Article Promote कैसे करे? 2022

हे दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर आज मैं आपको यहां पर ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं, जिसको आप इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर रियल ट्रैफिक लेकर आ पाएंगे जिनको में जरूरत है, आपकी ब्लॉग पोस्ट पर traffic की, बहुत सारे लोग मुझे बताते है कि मैं कई  दिनो से मेहनत कर रहा हु pr koi visitors नहीं है 

इससे उनको adsense approval लेनेमें भी बहुत दिक्कत आती है, आपने ब्लॉक पोस्ट पर ट्रैफिक कैसे लाए बहुत सारी वीडियोस देखोगे तो वहां पर सिर्फ यही बताते हैं कि यहां पर रजिस्टर्ड कर लो और भर भर के ट्रैफिक आएगी ऐसे लोगों को अपने ब्लॉक लाने का क्या फायदा जिनको हमारे ब्लॉक की जरूरत नहीं है मैं ऐसे 6 प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जहां पर आप जहां से आप अच्छे और जिनको जरूरत है


ऐसे यूजर को अपने पास लेकर आ पाएंगे ब्लॉग लिखने के बाद में हर किसी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि आर्टिकल कैसे प्रमोट किया जाए तो, मैं आपसे एक बात कहता हूं कि यह पोस्ट पूरा पढ़ें तभी आप सब समझ पाएंगे। आप अपने आर्टिकल को प्रमोट करने के लिए दो तरीके का सहारा ले सकते हैं 


पहला आप पैसा दीजिए या तो आप मेहनत करिए तो यहां पर मैं दोनों तरह के आर्टिकल को प्रमोट करें तरीके के बारे में बताऊंगा। दोनों तरीका आपको पैड वर्जन में भी मिल जाएगा और फ्री में भी मिल जाएगा अब आपको सोचना है कि आपको कैसे अपना आर्टिकल को प्रमोट करना है, आईए जानते है वो कौन से तरीके है।


Google Adword से ट्रैफिक कैसे लाए?

पहले आप ढेर सारे पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखे है, फिर Google analytics की मदद से देखिए कि कौन सा ब्लॉक ज्यादा यूजर के द्वारा देखा जा रहा है, अगर उस पर 50 viwe भी है, और जो पोस्ट आपने बहुत अच्छा लिखा हो उसको आप लीजिए उसका एक अच्छा था टेंप्लेट थंबनेल बनाकर उसके बारे में कुछ अच्छा सा लिखिए and कुछ पैसा खर्च कर के एडवर्ड से आप उस को ऐड कर दीजिए, होगा क्या कि जिस भी user को आपका यह आर्टिकल चाहिए होगा गूगल उसी को प्रमोट करेगा।


लोग इस पर क्लिक करके डायरेक्ट आपके ब्लॉक पर आएंगे इसके user आपके ब्लॉग पर 25 30 आर्टिकल पोस्ट होने चाहिए ताकि user आपके ब्लॉग पर आए तो उसको ढेर सारा आर्टिकल मिले और वह आपकी पोस्ट पढ़ता ही रहे, दोस्तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है, article promote करने का इससे आप बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है, एक बार ट्रैफिक आने से आपका लोग दुसरो के नजर में भी आ जायेगा। 


OLX से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए?

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए लोग OLX का भी इस्तेमाल बहुत अच्छी तरीके से करते हैं यहां पर पैसा देकर and बिना पैसे दिए भी आप article promote कर सकते है, थोड़ा सा वीडियो देखेंगे तो आपको समझ में जरूर आएगा, मैने देखा है यहा पर बहुत ही अच्छी खासी ट्रैफिक रहती है, 


Because मैं जब पहले यहां पर अपने फोन सेल करता था तो देखता था कि एक 1 दिन में 58, 19, 70 लोग देख रहे हैं तो यहां पर आप एक अच्छा ट्रैफिक रहता है, जब अपना एक पोस्ट किया था तो उस दिन ट्रैफिक मेरे ब्लॉक पर आया था।


Facebook group

अब आप यहां पर भी ads run कर सकते हैं, and दूसरी बात आप यहां पर अपने प्रोफाइल पर भी रोज पोस्ट करते रहिए और एक ग्रुप बना लीजिए एक पेज बना लीजिए अपने ही ब्लॉक से संबंधित और लोगों को इनवाइट करिए कि वह आपके ग्रुप वाकर ज्वाइन करें और वहां पर डेली अच्छे-अच्छे पोस्ट डालते रहिए इससे आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक जरूर आएगा, तो फेसबुक एक ऐसा जगह पर है 


जहां पर डेली 75 मिलियन(7.5 करोड़) से भी ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं, और अगर आप यहां ad रन करते हैं, तो नो Doubt बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने वाला है, और दूसरी बात यहां पर आप बहुत सारे लोगों का फेसबुक ग्रुप ब्लॉगिंग सर्च करके उसको ज्वाइन कर लीजिए और जब अप्रूवल हो जाए तो वहां पर आप पोस्ट करना चालू कर दीजिए और मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि शुरू में आप ज्यादा ग्रुप को रिक्वेस्ट मत भेजिएगा वरना फेसबुक आपके अकाउंट को ब्लॉक भी कर सकता है 


तो आपको धीरे-धीरे काम करना है, आप मैं जब यहां पर पोस्ट किया था तो 1 घंटे के अंदर मेरा 100 से ज्यादा ऐसे ही कुछ Something visitor आए थे, मेहनत करिए पर एक टाइम बना लीजिए कि मैं 15 मिनट दूंगा क्योंकि मुझे पता है, कि मन नहीं करता ऐसे प्रमोट करने का धीरे-धीरे करेंगे तो हो जाएगा फेसबुक अच्छा नहीं बहुत ही अच्छा तरीका है अपने आर्टिकल को प्रमोट करने का।


