ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए 2022
हर ब्लॉगर ब्लॉग लिखने के बाद उसके मन में एक ही Question जाता है, कि ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे लाए? दोस्तों मै आपसे एक बात कहना चाहूंगा यह पोस्ट पूरा जौर पड़े क्युकी इस पोस्ट में मैंने बारीकी से सब कुछ बताया है कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए
यह हर किसी के लिए बहुत बड़ी बात होती है, कई लोग बस ट्रैफिक ना आने की वजह से "ब्लॉगिंग" करना छोड़ देते हैं, ब्लॉगिंग एक छोटी "Journey" नहीं है, इस में टाइम लगता है अगर आप बहुत अच्छा कंटेंट लिख रहे हो सब कुछ बहुत अच्छा है तो 4 से 5 महीने लगते हैं और continue में मेहनत करना पड़ता है, "Regular" पोस्ट लिखना पड़ता है बहुत कुछ matter करता है,
ब्लॉक पर ट्रैफिक का आना, अगर एक बार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ गया आपको मेहनत करने की और अच्छे-अच्छे कंटेंट लिखने की जरूरत होती है। मैं इस पोस्ट के माध्यम से ब्लॉक पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाएं बात करने वाला हूं, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपकी मदद जरूर होगी, आप सर्च करके आए हुए होंगे ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे लाएं आशा करता हूं
दोस्त मैं जो भी जानकारी बताऊंगा आपको Exact information के साथ बताऊंगा, आपको फॉलो करना होगा इसको तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा वरना आप सर्च करते ही रह जाओगे तो चलो जानते हैं, कि ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे लाएं। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए मैं आपको यहां पर पांच ऐसे तरीके बताऊंगा जो बहुत ही कारगर है और काम करते हैं आपको थोड़ा सा मेहनत करना पड़ेगा।
Social media से traffic
Facebook, Instagram, LinkedIn, Quora and medium.com ये सब बहुत बड़े-बड़े प्लेटफार्म में जहां पर बहुत सारी Audience आती हैं। सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के नाम से इन सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट बना लेना है उसके बाद जो भी पोस्ट आप यहां पर लिखते हैं आप क्या बता रहे हो उसको इन सोशल मीडिया पर लिखना है,
वहां पर आपको लिंक ड्रॉप कर देना अपनी वेबसाइट का जिस भी पोस्ट के बारे में आप बता रहे हैं लोग वहां पर पड़ेंगे उनको थोड़ा सा समझ में आएगा ज्यादा जानने के लिए आप की वेबसाइट पर आएंगे इन सब में सबसे बड़ा Quora है, जिस भी टॉपिक पर आप ब्लॉक लिख रहे हैं वह टॉपिक Quora.com पर जाकर सर्च करिए और वहां जो क्वेश्चंस दिए गए हैं उनके आंसर कीजिए और उसके बाद वहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक ड्रॉप कर दीजिए
दोस्तों विश्वास करिए Quora से बहुत ज्यादा लोग ट्रैफिक प्राप्त करते हैं, फेसबुक पर आप अपना ग्रुप बना सकते हैं और पेज क्रिएट कर सकते हैं लोगों को ऐड करिए लोगों को इनवाइट किए आपका पेज में ऐड होने के लिए आप पोस्ट करिए लोगों को पसंद आएगी पोस्ट तो कुछ लोग आपकी वेबसाइट पर जाकर उसको पढ़ना चाहेंगे।
∆ ; Yoast SEO का Readbility कैसे सही करे?
SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION)
SEO करना हमारे ब्लॉक का सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है, अगर SEO नहीं करते हैं, तो हम कितना भी अच्छा कंटेंट लिख दे निबंध की तरह हमारा post बिल्कुल Rank नहीं करने वाला है, सब कुछ सीखिए पर SEO करना जरूर देखना चाहिए मैं कुछ टिप्स आपको बता रहा हूं, कि SEO कैसे किया जाता है,
आप उसको फॉलो करिएगा अब जरूर से अपने आर्टिकल को ऑप्टिमाइज करके ट्रैफिक ला सकते हैं पहले यह जान लो आप क्यों करना क्यों जरूरी होता है। गूगल पर एक ही टॉपिक पर हजारों पोस्ट लिखी जा रही हैं, तो उन सबको COMBEAT कैसे करें, उसके लिए SEO काम करता है, जितना आप ज्यादा SEO करोगे आपका पोस्ट का उतनी ज्यादा रैंक करेगा। इन बात को दिमाग में रख के आप पोस्ट लिखिए।
High quality unique पोस्ट लिखे।।
Subheadings का इस्तेमाल ज्यादा करे।
Long post लिखे हमेशा।
Keyword likhe लिखे।
Relavent keyword भी लिखे
Image जरूर लगा दे।
Video जरूर embed करे।
Internet link
External link
Bullet hypen bold italic का यूज करें।
Conclusion लास्ट में लिखे।
Yoast plugin
1. High quality unique पोस्ट लिखे दोस्तों कोशिश करें कि हमेशा हाई क्वालिटी पोस्ट लिखें मैंने बहुत सारे ब्लॉक देखे हैं जहां पर लोग कुछ भी लिखे जा रहे हैं उनको सिर्फ लिखने से मतलब है पेज को भर रहे हैं तो आप जब भी लेकर unique पोस्ट लेकर अच्छे से लिखे जो यूजर को चाहिए वह आप लिखिए पर फालतू का चीज मत लिखिए जबरदस्ती उसको मत बढ़ाइए।
2.Subheadings का इस्तेमाल ज्यादा करे आपको अपने ब्लॉग पर सब हेडिंग्स का यूज ज्यादा करना है H2 H3 H4 H5 H6 यह सारे सब हेडिंग हैं आपको लॉन्ग पैराग्राफ लिखने से बचना है कोई भी पैराग्राफ 150 से 200 वर्ड का होना चाहिए, अगर इससे ज्यादा जाता है तो आप उसको सब Subheadings में डिवाइड कर दीजिए यूजर long पैराग्राफ पढ़ने से घबराते हैं इसीलिए subheadings का इस्तेमाल ज्यादा करे।
3.Long post लिखे हमेशा दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि अभी मैंने ऊपर बताया है कि ज्यादा नहीं लिखना है मैंने यह नहीं बोला मैंने बोला कि पैराग्राफ short करके लिखना है आपको कोशिश करना है अपने ब्लॉग पर जितने ज्यादा क्वेरी को clear कर सकते हैं
क्लियर करें गूगल लॉन्ग आर्टिकल को ज्यादा रैंक देता है क्योंकि वहां पर सारी बातें लिखी होती है इसके लिए आपको जिस भी आर्टिकल पर पोस्ट लिख रहे हैं आप उस से रिलेटेड वीडियो देखनी पड़ेगी और दूसरे Blog को पढ़ना पड़ेगा तभी आप ऐसा कर पाएंगे।
4.Keyword likhe बहुत सारे लोगों को यही नहीं समझ में आता कि कीवर्ड होता क्या है? अगर आप मनीमेकर पर ब्लॉग लिख रहे हो उसकी कीवर्ड को भी ज्यादा से ज्यादा यूज करो अपने ब्लॉग पोस्ट के अंदर ट्रैफिक ला सकते है।
5. Relavent keyword भी लिखे रिलेवेंट कीवर्ड उसको कहते हैं जैसे अपने कंप्यूटर पर ब्लॉग पोस्ट लिखने जा रहे हो रिलेवेंट की वर्ड क्या-क्या हो सकता है
फादर ऑफ कंप्यूटर
पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर
कंप्यूटर सिस्टम
कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर
कंप्यूटर इनपुट डिवाइस आउटपुट डिवाइस
यह सब होते हैं मैं नीचे image लगा दे रहा हूं आप समझ सकते हैं जब गूगल पर सर्च करते हो तो नीचे देखा करो जितने भी Keyword रहते हैं, Relavent keyword होते हैं, आप एक काम और कर सकते है, Relavent keyword पर भी छोटा छोटा पैराग्राफ लिख सकते हो।
6. Image जरूर लगाए 200 का लॉन्ग पोस्ट लिख रहे हैं और वहां पर इमेज नहीं लगाएंगे तो यूजर back हो जाना ज्यादा पसंद करते हैं तो कोशिश करें जो भी अब पोस्ट लिख रहे हैं उस से रिलेटेड छोटी-छोटी इमेज 2 3 4 लगा दे
7.Video जरूर embed करने से क्या होता है मान लो आप तो ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए आपने यह पोस्ट लिखते है, उसी से रिलेटेड यूट्यूब से एक वीडियो उठाकर वहीं पर लगा दो, यूजर पढ़ना कम देखना ज्यादा पसंद करता है, यूजर आपकी क्लिक करके वहीं पर उस वीडियो को देखता रहेगा और Ranking High होगी।
