Yoast SEO का Readbility कैसे सही करे?

Hey दोस्तो वेलकम है आपका हमारे वेबसाइट पर यहां पर मैं आपसे Yoast SEO का Readbility कैसे सही करे? इस बारे में बात करने वाला हूं

दोस्तो अगर आप ब्लॉग शुरू करने जा रहे है तो ये वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगा। क्युकी मै इस website पर ब्लॉग से सम्बंधित A to Z सारी जानकारी फ्री में दूंगा। Domain Hosting SEO WordPress costomize krna rank krna everything बताऊंगा। यह पोस्ट पड़ने के बाद आपको विश्वास हो जाएगा।


इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप Yoast SEO का Readbility को 100% Green कर पाएंगे, और अपने पोस्ट को बहुत ही अच्छा बना पाएंगे मैं सब कुछ एकदम सरल भाषा में समझा बताऊंगा और आपको समझ भी आएगा यह मेरा आपसे वादा है। 


यह हर किसी को प्रॉब्लम होती है Yoast SEO का Readbility सही करने में क्योंकि समझ में ही नहीं आता है? हर किसी के लिए यह चुनौतीपूर्ण होता है खासकर जो अभी ब्लॉक शुरू किए हैं।


  • SEO Readbility का रैंकिंग में क्या प्रभाव पड़ता है? 

  • Yoast SEO का Readbility कैसे सही किया जाता है? 

  • किस तरीके से अपने पोस्ट को अच्छा बनाएं।

  • क्या क्या करना चाहिए।


सब कुछ मैं इस पोस्ट में बताऊंगा बस आपसे एक ही बात कहता हूं कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

यहां पर मैं आपको Exact information दूंगा! तो चलिए शुरू करते हैं Yoast SEO का Readbility कैसे सही करे?

YoastSEO में Sentence length?

पहले आपको एक बात समझ नहीं पड़ेगी जो मैक्सिमम आर्टिकल सर्च किया जाता है, वह मोबाइल के द्वारा सर्च किए जाते हैं तो आपको इसमें देखना यह है कि जो भी यूजर मोबाइल में पढ़ता है अगर आप Sentence length long लिख कर दोगे without image or long sentence कोई भी तो वह बोर हो जाता है

Yoast SEO का Readbility सही करना 7 बात पर निर्भर करता है।

  • Sentence length

  • Transition word

  • Passive voice

  • Consecutive sentence

  • Paragraph length

  • Subheadings Distribution

  • Flesch reading ease


यह एक निबंध की तरह होता है और दूसरों के मन में इफेक्ट पड़ता है कि भाई साहब ने कहीं से लिख उठा कर दिया है तो सेंटेंस को अपने शब्दों में लिखो और उसको छोटा-छोटा 20 20 वर्ल्ड के 30 30 वर्ड के ऐसे करके लिखना चाहिए। यह नहीं कि आप एक टॉपिक पकड़ लिए हो और उस पर लिखे जा रहे हो लिखे जा रहे हो, 


ऐसा बिल्कुल नहीं करना है, आपको छोटा-छोटा sentence यूज़ करना चाहिए। छोटे-छोटे sentence व्यक्ति को गाना की तरह होते है, यह आपके पाठ को आसान बनाता है औरों के लिए महत्वपूर्ण है आपको बहुत लंबी बातें का प्रयोग नहीं करना चाहिए उन्हें पढ़ना कठिन होता है और पढ़ने वाला इस लंबे sentense को देख कर पढ़ना बंद कर देता है।


Transition word
Transition word क्या है?

शब्द और ,,but and so' क्युकी जैसे शब्द है। यह सब पढ़ने वाले को और पैराग्राफ के बीच संबंध दिखाते हैं, जब आप इनका उपयोग करते हैं तो अब आप अपने पाठक को यह समझाना आसान बनाते हैं कि आपके विचारों से कैसे जुड़े हैं।

हमें हमेशा ऐसे शब्दों का उपयोग करना चाहिए, और उनका बार बार और सही उपयोग करना है।


Transition word कैसे सही करे?

