Free domain kaise kharide 2022
कोई भी व्यक्ति ब्लॉक शुरू करने से पहले सोचता है कि उसे एक फ्री में डोमेन कैसे मिल जाए वैसे तो मार्केट में डोमेन बहुत सस्ते रेट में मिल जाते हैं पर ऐसा भी होता है कि हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तब सोचते है फ्री में मिल जाए तो अच्छा होता है।
आप ब्लॉग शुरू करने जा रहे है तो ये वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगा। मै इस website पर ब्लॉग से सम्बंधित A to Z सारी जानकारी दूंगा Domain Hosting SEO WordPress costomize Ranking everything बताऊंगा। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें मैं डोमेन से संबंधित बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूं क्या सही होता है डोमेन फ्री का लेना चाहिए या नहीं सब कुछ जानेंगे Excat information के साथ में आइए जानते है
Free का Domain name लेने से पहले कुछ बात जान ले।
सबसे पहले यह डिसाइड करो कि आपको फ्री का डोमिंग चाहिए क्यों अगर आपको फ्री डोमेन ही रखना चाहते हो और आप वर्डप्रेस या ब्लॉक से अपनी ब्लॉगिंग की शुरू करने जा रहे हो तो blogspot.com या wordpress.com से भी जा सकते हो क्या जरूरत है फ्री Domain लेने का।
मार्केट में बहुत सारे फ्री न्यू Extension के डोमेन लांच हो रहे हैं जैसे कि .free .web इन सारे Domain का फ्री रजिस्ट्रेशन चल रहा है अगर आप इस Extension को रजिस्टर्ड कर लेते हैं और यह एक्सटेंशन जब भी लॉन्च होते हैं तो आपको 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री दे दिया जाता है
आप जानते हैं कि कोई भी डोमिन 1 साल के लिए वैलिड होता है जब आप उसको दूसरे साल रिन्यूअल कराने के लिए जाएंगे तब company आपसे कम से कम ₹5000 ₹7000 तक चार्ज कर सकता है उस समय आप उस डोमेन को रिनुअल नहीं करवाएंगे तो वह डोमेन कोई और ले लेगा तो आपने जितनी मेहनत किए हुए है अपनी वेबसाइट पर ब्लॉक लिखा है उसको SEO किए है वह सब आपके हाथ से निकल जाएगा। वह डोमेन कोई और रजिस्टर्ड कर लेता है क्योंकि आपके पास में पैसा उस वक्त पैसा नहीं भी हो सकता है या हो भी सकता है उस वक्त आपको कंपनी को ज्यादा ज्यादा पे करना पड़ेगा।
Free Domain लेने से पहले कुछ सावधानी।
कभी-कभी कुछ ऐसे भी कंपनियां है जो लॉन्च करती रहती तो वहां पर आपको मिल सकता है पर अभी बहुत मुश्किल है अगर आपको कोई कंपनी डोमिन फ्री में दे रहा है तो वह आपसे वेब होस्टिंग खरीदने को कहेगा तभी आपको फ्री का Domain देगा। फ्री का डोमेन देने से पहले ऐसे SSL certificate खरीदने को कहेगा।
पैसा नहीं है Domain कैसे खरीदे?
दोस्तों यह बहुत ही टेढ़ा सवाल है अगर आपके पास में पैसा नहीं है और आप फिर भी डोमिन खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा आप blogsport.com worldpress.com के साथ चले जाइए या आपके पास में कम पैसा है तो आप .in खरीद लीजिए आप इतना तो कर ही सकते हैं यह आपको केवल ₹69 ₹79 का ही मिल जाएगा।
क्योंकि आगे चलकर आपको वेब होस्टिंग के बारे में जब पता चलेगा तब वहां पर आपको पैसा लगाना पड़ सकता है अगर आप ब्लॉक को seriously शुरू करने जा रहे हैं तब।
Domain name कैसे खरीदे।
आपको simple GoDaddy.com या Hostgator पर जाना है आपने जो भी Domain name खरीदने का सोच रखे है उसको लिखना है उससे सम्बंधित जितने भी extension के डोमेन रहेगा आपको show होने लगेगा आपको जो भी चाहिए वहा से proceed करके खरीद सकते है।
Domain name Generator क्या होता है?
यह एक Tool होता है डोमिन को जनरेट करने का जैसे आपके पास में कोई वर्ड है
Health
Zym
food
Bike
Motar
Nature
और आपको कोई आईडिया नहीं आ रहा है कि इस वर्ड से कौन सा डोमेन नेम बेस्ट रहेगा आप उस वर्ड को डोमेन नेम जनरेटर वेबसाइट पर इंटर करते हैं तो उस वर्ड से रिलेटेड जितने भी डोमेन नेम आ सकते हैं वह आपको Show कर देगा फिर आप वहां से कोई भी बेस्ट Domain name सिलेक्ट कर सकते हैं
Domain name example…
Google.com
Yahoo.com
eBay.com
Mahajantech.com
Facebook.com
Instagram.com
Twitter.com
Pinterest.com
Medium.com
Top Domain name कैसे ले?
अगर आप शुरू से अपनी वेबसाइट का एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपको यहां पर दो वेबसाइट क्या मदद लेना पड़ेगा।
Domain name Generator
Shopify.com
यहां पर आप अपने डोमेन नाम डालेंगे तो बहुत सारे उससे संबंधित डोमेन नेम जनरेट करके आपको दे देगा फिर आपको जो बेस्ट लगे वह आप ले सकते हो।
Domain name किस किस website se ले सकते है।
GoDaddy.com
Hostinger.com
Hostgator..com
Blue host.com
Namecheap.com
Dreamhost.com
Hostraja.com
Shopify.com
Hosternic.com
Free का Domain लेना चाहिए या नहीं?
दोस्तों यह सवाल बहुत सारे लोगों को होता है कि फ्री का डोमेन लेना चाहिए या नहीं आज मैं आपको क्लियर कर देता हूं कुछ कंपनियां होती है जो फ्री का डोमिन लॉन्च करती हैं तो उसका टेस्टिंग करती हैं अगर आप इसको ले भी लेते हैं तो शायद आगे चलकर आपको ऐडसेंस लेने में प्रॉब्लम आ सकती है बाद में आपको ही न अच्छा लगे Ranking में फ़र्क पड़ता है। बहुत तरीके की प्रॉब्लम आती है यहां पर मेरा सजेशन रहेगा कि आप ₹79 ₹99 देकर एक Domain ले सकते हैं।
I'll see you in next topic with Best plugin for autopost on social media.
Conclusion
मैंने जितना भी बात बताया है यह आज के समय के अनुसार है आगे भविष्य में बदल भी सकता है। दोस्तो आशा करता हूं मैंने हर बिंदु पर अच्छे से प्रकाश डाला है फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया हो तो आप हम comment कर सकते है।
पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें
Facebook, instagram, twitter आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे हमें जरूर बताएं। आपको किसी टॉपिक के बारे में नहीं समझ आ रहा है तो हमें बताइए हम कोशिश करेंगे आपके दिए गए टॉपिक पर जरूर पोस्ट लिखूं।

Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.