Blog SEO कैसे करे? 2022 फुल इंफॉर्मेशन

एक न्यू ब्लॉग लिखने के बाद Blog SEO को लेकर बहुत हर कोई परेशान रहता है हमेशा कोशिश करता रहता है कि अपने पोस्ट को कैसे Google search engine में rank किया जाए 

  • Blog का SEO कैसे करें?

  • ब्लॉग SEO Friendly कैसे बनाएं?

ब्लॉग लिखने के बाद में Blog SEO करना बेहद जरूरी होता है अगर आप बहुत अच्छा पोस्ट लिखते हैं इमेज भी लगाते हैं वीडियो में embed करते हैं मतलब सब कुछ करते हैं पर अगर Blog SEO नहीं करते हैं तो आपका पोस्ट कभी भी गूगल पर रैंक नहीं होगा भले अपने ब्लॉग पर कुछ भी लिखा हो कितना भी अच्छा अधिकारी को कोई मैटर नहीं करता।


इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Blog का SEO  कैसे करना चाहिए? कैसे ब्लॉक का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है। इस पोस्ट के अंदर एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन के साथ बात बताऊंगा सारे Doubts क्लियर होंगे, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप Blog SEO करने में समर्थ हो जाएंगे। आइए चलते जानते हैं ब्लॉक का उपयोग कैसे करें 2022 में


SEO (Search engine optimization) क्या है?

कोई भी ब्लॉग लिखने के बाद में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके ही हम किसी को अपनी बात बता सकते हैं गूगल के माध्यम से यह हर किसी वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है किस वर्ड पर हमें SEO करना है यानी कि कौन सा Keyword ऐसा है जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं उसी को पता करना उसी पर काम करना SEO होता है। कैसे किसी सर्च इंजन को पता चलता है कि इस यह Blog बहुत अच्छा है इस ब्लॉग में सारे कंटेंट सीक्वेंस में बताए गए हैं 

यहां पर काम करता है SEO की माध्यम से ही कोई भी सर्च इंजन यह पता लगा पता है या ब्लॉग अच्छा है इसको ऊपर रंग करवाना चाहिए। आपको शुरू में यह सब कठिन लग सकता है। क्योंकि जब मैंने शुरू किया था ब्लॉगिंग तो मुझे भी बहुत कठिन लग रहा था फिर धीरे-धीरे सब कुछ आसान होता चला जाता है तो आप को डरने की जरूरत नहीं है घबराने की जरूरत नहीं है बस जैसा मैं कहूं वैसा आप फॉलो करिएगा सब कुछ सही हो जाएगा।


SEO कैसे करें?

गूगल को कैसे पता करता है किस पोस्ट को Rank किया जाए या ना किया जाए? SEO दो तरह से किया जाता है

On page SEO 

off page SEO


Blog का SEO करने के लिए आपको 14 बात को ध्यान में रख कर पोस्ट को लिखना हैं।

  1. Keyword

  2. Title

  3. Permalink

  4. Introduction

  5. Heading

  6. Image tag keyword

  7. Paragraph Keyword

  8. Video

  9. Conclusion

  10. Focus keyword

  11. Slug

  12. Internal linking & external linking

  13. High quality

  14. SEO title

  15. Meta discription

  16. Synonyms


Keyword

सबसे पहले आपको Ubersuggest या Kwfinder की मदद से जिस भी टॉपिक पर आप पोस्ट लिखना चाहते हैं उसका की वर्ड निकालिए ऐसा कीबोर्ड जो गूगल पर ज्यादा लोग सर्च कर रहे हैं उसकी वर्ड से रिलेटेड जितने भी क्वेश्चन है उसको एक कॉपी पर लिख लीजिए फिर आप अपना ब्लॉग लिखने का स्ट्रक्चर तैयार करिए और ब्लॉक ऐसा लिखिए कि उस सारे कीवर्ड आपके ब्लॉग में आते जाए। 


आपको अपना कीवर्ड सर्च करने के बाद में जो मैं बता रहा हूं वह सब फॉलो करना है। कीवर्ड रिसर्च करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको जिस भी पोस्ट पर ब्लॉक लिखना है वह जो भी हो कि वर्ड बन सकते हैं उसको ही सर्च करिए बहुत लोगों को परेशानी होती है कि कीवर्ड क्या होता है आपको जिस भी पोस्ट पर जो लिखना है उसी को सर्च करिए।

