, ग्रोथ कितनी होती है। तो यह पोस्ट आपके जरूर काम आने वाली है पर इससे पहले मुझसे एक वादा करिए की पोस्ट पूरा पढ़ना है और घबराना नहीं है क्योंकि मैं स्टेप बाय स्टेप सब कुछ क्लियर करता चला जाऊंगा।

मुझे नहीं पता आपके मन में कितने और कैसे सवाल है पर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में 100% आपके सारे सवाल clear हो जाएंगे। इस काम को करके लोग मंथली का $30000 इससे भी ज्यादा कमा रहे हैं शायद आप सोच रहे हो भाई इतना नहीं अगर फिर भी ₹10000 आ जाए तो ठीक है सारे Doubt क्लियर Please be on the page


इस काम में आपका

  • Patience

  • Time

  • Hard work

  • Non-stop learning

  • Investment on yourself

  • Effort

  • Struggle sab chahiye hota hai.



ड्रॉपशिपिंग की परिभाषा 

किसी भी प्रोडक्ट को थर्ड पार्टी से लेकर डायरेक्ट कस्टमर को पहुंचाना/ उठाकर पहुंचा देना ड्रॉपशिपिंग होता है।


ड्रॉपशिपिंग क्या है

ड्रॉपशिपिंग ई-कॉमर्स का बहुत अलग और बड़ा प्लेटफार्म है

दो उदाहरण उदाहरण की मदद मदद से इस को समझते हैं


जब कोई कस्टमर प्रोडक्ट आर्डर करता है तो वह सामने किसी के पास होता है किसी store ya कंपनी में नहीं रखा होता है Order milne par product डायरेक्ट आपको भेजता है यहां पर वह खुद भी भेज सकता है यह दूसरी कंपनी से लेकर भेजता है


एक वस्तु को खरीद कर बेचने की विधि है यहां पर किसी प्रोडक्ट को रखने की जरूरत नहीं है जब कोई आर्डर करता है तो उसी वक्त प्रोडक्ट को खरीद कर भेज दिया जाता है कस्टमर ऑर्डर करेगा आप उस आर्डर को कंपनी में भेज देंगे कंपनी वाला प्रोडक्ट को कस्टमर के यहां डिलीवर कर देगा


यहां पर आपको स्टॉक पैकिंग शिपिंग हैंडलिंग करने की जरूरत नहीं है सब काम वो करेगा जिससे प्रोडक्ट लेंगे Now आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि प्रोडक्ट कहां से देंगे कौन देगा? Keep on

प्रोडक्ट कहां से लें

प्रोडक्ट का फोटो खींचकर आप खुद शॉपिंग पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं यह कंपनी से ले सकते हैं

  • Aliexpress

  • Dber lo 

  • Amazon 

  • Overstock

  • Wholesale2B. ...

  • Worldwide Brands. ...

  • Wholesale Central. ...

  • Sunrise Wholesale.

  • Sopcket

  • eals extreme 

  • Bananza 

  • Sale hoo 

  • Bang good

  • Dropshipper.com


खुद का पोर्टल कहां पर है

आप इस वेबसाइट पर आप खुद का पोर्टल बना सकते हैं

  1. Shopify 

  2. Big cartel 

  3. lemon stat 

  4. Magneto 

  5. 3D cart 

  6. Volusion


ड्रॉपशिपिंग कहां से सीखे?

वैसे तो आपको वेबसाइट पर फ्री और पेड दोनों कोर्स मिल जाएंगे जो आपको ड्रॉपशिपिंग अच्छे से खाते हैं और यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियोस भी मिल जाएंगी

अपनी मर्जी से खरीद भी सकते है कोर्स 

मेरी राय यही है बेहतर होगा यूट्यूब पर वीडियो से सीखे


How to start dropshipping business

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करने की अगर यह काम करने की सोच रहे हैं तो आपको छोटी सी इन्वेस्टमेंट चाहिए थोड़ा नॉलेज के साथ काम शुरू करेंगे तो अच्छे से कर पाएंगे।


सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनानी है shopify.com पर जाकर यह वेबसाइट बिजनेस करने में आपकी मदद करती है और एक ऑनलाइन स्टोर देती है।


शोपिफाई कुछ समय बाद पैसा लेता है 14 दिन का फ्री ट्रायल देने के बाद शायद कुछ वेबसाइट फ्री भी होती है जो मैंने पहले बता रखा हूं वहां पर भी ट्राई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले शोपिफाई पर साइन अप करना है

  • प्रोडक्ट जोड़िए जो आपको भविष्य में बेचना है

  • अपनी वेबसाइट को सुंदर look दीजिए।

  • अच्छा सा डोमेन नेम सेट करें

  •  साइट पर पेमेंट प्रोसेस को एक्टिवेट करें


अब आपका ड्रॉपशिपिंग स्टोर तैयार हो चुका है अब इस काम को आराम से कर सकते हैं अगर आपको भी यह सब काम करने में दिक्कत आ रहे हैं तो यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो है उसको देखकर आप इसको तैयार कर सकते है

ड्रॉपशिपिंग स्टोर पर कौन सा प्रोडक्ट रखें?


यह बात हर किसी के लिए समस्या है यही डिसाइड करता है कि आपकी इनकम कितनी होगी जितना अच्छा प्रोडक्ट रखेंगे जितना ज्यादा लोग लेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।


अब आपको यही मेहनत करनी है यह डिपेंड करता है कि मार्केट में लोग कौन सा प्रोडक्ट चाहते हैं आपको ऐसे प्रोडक्ट रखने जो मार्केट में ज्यादा डिमांड है

आपको वीडियो के माध्यम से सीखना पड़ेगा रिसर्च करनी पड़ेगी


ड्रॉपशिपिंग और अन्य सेलर में अंतर

अन्य सेलर किसी भी प्रोडक्ट को अपने पास रखते हैं सामने वाले व्यक्ति की जरूरत के अनुसार डिलीवर करते हैं लेकिन ड्रॉपशिपिंग ऑर्डर आने पर प्रोडक्ट खरीदता है तब डिलीवरी करता है जहां कोई खर्च नहीं आता है। अन्य सेलर प्रोडक्ट को अपने गोदाम में रखते हैं जिससे उनका एंप्लॉय खर्च गोदाम का खर्च लाइट का पैसा खर्च होता है


इनकम कितना होगा कितना टाइम लगता है स्टोर चलाने में

दोस्तों पैसा कमाने की बात करें तो यहां से या तो आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है मैंने लोगों को यहां से $30000 चार $40000 पर मंथ कमाते देखा है।


अगर आपके स्टोर पर बहुत अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट है बहुत ज्यादा विजिटर्स आ रहे हैं लोग प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो आपको 2 महीने 3 महीने लगेगा अगर नहीं आ रहे हैं तो ट्रैफिक लाने में आपको 1 साल भी लग सकता है या इससे ज्यादा भी


बेसिक जानकारी ड्रॉप्स स्टार्ट करने के लिए

अगर आपको ई-कॉमर्स में काम आता है तो यह बेस्ट बात है अगर नहीं तो आप सीख सकते हैं कम्युनिकेशन स्किल्स बात करने का अच्छा तरीका होना चाहिए। उनके हर क्वेश्चन का जवाब दे सके यह महसूस करवा सके आपका प्रोडक्ट अच्छा है ताकि वह ले ले।


हमेशा मार्केट डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट लाते रहिए।हमेशा सीखते अपडेट रहिए। जो प्रोडक्ट बेच रहे हो उसके बारे में नॉलेज होनी चाहिए SEO का थोड़ा नॉलेज चाहिए एक अच्छा लैंडिंग पेज और कंटेंट का महत्वपूर्ण रोल होता है अपनी वेबसाइट पर कस्टमर को सवाल जवाब देने के लिए (FAQS) का पेज होना जरूर होना चाहिए ताकि वह डाउट क्लियर करें और प्रोडक्ट ले सके।


कितना खर्चा आएगा स्टोर में

अगर आप मिनिमम से स्टार्ट करना चाहते हैं मार्केट में बहुत सारे प्लान है कोई ₹750 से  ₹3500 पर मंथ तक  होता है


ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लाभ

  • यहां पर आपको प्रोडक्ट रखने की जरूरत नहीं 

  • पहले पैसा फिर प्रोडक्ट देना है

  • इन्वेस्टमेंट छोटा सा लगना है

  • प्रोडक्ट लेने देने का झंझट नहीं रहता

  • पेमेंट का हिसाब किताब नहीं रखना पड़ता

  • प्रोडक्ट को पैक करने भेजने की जरूरत नहीं

  • Replacement रिटर्न की कोई टेंशन नहीं

  • आपका नियंत्रण अधिक होता है

  • खुद की पहचान होती है

  • जोखिम ना के बराबर होता है

  • कहीं आने जाने की जरूरत नहीं

  • किसी का Boss नहीं बनना है किसी का एंप्लॉय नहीं बनना है। सबसे अच्छी बात मुझे यही लगी।

यह काम करने के लिए इंटरनेट चाहिए और इस काम को आप कहीं से भी कर सकते हैं


फायदा कैसे होता है मान लीजिए आपका कोई प्रोडक्ट हैं 100 का और 130 में बेच देते हैं ऐसे ही फायदा होता है और भी अलग-अलग तरीके होते है आप किसी और का भी प्रोडक्ट बेच दीजिए और उनसे प्रॉफिट ले लीजिए

आप आप किसी भी प्रोडक्ट का अपनी इच्छा अनुसार रेट रख सकते हैं ज्यादा भी नहीं।।


ग्रोथ कैसे करें

हमेशा सही और वैल्युएबल चीज भेजें

कस्टमर का विश्वास ना खराब करें

Best प्रोडक्ट दे

रिटर्न पॉलिसी अच्छा बनाएं

अच्छे से बात करें

Feedback के लिए जरूर कहे।

इससे आपका Improvement होता है।


ड्रॉपशिपिंग में कैसा प्रोडक्ट बेच सकते हैं

ऐसे बहुत से प्रोडक्ट होते हैं जो ड्रॉपशिपिंग जरिए बेचा जाता है

  • Computer/ mobile accessories 

  • Cloth 

  • Beauty products

  • Books

  • Medicine


नुकसान

ज्यादा मेहनत लगती है

वेबसाइट सेट करने में टाइम लगता है

पैसा भी ज्यादा लग सकता है

टाइम ज्यादा भी लग सकता है नहीं भी यह बात डिपेंड करती है आपका प्रो स्टोर कितने दिन में चलता है वह प्रोडक्ट कितना अच्छा है


मेरी बात

आपके दोस्त रिश्तेदार पड़ोस भी इस काम को कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर ये पोस्ट शेयर के माध्यम से हर किसी के पास भेजते है हमारे और आप लोगो के साथ भारत का भी विकास होगा जो आपका, मेरा और हर भारतवासी का सपना है।


Conclusion 

यह काम आपको पहले सीख लेना है अच्छे से उसके बाद है शुरू करियेगा Profit loss सब देख कर। दोस्तो मैं आशा करता हु पूरी तरह से हर प्वाइंट के बारे में बताया हूं फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया है तो आप कॉमेंट कर सकते है


दोस्तों या वेबसाइट रोज चेक करते रहिए और इस को सब्सक्राइब भी कर लीजिए ताकि आपको डेली नोटिफिकेशन इसकी मिलती रहे यहां पर मैं ऐसे ही वर्क फ्रॉम होम पार्ट टाइम फुल टाइम मनी मेकर  जैसे आर्टिकल लिखता हूं साथ ही टेक्निकल प्रोडक्ट रिव्यू शॉपिंग टिप्स एंड ट्रिक हाउ टू टुटोरिअल जैसी चीजों के बारे में बताता रहता हूं एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन के साथ


मैं हमेशा अपनी पोस्ट में सब कुछ बता देने की कोशिश करता हूं ताकि आपको कहीं और कुछ सर्च करने की जरूरत ना पड़े इससे आपका समय बचता है

पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे

Comments

Popular posts from this blog

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information