नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? 2022

हे दोस्तों स्वागत है आपका क्या आप भी सोच रहे हैं? कि नए ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? अगर आप इन सब सारे सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो दोस्तों विश्वास करिए आप बहुत ही सही पोस्ट पढ़ रहे हैं आज हम आपसे बात करेंगे कि ब्लॉक पर आप कैसे ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं कैसे ज्यादा visitors ला सकते हैं 


ऐसे कौन-कौन से साधन नहीं जिससे blog पर ट्रैफिक बड़ा सकते हैं आज सब कुछ हम जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से with exact information. हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहता है वह दिन रात मेहनत करता है फिर भी ट्रैफिक उसके ब्लॉक पर नहीं आता उसका कारण यह होता है कि सही Technic का पता नहीं होता है क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए? 


जब भी कोई व्यक्ति ब्लॉग लिखता है तो उसके बाद जो दूसरा स्टेप होता है कि हमारे नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होता है। ताकि हम ऐडसेंस के लिए जब अप्रूवल करें तो अप्रूव हो जाए और हमें ऐडसेंस के जरिए पैसा मिले इसलिए हर कोई अपने अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहता है


नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

ब्लॉक पर ट्रैफिक बढ़ाने के बहुत तरीके होते हैं, मैं केवल उन्हीं तरीकों की बात करूंगा जहां पर ज्यादा ऑडियंस है जहां से आप ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं, मैं मानता हूं कि आप यह बात पहले भी सुने होंगे पर 


मैं यहां पर समझा दूंगा कि कैसे वह हर कोई बार-बार इसी प्लेटफार्म की बात करते हैं।

नए ब्लॉक पर ट्रैफिक बढ़ाने के बहुत तरीके होते हैं या तो आप गूगल को पैसा दो कि आपका ऐड रन करें और दूसरा तरीका होता है आप खुद मेहनत करो इनको।


  • Organic traffic 

  • In-Organic traffic


Organic traffic क्या होता है?

आज हम आपसे यहां पर इसकी बात करेंगे जो ब्लॉगर यूज करते हैं ऑर्गेनिक तरीका वह तरीका होता है जहां से ट्रैफिक अपने आप यानी कि हमें कुछ मेहनत ना करना पड़े, simple अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते रहे हैं, वहां से ट्रैफिक आती है उसको Organic traffic बोलते है। यहां पर हमारा कुछ पैसा नहीं जाता है 


यहां पर थोड़ा सा टाइम लगता है ट्रैफिक आने में, इसीलिए हमारे नाम का वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर होना चाहिए ज्यादा अकाउंट है अगर हमारे पास ki केवल एक ही सोशल मीडिया अकाउंट हैअगर हमारे पास में 15 से ज्यादा सोशल मीडिया है तू हमारे पास चांद से बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगी नए ब्लॉक पर ट्रैफिक आने की इसीलिए जितना हो सके उतना ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाअब यूजर को बहुत प्रॉब्लम आती है 


कि यार रोज कैसे इतने सारे सोशल अकाउंट पर पोस्ट करेंगे इसके लिए एक बहुत सिंपल सर ट्रिक बताऊंगा आपको जटपैक यह block-2 सोशियल नाम का प्लगइन डाउनलोड करना है और उस प्लगइन से आपको सारे सोशल मीडिया अकाउंट कनेक्ट कर देना आप जैसे ही पोस्ट करोगे अपने ब्लॉग पर ऑटोमेटिक सारे आपके सोशल अकाउंट पर यह पोस्ट कर देता है आप बहुत ही सिंपल सा काम होता है यह करना आप वीडियो देखकर भी कर सकते हो यहां पर क्लिक करो


In-Organic traffic क्या होता है?