Title

एकदम first heading होती है इसमें आपको अपने कीवर्ड का यूज करना है आपने जो भी content लिखा है इस तरीके से एक सेंटेंस बनाइए कि title में यह कीवर्ड जरूर हो जिससे On page SEO and Blog का seo कर पाए।


Permalink

अगर अब वर्डप्रेस यूज कर रहे हैं या ब्लॉगर यूज कर रहे हैं तो वहां पर Permalink का ऑप्शन होता है और वर्डप्रेस में तो टाइटल के जस्ट नीचे Permalink होता है उसको एडिट करना है and उसमें भी आपको अपना कीवर्ड रखना है जिस भी कीवर्ड पर आपको अपना ब्लॉग Rank करवाना है, Now हर जगह आपको मिलता जुलता और same कीवर्ड का यूज करना है। मान लो आप एक टॉपिक लिख रहे हो कि ब्लॉक का SEO कैसे करें या फिर Yoast SEO का Readbility कैसे सही करे?  तो यहां पर कीवर्ड क्या हो जाएगा ब्लॉग का SEO तो आपको यह कीवर्ड टाइटल और permalink में यूज करना है, आपको कोई और भी टॉपिक हो सकता है कंप्यूटर ,स्पीकर, साउंड तो आपको अपना की वर्ड यूज़ करना है।


Introduction

यहां पर आप अपना नमस्कार हेलो कर सकते हैं क्या बताने जा रहे हैं यह भी लिख सकते हैं आपकी वेबसाइट पर क्या-क्या है लोगों को बता सकते है and आप किस बारे में बात करने वाले हैं क्या क्या बात करने वाले यह सब इंट्रोडक्शन में आता है आपको यहां भी अपने कीवर्ड का इस्तेमाल करना है ताकि यूजर को लगे कि वह जो सर्च करके आया है वही चीज यहां बताया जाएगा। यह करके भी आप अपने Blog SEO कर पाएंगे।


Heading

फर्स्ट हेडिंग आपकी टाइटल होती है Second heading आपका h2 हेडिंग से ही स्टार्ट करिए हेडिंग बनाने का सबसे बड़ा मतलब यह होता है, गूगल जब स्क्रॉल करता है आपके साइट पर तो आपके हेडिंग कोई पकड़ता है कि Heading के माध्यम से इस पोस्ट में क्या बताया जा रहा है, तो यहां भी कीवर्ड के इस्तेमाल जरूर करें जब भी कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है तो वह हैडिंग देख कर ही पता करता है कि इस पैराग्राफ में क्या बताया जा रहा है किस बारे में बात किया जाएगा तो आप हेडिंग में अपनी कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें Blog SEO करने में बहुत मदद मिलेगा।


Image

आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉक लिख रहे हैं कोशिश करिए उसी से रिलेटेड ही इमेज लगाइए बहुत लोग बहुत लोगों को मैं देखा हूं कि टॉपिक कुछ और इमेज कुछ इससे यूजर पर गलत असर पड़ता है और जब भी कोई भी पिक्चर लगाइए तो उसका अल्टरनेटिव टैग में कीवर्ड भी जरूर लिख दीजिए।


Paragraph Keyword

कोई भी ब्लॉक लिख रहे हैं उसका हेडिंग बना रहे हैं हेडिंग बनाने के बाद में आप पैराग्राफ लिखते हैं तो उस पैराग्राफ में भी कि अपने कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें।


Video

जो भी ब्लॉग लिख रहे हैं उसे से रिलेटेड वीडियो भी यहां पर लगा दे, Simply करना क्या है यूट्यूब पर जाना है जो भी टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे हैं उसी से रिलेटेड आपको एक वीडियो का लिंक यहां पर रख देना है इससे होता यह है कि लोग वहीं पर आप उस वीडियो को प्ले करके देखना चालू कर देंगे आपकी पोस्ट को Google अच्छा मानेगा and Rank करवाएगा।।


