डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

जब भी कोई व्यक्ति वेबसाइट शुरू करता है मन में बहुत सारे डाउट्स होते हैं उनमें से सबसे पहले सवाल आता है डोमेन अच्छा और सस्ता कैसे ले?

दोस्तो अगर आप ब्लॉग शुरू करने जा रहे है तो This वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगा। क्युकी मै इस website पर ब्लॉग से सम्बंधित A to Z सारी जानकारी फ्री में दूंगा। Domain Hosting SEO WordPress costomize krna rank krna everything बताऊंगा। यह पोस्ट पड़ने  के बाद आपको विश्वास हो जाएगा।


इस पोस्ट में डोमेन से संबंधित A to Z सारी बहुत सारी जानकारी दूंगा। आपके मन में जितने भी सवाल है सब कुछ क्लियर होने वाला इस पोस्ट के माध्यम से

यहां पर आपको exact information दी गई है आइए जानते है।


डोमेन नेम क्या होता है what is domain name?

डोमेन नेम किसी पर वेबसाइट का नाम होता है जैसे आपका नाम राहुल है तो यह आपका नाम हो गया वैसे ही किसी पर वेबसाइट का नाम उसके डोमेन नेम से पहचाना जाता है

Www.Gooogle.com यहां पर Google.com domain name हैं। www का फुल फॉर्म World wide web होता है। 


एक अच्छा डोमिन कैसे सिलेक्ट करें/ How to select best domain?

डोमिन में हमारे बिजनेस ब्रांड को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है इसलिए एक अच्छा डोमेन name सोचना बहुत जरूरी है।

एक अच्छा डोमिन सिलेक्ट करने के लिए आपको इन चार बातों का ध्यान रखना पड़ेगा

  1. Short name or chota name

  2. Don't use hyphen

  3. Double letter sath me n ho

  4. जो डोमेन name आप सिलेक्ट कर रहे हो वह Other सोशल मीडिया पर भी होना चाहिए? कैसे पता करे?


Example के माध्यम से समझते हैं।

हमेशा डोमिन का छोटा नाम रखना चाहिए जिससे लोग याद कर सके मान लीजिए कोई पोस्ट लिखते हैं आपका वेबसाइट है आप बहुत बड़ा नाम रखेंगे तो लोगों को याद नहीं होगा इसीलिए हो सके जितना छोटा और अच्छा नाम हो सके रखिए  Yahavahadekhossss.com

Hello.com आप बताइए कौन सा नाम अच्छा लग रहा है हमेशा छोटा नाम देखें

जितनी भी बड़ी-बड़ी वेबसाइट ने सब लोगों ने अपना नाम छोटा ही रखा है


Instagram

instagram.com

Facebook

facebook.com

Google

Google.com

Yahoo

yahoo.com

Wikipedia

wikipedia.com

Amazon

amazon.com

Flipkart

flipkart.com

मैं आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा


अब आप कोई ऐसा नाम भी मत लेना

Songfourty44.com

अब इस में दिक्कत क्या होगी अगर आप किसी को बताओगे कि मेरी वेबसाइट का नाम songfourty4.com है तो क्या-क्या लिख सकता है

Songfourtyfour.com

Song44.com

Song404.com

सुनने में सारे एक जैसे हैं आपको ऐसा भी डोमेन नहीं लेना है सबसे पहले यह देखने में बकवास लगता है ब्रांड के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता है लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कौन सा वर्ड कहां पर लिखना है

Song-fourty-four

Song44.com

Simple सा रखिए

एक साथ सेम स्पेलिंग के साथ आपका डोमेन नहीं स्टार्ट होना चाहिए ना बीच मे होना चाहिए।

Yahaayahaa.com

इस डोमेन में बहुत aaa बार यह आ गया है लोग कंफ्यूज हो जाएंगे इसीलिए सिंपल सा रखी


डोमेन नेम लेने से पहले आपको यह चेक करना बहुत जरूरी है क्या जो डोमेन नेम में ले रहा हूं other भी सोशल प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी या नहीं जैसे अपने फेसबुक पेज बनाया यूट्यूब चैनल यह भी चेक करना बहुत जरूरी है मानो फ्यूचर में आप अपना ब्रांड बनाना चाहो तो दिक्कत आएगी।