ऐसे ट्रैफिक जो पैसा देकर ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पर लाया जाए उसे इन ऑर्गेनिक ट्रैफिक बोलते हैं। या ट्रैफिक लाने के लिए आपको गूगल एडवर्ड्स फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इन सब पर अपना ब्लॉक से रिलेटेड सीख कर ऐड कर सकते हैं यहां पर आपको कुछ पैसा लगाने की जरूरत है फिर आपको अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है मेरे हिसाब से पहले आपको मेहनत करनी चाहिए उसके बाद इन सब के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि अगर कोई भी आपके नए ब्लॉग पर। आता है 


और उसको केवल एक ही पोस्ट दिखता है तो वह थोड़ा सा निराश होता है इसलिए आपको पहले मेहनत करके खूब ढेर सारा पोस्ट लिख देना है अच्छे-अच्छे ताकि यूजर अगर आपके ब्लॉग पर आए तब आप वहीं रह जाए वह इसे अपनी रैंकिंग भी खाई होगी बाउंस रेट भी कम होगा और आपको आपका ट्रैफिक भी मिल जाएगा और हो सके तो कंटेंट बहुत अच्छा लिखिए आप क्योंकि कंटेंट देखकर ही एक्यूजर दूसरे यूजर को शेयर करता है हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है


SEO (Search engine optimization)

एस यू करना हमारे पोस्ट के लिए 95% से भी ज्यादा जरूरी है ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल पर एक ही पोस्ट पर रोज हजारों आर्टिकल लिखे जा रहे हैं उन सब में कैसे अपने पोस्ट पर रहेंगे किया जाए इसीलिए s.c.o. करना पड़ता है बहुत कठिन काम नहीं होता है 


आपको कुछ स्टेप्स है मैं बता रहा हूं उसको फॉलो करिएगा तब डेफिनेटली कर पाएंगे। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी दो प्रकार का होता है ब्लॉक पोस्ट के लिए ऑन पेज ए सी ओ ऑफिस पहले हम बात कर लेते हैं ऑन परियों की अगर आपको फिर भी दिक्कत आती है यह सब करने में यहां पर आपका यूजर प्लगइन बहुत ज्यादा मदद करने वाला है तो आप अपने इसको ब्लॉक पर जरूर इंस्टॉल कर ले।


Keyword का यूज ज्यादा करें आप जिस भी आर्टिकल को लिख रहे हो उस से रिलेटेड जितने भी कीवर्ड हैं वह बार-बार लिखते रहो


इमेज वीडियो दोस्तों आप अट्ठारह सौ वर्ड का आर्टिकल लिख रहे हो और सिर्फ वहां पर पैराग्राफ है और कुछ वीडियो और इमेज आपने वहां पर नहीं लगाया तो यूजर बोर हो जाता है 


पढ़ते-पढ़ते तो इसके लिए आप कुछ वीडियो भी उसी ब्लॉक से रिलेटेड यूट्यूब पर वीडियो सर्च करो उसको लाकर आप पर लगा दो कॉपीराइट का कोई इशू नहीं आएगा अगर कोई करता भी है तो वीडियो हटा देना मैक्सिमम केस में ऐसा ही होता है इसी आपका ब्लॉग पोस्ट भी अच्छा लगेगा और यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रुके रहेंगे।



Internal linking external linking यह करना बहुत ही जरूरी होता है माली जी आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं अब आप वहां पर एक हेडिंग लिख दीजिए कि यह भी पढ़ें और वहां पर लिख अटैच कर दीजिए उसी ब्लॉक का इससे क्या होगा यूजर को पढ़ता रहेगा तो आपकी उस लिंक पर भी क्लिक कर देगा तो 


वह यूज़र आपके ट्रैफिक पर ही रह जाएगा और आपका गूगल में रैंकिंग होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं एक्सटर्नल लिंकिंग क्या करना है आपको कि मान लो आपको इंफॉर्मेशन ज्यादा नहीं दे पा रहे हो ऐसा बार-बार नहीं करना है आपको तो किसी भी वेबसाइट का यूआरएल लेकर अपने वीडियो में लगा सकते में लगा सकते हो ताकि उधर आपके भी पोस्ट पर रहे और उनके भी पोस्ट कर रहे


Outbound link यह एक्सटर्नल लिंकिंग की तरह ही होता है आउट मतलब किसी अन्य जगह से लिंक को लाकर अपने पोस्ट पर लगा दो वह विकिपीडिया भी हो सकता है गूगल पर कोई भी है जिस भी ब्लॉक पर आप पोस्ट लिख रहे हो उसको सर्च करो और वहां का जो भी लिंक है लाकर यहां पर रख दो इसी को आउट काउंसलिंग कहते हैं