Google questions hub

गूगल अपनी सर्विस को और अच्छा बनाने के लिए गूगल क्वेश्चन हब का लांच किया था इसमें वह सारे क्वेश्चन होते हैं जो गूगल पर लोग पूछते हैं पर उसका जवाब गूगल के पास नहीं होता है या फिर उन्हें सही से पता नही चल पता को exact information क्या है, तो वह question पूछ लेते है, ज्यादातर लोग यही करते है, 


यह एक वेबसाइट है जहां पर Google सभी question को रखता है, आपका टॉपिक के रिलेटेड वहां पर सर्च  करें and लोगों को अपने ब्लॉग का लिंक दीजिए वहां पर को कुछ लिखना नहीं है अगर आप डेली का 20 से 25 या कम ज्यादा करके आंसर देते हैं तो article promote होने का चांस बहुत ज्यादा हो जाएंगे।


  1. न्यू ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए?


Quora से article कैसे प्रमोट करें?

दोस्तों में सबसे ज्यादा यूजर यही हैz आपको विश्वास नहीं होता कि वह बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर 1 दिन में लाखों क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो वहां पर आप अपने ब्लॉग से संबंधित ढेर सारे क्वेश्चन बना लीजिए अगर वहां पर क्वेश्चन है, तो उनका जवाब दीजिए और अपने ब्लॉग का लिंक दे दीजिए अगर वहां पर नहीं है 


ऐड क्वेश्चन करिए क्वेश्चन का वही पर अपना जवाब दीजिए लिंक भी दे दीजिए भर भर के article promote होगा और यह पर जो भी ट्रैफिक आएगी वह रियल होगी क्योंकि लोग आपका क्वेश्चन पड़े हैं उसके बाद यहां पर आ रहे हैं आपके क्वेश्चन अच्छे है तभी वह आपके ब्लॉक ट्रैफिक पर आया है, and यह सब करने से पहले आप बहुत सारा पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिख लीजिए मैं बार-बार कह रहा हूं, हर कोई ट्रैफिक लाने के लिए ऐसे ही करता है, शुरुआत में


Medium.com

अपने Article Promote करने के लिए Medium.com प्लेटफार्म है यहां पर जो भी आप पोस्ट करते हैं, वह viral होता है, धीरे-धीरे स्टार्ट करिए होता जाएगा अगर आप सोचेंगे तो नहीं हो पाएगा यहां पर भी आप पैसा देकर अपने मेहनत करके आर्टिकल को प्रमोट कर सकते हो, मैं शुरू में इन सब का सहारा तो लिया था पर मैं ads run नहीं किया था 


क्योंकि उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे, and मेहनत करता था। मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा अगर आप ब्लॉगिंग शुरू किए और ब्लॉगिंग में अच्छा बनना चाहते हैं,, और इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपकी बहुत मदद करेगा क्योंकि इस वेबसाइट पर मैं A to Z ब्लॉगिंग से रिलेटेड फ्री में इंफॉर्मेशन देता हूं एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन एकदम सही जानकारी दी जाएगी।


FAQ

  • ब्लॉक पर ट्रैफिक कितने दिनों में आता है?

इसका कोई फिक्स टाइम नहीं है, पर सब कुछ अच्छे से करिए 3-4 month लगते है यह है किसी के साथ नहीं होता, जल्दी या देर में भी आ सकता है।

  • ऐडसेंस का अप्रूवल कब ले?

मैंने इस टॉपिक और अच्छे से ब्लॉग पोस्ट लिखा हुआ है आप click करके देखे।

  • ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें? 

मैंने इस टॉपिक और अच्छे से ब्लॉग पोस्ट लिखा हुआ है आप click करके देखे।

  • ब्लॉक पर पैसा आना कब शुरू होता है? 

कोई फिक्स टाइम


नही है पर 5 6 महीने में कुछ कुछ आना चालू हो जाता है, अगर आप सब कुछ अच्छे से करते है तो।

  • ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Unlimited ज्यादा ब्लॉग भी बना सकते है पैसा अच्छा कमाना है तो 1 करोड़ भी लोग कमा रहे है ब्लॉग से


Conclusion

यहां पर मैंने जितने भी तरीके बताए हैं वहां पर आप तो मेहनत भी कर सकते हैं और पैसा देकर ads run करवा सकते हैं, But ads run करवाएंगे तो आपको रिजल्ट जल्दी मिलेगा यह सब करने से पहले आप अच्छे से आर्टिकल लिखिए ब्लॉक का डिजाइन करिए ताकि लोग आए हैं तो आपके ब्लॉक पर ही रहे और बार-बार आते रहे और दूसरों को भी आपका ब्लॉक प्रमोट करें उसके बाद अब इन सब चीजों का मदद लीजिएगा।


दोस्तों मैं आशा करता हूं, मैंने हर टॉपिक पर अच्छे से प्रकाश डाला है अगर फिर भी कोई बात नहीं समझ में आती है तो आप हमें जरूर बताइए अगर आप चाहते हैं कि हम आपके दिए गए टॉपिक पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखें तो आप हमें कमेंट जरूर करें हम उसका आंसर जरूर करेंगे and ब्लॉक पोस्ट भी जरूर लिखेंगे।


दोस्तों आपको हमारी पोस्ट आर्टिकल प्रमोट कैसे करें अगर अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए अगर आपको लगता है इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तो यह भी हमें बताइए हम जरूर सुधार करेंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्त रिश्तेदार में इसको जरूर शेयर करें,

धन्यवाद।


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information