इसके लिए एक वेबसाइट रिकमेंड कर रहा हूं KnowEm.com

आपको इस वेबसाइट में अपना domain name search करना है यहां पर ढेर सारी लिस्ट आ जाएगी किस किस किस वेबसाइट पर आपको यह नाम मिल जाएगा अगर आपको मिल जाता है तो ठीक है वर्ना आप दूसरे डोमेन के नेम के साथ जा सकते हैं।

अब आप अच्छा डोमेन name सेलेक्ट कर सकते है।


कौन सा domain Extension ले .in .org .co.in

मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप हमेशा .com वाला ही डोमेन नेम सेलेक्ट करें क्योंकि अगर आप किसी को अपना डोमेन नेम भी बता देते हैं तो वह आगे डॉट कॉम ही लगा लेता है .in .org .co.in कभी नहीं यूज करता है। ऐसी mentality हैं आपको समझ आ गया होगा कौन सा extension le।

Read also:


एक अच्छा डोमेन नेम कैसे फाइंड करें /डोमेन नेम finder Tool / How to find best domain name?

बहुत से लोग होते हैं किस तरह की वेबसाइट बनानी है वह भी सब डिसाइड हो गया पर उनको एक अच्छा डोमेन नेम नहीं मिलता हैं मैं आपको यहां पर सुझाव करना चाहूंगा जिस टॉपिक पर आप वेबसाइट बनाने वाले हैं उस से रिलेटेड कोई भी word लीजिए।

  • Health 

  • Zym 

  • Fitness 

  • Food

  • Make money

  • Insurance

  • Song

अब आपको leandomainsearch वेबसाइट पर जाना है वहां पर अपनी वर्ड को डाल देना है वह आपको बहुत डोमेन नेम लाकर दे देगा तो आपको जो बेस्ट लगे वह सेलेक्ट कर लीजिए।


Domain name expiry and renewal charge

आप नॉर्मल डोमिन लेते हैं डोमिन का कीमत ₹500 है अगर आप रिनुअल करवाते हैं तो आपको वह ₹800 से ₹900 तक पड़ेगा कोई भी डोमेन नेम होगा 1 साल के लिए ही होता है अगर आप उसको रिनुअल नहीं कर पाते हैं तो एक्सपायर हो जाएगा इससे बचने के लिए आप जब भी डोमेन खरीदे तो 2 साल 3 साल 4 साल जितना आप का मन है उस हिसाब से वहां पर ऑप्शन होता है खरीद सकते हैं ऐसा करने पर आपको डिस्काउंट रेट पर मिलता है और कम पैसा खर्च होता है।


Domain name कितने का मिलता है / Domain cost?

डोमेन नेम का कीमत समय-समय पर चेंज भी होता रहता है मैंने यह जो भी बताया है वह आज के समय को लेकर बताया है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि डोमेन नेम ₹2,00,000 से ₹4,00,000 तक भी बिकता है डिपेंड करता है कि आप कौन सा डोमेन ले रहे हैं सस्ता डोमेन आपको ₹99 का भी पड़ जाएगा .com आपको आज के समय में ₹499 का मिल जाएगा

डोमेन नेम कहा से खरीदे? From where buy domain name?

डोमेन नेम खरीदने के लिए वैसे तो बहुत से वेबसाइट है

लेकिन मुझे जो अच्छा लगता है GoDaddy.com से लीजिए


मैंने इस पोस्ट में आपको बताया है कि कैसे एक बेस्ट डोमेन नेम सेलेक्ट और search किया जाता है। साथ ही किन किन बात का ध्यान रखा जाता है यह भी बताया हूं

अगर आप डोमेन के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो Blogging category में जाके आप पड़ सकते है इस ब्लॉग पर मै make money से related पोस्ट भी करता हूं आप देख सकते है।


Conclusion 

मैंने जितना भी बात बताया है यह आज के समय के अनुसार है आगे भविष्य में बदल सकता है।


दोस्तो आशा करता हूं मैंने हर बिंदु पर अच्छे से प्रकाश डाला है फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया हो तो आप हम comment कर सकते है। 


पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें 

Facebook, instagram, twitter आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे हमें जरूर बताएं। आपको किसी टॉपिक के बारे में नहीं समझ आ रहा है तो हमें बताइए हम कोशिश करेंगे आपके दिए गए टॉपिक पर जरूर पोस्ट लिखूंगा।


हमें feedback जरूर दे.



Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information