8. Internet link आप अपने ही ब्लॉग का लिंक लेकर नए ब्लॉग पर रख दीजिए इसको बोलते हैं इंटरनल लिंकिंग यानी कि आपकी ब्लॉक का लिंक आप की पोस्ट पर रहे
Read this
यह भी पढ़ें
इसको जाने
और उसके बाद में आप लिंक को add कर सकते हैं.इससे होता यह है कि यूजर आपके ही ब्लॉक पर घूम फिर कर रहता है और गूगल की नजर में यूजर आपकी पोस्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं ऐसा पता चलता है तू गूगल आपके पोस्ट को रंग करने देता है
9. External link किसी गूगल विकीपीडिया आपको जो बातें आप नहीं बता पा रहे हो अपने ब्लॉग पोस्ट पर आप किसी दूसरे का लिंग अपने ब्लॉग पर लगा दीजिए इसको एक्सटर्नल लिंकिंग बोलते हैं।
10. Bullet hypen bold italic का यूज करे
Black Dot bullet होता है -_:;@ italic
इन सब चीज का ज्यादा यूज करें एवरेज
11. Conclusion last में जरूर लिखे कि आपने क्या लिखा। क्या क्या बताया है अगर आप ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए इस बारे में लिख रहे है तो क्या कहना चाहेंगे कैसा लगा ये सब लिख सकते है, इन सब काम को करके अच्छी खासी ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है।
12. Yoast plugin का use करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा, यह आपके आर्टिकल की सारी कमी को बता देता है।
Email marketing से traffic
ईमेल मार्केटिंग का प्रयोग प्रोब्लागर करते हैं क्योंकि उनके पास में बहुत सारा ईमेल कलेक्शन होता है शुरू में आप भी यह कर सकते हैं, आपको अपनी वेबसाइट पर सब्सक्राइब वाला ऑप्शन लाना है।
PLUGINS NAME Ultimate social plugin इस plugin का यूज करके आप subscribe वाला बॉटन ला सकते है। आपके आप 100 email हो गया है, जब भी आप पोस्ट लिखोगे तो उनके पास ईमेल के जरिए आपके पोस्ट का लिंक चला जाएगा यहां से भी अच्छी खासी ट्रैफिक ब्लॉग पर ला सकते है।
Guest post से traffic
Guest post गेस्ट पोस्ट क्या होता है मान लो आप मनी मेकर या हेल्थ वेल्थ पर आप पोस्ट लिखते हो, आप same वेबसाइट कोई भी जो आपके टॉपिक के जैसा ही पोस्ट लिखता है, मैसेज कर सकते हो कि हम आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिखना चाहते हैं comment करके, जब आप पोस्ट लिख कर उनको दोगे वह अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे तो वहां पर आपके वेबसाइट का एड्रेस आपका नाम भी मेंशन कर देंगे, लोग जब वह पढ़ेंगे तो आपके वेबसाइट पर भी आएंगे इसको Guest पोस्ट कहते हैं।
मान लो आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है आप कुछ ऐसी वेबसाइट का नाम उठाओ जहां पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो। आप उनकी ब्लॉक पर गेस्ट पोस्ट लिखेगे, लोग यह भी करके बहुत ज्यादा ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर लेकर आते हैं आप Try कर सकते हैं।
In-organic traffic
आप In-organic traffic भी ला सकते हैं गूगल एडवर्ड्स सीख सकते हैं और अपने बजट के अनुसार कुछ पैसा pay करके अपने ब्लॉक का प्रमोशन करवा सकते हैं।
Organic traffic
यह ट्रैफिक आने में थोड़ा टाइम लगता है Facebook, instagram medium twiiter whatsapp यह ऐसे ट्रैफिक होते हैं जिनको लाने के लिए आपको खुद मेहनत करना पड़ता है
Conclusion
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए जितनी भी बातें बताएं यह सब करके आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं ब्लॉक पर ट्रैफिक लाना थोड़ा सा टाइम टेकिंग वाला काम होता है तो आपको धैर्य रखने की जरूरत है और रोज पोस्ट लिखने की जरूरत है।
दोस्तो हमारी पोस्ट ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे लाएं आपको कैसा लगा मुझे जरूर बताएं अगर आपके कोई क्वेश्चन अभी क्लियर नहीं हुए हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे
अगर ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई क्वेश्चन आपके मन में हैं तो वह भी हमें बताएं हम उस पर जरूर Post लिखेंगे, अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो अपने दोस्त फ्रेंड को जरूर बताएं सोशल मीडिया के माध्यम से।
.jpg)
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.