  1. Computer input device


रिलेटेड रिलेवेंट कीवर्ड कभी यूज़ करो मालू अब ब्लॉक पर आर्टिकल लिख रहे हो अब रिलीव इंटररिलेटेड कीवर्ड क्या हो सकते हैं ब्लॉक क्या है ब्लॉक कैसे काम करता है अच्छा ब्लॉक पोस्ट कैसे लिखें ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे लाएं ब्लॉक कैसियो कैसे करें यह सब रिलेटेड रिलेवेंट कीबोर्ड के अंदर आते हैं इनका यूज जमकर करो आप


High quality unique पोस्ट लिखे।

ब्लॉक पोस्ट कैसा भी नहीं लिखना है आपको हर चीज समझाते हुए लिखना है मैंने कई ब्लॉगर को देखा है कि वह अपने ब्लॉग में बस लिखे जा रहे हैं लिखे जा रहे हैं क्या लिख रहे हैं उनसे कुछ भी मतलब नहीं है बस पोस्ट को भर रहे हैं तो इससे यूजर बोर हो जाता है और आपका ब्लॉक के दोबारा आना पसंद नहीं करता तो कोशिश करें कि हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे हमेशा थोड़ा सा समय जरूर ले पर ऐसा ही करें


Research करे

कोई भी ब्लॉक कंटेंट लिखने से पहले जरूर रिसर्च करें कि यह कितना रैंक कर रहा है इस पर कितने वर्ड के लिख सकते हैं इसका सीपीसी कितना है बिना रिसर्च किए ब्लॉक पोस्ट कोशिश किया करिए कीमत ही लिखा करिए


Read other articles

कोई भी ब्लॉक पोस्ट लिखने से पहले आप उस ब्लाक का टॉपिक गूगल पर सर्च करें फिर ऊपर से जितनी भी 245 वेबसाइट आती हैं उनको चेक करिए और देखिए कि उन लोगों ने क्या-क्या लिखा है कि उनका आर्टिकल रंग कर रहा है आप उन सबको एक कॉपी पर लिखिए 


और फिर अपने तरीके से उसको अपने ब्लॉग पर समझाइए दोस्तों यहां पर एक गलती बिल्कुल नहीं करना है कि उनके ब्लॉक को लेकर अपने ब्लॉग पर कॉपी कर लेना कॉपी पेस्ट वाला काम मत करिएगा आपका समय भी नुकसान होगा और आपका वेबसाइट बैन हो जाएगा आपको कुछ भी नहीं मिलने वाला डोंट डू इट


Subheadings का इस्तेमाल ज्यादा करे।

सब हेडिंग का यूज ज्यादा करें एक बार कोई मेन टॉपिक का हेडिंग ले ले उसके बाद में नीचे H3 h4h 5 सब हेडिंग्स का यूज करें


Long post लिखे हमेशा।

मिनिमम कोशिश करें की 15 100 से 2000 वर्ड लिखे हैं आप लॉन्ग पोस्ट लॉन्ग पोस्ट लिखें और जितना हो सके हर क्वेरी का जवाब अपने पोस्ट में दे दे छोटा छोटा पैराग्राफ बना कर दें यह नहीं कि एकदम निबंध के जैसे आप उतार दिए हर बात को समझाते हुए लिखिए अगर कोई भी छोटी टॉपिक है उस पर अगर 15 100 से 2000 वर्ड नहीं हो पाता है तो आप 600 से 900 वर्ड का भी लिख सकते हैं कोई इशू नहीं आने वाला है


Yoast plugin

Yoast plugin को कैसे ऑप्टिमाइज करना है या आपको बताता है युसूफ लोग इनका यूज जरूर करें या आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करता है कंटेंट को अच्छा लिखने में और ऐसी हो में रंग करने के लिए


Google search console

लोग यहां पर गलती करते हैं आपका पोस्ट गूगल पर रैंक होना है तो गूगल को बताओ तो सही क्या अपने एक वेबसाइट बनाई है उसको कैसे पता चलेगा कि आपने कोई वेबसाइट बनाई है कुछ आर्टिका लिख रहे हैं 