Conclusion

यह सब पोस्ट लिखने के बाद में सबसे नीचे होता है यहां भी आपको अपने कीवर्ड का यूज करना है और यहां इस पोस्ट में अपने क्या-क्या बताया कैसा लगा सब कुछ लिख देना है इस पोस्ट में कोई कमी हो तो हमें बताइए कमेंट करके क्या आपको अच्छा लगा यही सब कंक्लूजन में लिखिए और इससे एक असर पड़ता हैजो हम सर्च करके यहां पर आए थे वही चीज हमें यहां पर मिली तो वहां पर भी कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें।


Focus keyword

अब सबसे बड़ी बात आती है फोकस कीवर्ड यही आपकी पोस्ट को Rank करवाता है आप जिस भी कीवर्ड को बार-बार यूज किए हैं वही आपका फोकस कीवर्ड होगा। See image


Slug

मैं एक इमेज अटैच किया हूं इसे आप समझ सकते हैं कि slug क्या होता है? And slug में भी आपको अपना कीबोर्ड यूज करना है?


Internal linking & external linking

इंटरनल लिंकिंग का मतलब होता है आप अपने ही पोस्ट का लिंक अपनी ही पोस्ट में रखिए ताकि यूजर को अगर आपका पोस्ट अच्छा लगे तो यह लिंक पर क्लिक करके आप की पोस्ट पर रहे इससे आपका seo ठीक होता है and गूगल में रैंक होता है।


एक्सटर्नल लिंकिंग भी सेम इसी तरीके का होता है मान लो आप किसी टॉपिक पर लिख रहे हो, आपको किसी other websites लिंक को अपने ब्लॉग पोस्ट में दे सकते हो, इसको बोलते हैं एक्सटर्नल लिंकिंग यह करके Blog SEO  कर सकते हैं।


High quality

आपको निबंध की तरह कोई भी टॉपिक नहीं लिख रहा है। आपको हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना है जिससे आपका यूजर post पसंद करे। एंड पॉइंट टू पॉइंट बात करिए फालतू चीजों का यूज मत करिए. Otherwise यूजर आपकी साइट को छोड़ देगा।


SEO title

आप यहां पर एक इमेज माध्यम से इसको भी समझ सकते हैं यह बहुत ही जरूरी होता है, यहां भी आपको अपने कीवर्ड का इस्तेमाल करना है।


Meta discription

जब भी कोई व्यक्ति गूगल पर आपका पोस्ट सर्च करेगा तो वहां पर बहुत सारी वेबसाइट आती है, वेबसाइट के नीचे आप कुछ Meta discription मिलेगी इस पोस्ट में आपको क्या बता रहे हैं कैसी नॉलेज है। इससे यूजर आपकी वेबसाइट को ऊपर से ही देख कर पता कर सकता है अगर आपने की वर्ड यूज़ किया हुआ है कि हां उसे इस वेबसाइट के अंदर जो वह सर्च कर रहा है वह मिल जाएगा तो वहां अपने की वर्ड का उपयोग जरूर करना इससे आपका Blog SEO करने में मदद मिलेगी।


Synonyms

इसका मतलब होता है कि पर्यायवाची शब्द अब जिस भी topic पर पोस्ट पर लिख रहे हैं उसका Focus keyword का पर्यायवाची शब्द क्या क्या हो सकता है। जैसे apple का iphone, Mac etc.


Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूं Blog SEO कैसे करें? मैंने हर बिंदु पर अच्छे से प्रकाश डाला है अगर फिर भी आपको कोई बात नहीं समझ आई तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई जरूर देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई भी टॉपिक नहीं समझ में आ रही है?


तो उसे भी कमेंट करके बताइए हम कोशिश करेंगे उस टॉपिक पर ब्लॉक जरूर लिखें अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं ब्लॉक शुरू करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगा ब्लॉगिंग करने में क्योंकि मैं यहां पर ब्लॉगिंग से रिलेटेड सारी जानकारी फ्री में देता हूं। 


अगर हमारा पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो सोशल मीडिया के माध्यम से हर किसी के पास जरूर share करे, क्योंकि यह कैसी नॉलेज है जो हर किसी के काम आने वाली है जो भी ब्लॉगिंग करता है। मैं जैसे आपकी मदद कर रहा हूं आप इस पोस्ट को शेयर करके किसी की मदद कर सकते हैं हमें क्या इंप्रूव करना चाहिए वह भी हमें बताइए हम जरूर आपकी बात को रखेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information