इसके लिए काम आता है गूगल सर्च कंसोल यहां पर आप अपनी वेबसाइट को सबमिट कर सकते हैं और गूगल को बता सकते हैं कि हमने एक वेबसाइट बनाई है इस आर्टिकल पर हम पोस्ट लिखते हैं बस आपको ही एक बार करने की जरूरत होती है मैं यहां वीडियो दे दे रहा हूं आप बहुत आसानी से इस काम को कर सकते हैं 


इस काम को करने के बाद में अब जैसे आपने पोस्ट लिखा ब्लॉक क्या होता है आपका वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में सबमिट रहेगा और आपने अच्छा ऐसी को करके रखा है तो गूगल आपकी साइट को फर्स्ट पेज पर लोगों को दिखाएगा


Google questions hub

गूगल ने भी रिसेंटली लांच किया है गूगल क्वेश्चन हब इसमें होता है या है गूगल उन सारे क्वेश्चन से को एक बंच बनाकर रखता है इस वेबसाइट पर जहां पर क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो आप सिंपल अपने आप जिस भी ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं उस ब्लॉग से रिलेटेड क्वेश्चन को वहां पर सर्च करना है 


और उनके क्वेश्चन का आंसर करना है आपको डायरेक्ट आंसर की पिक क्लिक करना होता है वहां पर अपने लिंक दे दिया जाता है जिस भी पोस्ट के बारे में वह बात कर रहे हैं मैं यहां वीडियो दे दे रहा हूं नीचे ऑफिस से समझ सकते हैं


Quora 

Quora केवल एक ही बहुत बड़ा प्लेटफार्म है दोस्तों आप सोचो आप लोग जब लिखते हो तो क्या सोचकर देखते हो कि गूगल पर किसी ने जब कोई इस टॉपिक को सर्च करेगा तो हमारा रिजल्ट आएगा तू कोरा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग बहुत सारे क्वेश्चंस करते हैं आप वहां पर जाओ आपने जिस भी टॉपिक पर ब्लॉक लिखा है 


वह ब्लॉक वहां पर सर्च करो उस टॉपिक को और वहां पर जितने भी क्वेश्चन आए आप उनका आंसर करो और अपने ब्लॉग का लिंक वहां पर रख दो थोड़ा सा बताओ उसके बाद मुझे 12 फॉर मोर इनफॉरमेशन कम ऑन दिस वेबसाइट सपोर्ट आपने कैसे प्लेटफार्म एक ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग लिखा जो गूगल पर किसी ने नहीं लिखा होगा और उसका डिमांड क्योरा पर बहुत ज्यादा है 


आपने ब्लॉग लिखा वहां पर गया था लिंक दे दिया अब आप सोचो भर भर के ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर जाएगी अब लोग वहां पर जाएंगे तो आप वहां पर दूसरा लिंक भी दे दो अलसो रीड उसको भी पढ़ेंगे तो सबसे बढ़िया जो तरीका है या होता है


Medium.com

या एक वेबसाइट और ऐप दोनों वर्जन में आते हैं क्योरा के बराबर की टक्कर में मीडियम डॉट कॉम भी आता है यहां पर भी आपको सिम चेंज करनी होती है आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक सर्च करो सब मान लो आप लिख रहे हो दो मीन क्या होता है अपने पोस्ट लिख दिया अब आप डोमिन क्या होता है 


मीडियम डॉट कॉम पर सर्च करो सर्च सेक्शन से वहां पर ढेर सारी लिस्ट आएंगी आप उनके आंसर से कर सकते हो यहां पर बार-बार पोस्ट करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है पर शुरू है तो करना तो पड़ेगा ही यहां पर अब जटपैक ब्लॉक टू सोशल प्लगइन की मदद ले सकते हैं जो आपके ब्लॉग पोस्ट को डायरेक्ट आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर देगा


Facebook

दोस्तों फेसबुक एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है यहां पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हो ग्रुप बना सकते हो और पेज बना सकते हो यह सब कर ले बात आप लोगों को वही इनवाइट करो कि आप आइए हमारे ग्रुप में ऐड हो जाए यह सब कुछ सीखना पड़ेगा बहुत ही वर्क होता है 


आप अपने टॉपिक से रिलेटेड वहां पर दिल्ली पोस्ट करो लोग आपके तरफ आएंगे थोड़ी सी इंफॉर्मेशन वहां दो उसके बाद आप पर बैठकर लिंक ड्रॉप कर दो आप। Instagram Facebook। Blogging blogger नेम का बहुत सारा ग्रुप ज्वाइन कर लो उसके बाद में अब पहले अपने फेसबुक पेज को प्रमोट करो ताकि लोग आपकी फेसबुक पेज पर आएं फिर अच्छे-अच्छे पोस्ट को उनके भी ग्रुप में पोस्ट करो 


और अपने भी ग्रुप और पेज में पोस्ट करो वहां पर थोड़ी सी इंफॉर्मेशन दो ऐसा वर्ड लिखो कि लोग उसको पढ़ने के बाद में आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आपके ब्लॉक पर चले आए एक बार कर दोगे तो हमेशा हमेशा आते रहेंगे यह बहुत अच्छा तरीका है फेसबुक से ब्लॉक पर ट्रैफिक लाने का


Pinterest

पिंटरेस्ट एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है अगर आपको ब्लॉक कर लिखें किस टॉपिक पर लेकर अगर यह प्रॉब्लम आती है तो आप इंटरेस्ट की मदद ले सकते हो आप जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिखना चाहते हो पिंटरेस्ट पर चर्चा करो वहां बहुत सारी लिस्ट है कि इसका फायदा उठा सकते हो आप जो भी ब्लॉक लिख रहे हो आप उसका लिंक उसके बारे में पिंटरेस्ट पर पोस्ट कर दो लोग वहां से बहुत ज्यादा ट्रैफिक लेकर आते हैं अपने ब्लॉग पर


Google Adword

सबसे पॉपुलर माना जाना प्लेटफार्म गूगल Adword है यहां पर आप पैसा देकर अपने ब्लॉक का ऐड रन करवा सकते हैं जिससे अच्छी खासी ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगी गूगल ऐडसेंस करने के लिए थोड़ा सा आपको सीखना पड़ेगा उसके बाद या काम आप आसानी से कर पाएंगे यह एक इन ऑर्गेनिक तरीका है। 


यहां पर मैं फिर से आपको बोलना चाहूंगा गूगल एडवर्ड का यूज करने से पहले अपने ब्लॉग पोस्ट पर बहुत सारे आर्टिकल लिख लेता की यूजर जब भी आपके ब्लॉग पर आए तो उनको एक साथ कई सारे ब्लॉक मिले अगर आप 10 5 आर्टिकल लिखकर गूगल एडवर्ड का यूज करोगे तो आपको कुछ मिलने वाला नहीं है कम से कम 100 पोस्ट तो होनी चाहिए अगर आप यह पोस्ट 10 दिन में भी लिख लेते तो आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। यहां पर मैं एक बात बोलना चाहूंगा कि सबसे पहले आप यह डिसाइड देख लो कि आपने होस्टिंग कहां से लिया है 


और उस पोस्टिंग पर दिल्ली कितने विजिटर्स आ सकते हैं कई कई ऐसे भी उस दिन गए जहां पर दिल्ली 15,000 से ज्यादा एक दिन में योजक नहीं अल्लाहू करते हैं उसके बाद ट्रैफिक लोड ज्यादा हो जाएगा और अपनी ट्रैफिक वेबसाइट पर लोड ज्यादा हो जाएगी वेबसाइट आपकी बंद भी हो सकती है कुछ देर के लिए तो सबसे पहले पता करो एडवर्ड चलाने से पहले कि आपके ब्लॉक पर कितने विजिटर से दिल्ली के विजिट कर सकते हैं एक दोबारा चलाओ अगर उतनी आ रहे हैं तो आप उसको बड़ा घोस्ट इन लो


Conclusion

दोस्तों नए ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे लाएं मैंने बहुत ही अच्छे थे हर पॉइंट को क्लियर किया है अगर फिर भी कोई बात आपको नहीं समझ में आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो हम भारतीय होने किस साथ-साथ यह भी फर्ज बनता है कि हर किसी की मदद करें तो आप किसी अदर ब्लॉगर की हेल्प कर सकते हो उसको यह पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो हमारा पोस्ट कैसा लगे हमें जरूर बताएं और फीडबैक जरूर दें।


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information