ट्रांजिशन वर्ड को जाने उनका विचारों के बीच संबंध को स्पष्ट रूप से विचार रखें और आपको यह पता होना चाहिए कि कैसे यूज किया जाता है।


Transition word क्यों जरूरी होता है Yoast SEO के लिए?

एक पाठ को पढ़ने और समझने में आसान बनाता है यह बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन आपकी ऐसी को सीधा प्रभावित नहीं करता है, यह एक पाठ में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इससे यूजर आपके पोस्ट को बेहतर समझ पाता है और यह आपके ब्लॉक को आकर्षित करने में मदद भी करता है, और SEO में योगदान भी देता है।।


Passive voice

Yoast SEO में Passive voice क्या होता है 

ग्रामर में जो एक्टिव पैसिव होता है यहां पर भी उसी पैसिव वॉइस की बात किया जा रहा है मतलब आपने जो कहना चाह रहे हैं वह आप घुमा फिरा कर कहे, ताकि user को अच्छा भी लगे और उसे समझ में भी आ जाए और आप अपनी बात भी कह दो, 


Passive voice का यूज़ करके आप संदेश को अच्छे स्पष्ट कर सकते हैं पैसिव वॉइस का उपयोग करके एक ही संदेश देते हैं लेकिन तीन शब्द जोड़ते हैं मैं यहां पर एक टेबल दे दे रहा हूं यहां से आप समझ सकते हो


Paragraph length

अब यहां पर इसको समझना पड़ेगा मान लो, एक Yoast SEO पर लिखना है Yoast SEO क्या होता है Yoast SEO कैसे काम करता है आपको एक ही पैराग्राफ में सारे टॉपिक को 500 वर्ड का लिख दो ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। आपको हर सिंगल टॉपिक पर 150 वर्ड लिखना है अगर आपके पास में उस टॉपिक्स रिलेटेड ज्यादा इंफॉर्मेशन है 


तो आप उसमें भी सब हेडिंग डिवाइड कर दो। अगर आप ऐसा करने में सामर्थ्य हो जाते हो, तब आपको ग्रीन कलर का प्रतिक्रिया मिलेगा अगर 150 से ज्यादा वर्ल्ड का लिखते हैं तब आपको नारंगी कलर का प्रतिक्रिया दिखेगा 200 से अधिक लिखते हैं तब आपको रेड कलर का बुलेट देखेगा

अब यहां ऐसा भी नहीं करना है कि आप पूरी इंफॉर्मेशन दो ही मत यहां पर आपका नुकसान होगा।


एक अच्छा पैराग्राफ एक मुख्य भाग से शुरू करिए की पैराग्राफ में आप क्या बताने वाले हो क्योंकि जो यूजर होते हैं वह पहले Heading को ही देखते हैं कि हमें क्या पता चलने वाला है इस पूरे पैराग्राफ में क्या संदेश मिलेगा इससे यूजर को यह तय करने में आसानी रहती है कि पैराग्राफ पढ़ने लायक है या नहीं।


लंबा पैराग्राफ क्यों नहीं लिखना चाहिए

 क्योंकि इससे यूजर का समय ज्यादा जाता है उस बिंदु पर यूजर को टॉपिक समझना बहुत मुश्किल हो जाता है हमेशा कोशिश करें कि कम शब्दों में ज्यादा बात बता दीजिए

आपको पैराग्राफ में कुछ ऐसे वर्ड लिखना है की यूजर को अच्छा लगे पढ़ने मे।

  1. अच्छा ब्लॉग कैसे लिखे? Best methode 2022

Consecutive sentence

Consecutive sentence क्या होता है?

इस सेंटेंस का मतलब होता है कि आप जब भी कोई पैराग्राफ  बता रहे हो तो आप हर बार एक ही वर्ड से स्टार्ट कर रहे हो।

मैं आपको 2 एग्जांपल के माध्यम से समझाता हूं

  1. हम कुछ खाने के लिए बाहर गए फिर हमने खाना खाया फिर हम वहां पर थोड़ा सा घूमे फिर हम फिल्म देखने चले गए उसके बाद बारिश चालू हो गई लेकिन फिल्म बोरिंग थी फिर हम रात को 09:00 बजे घर आए फिर हम सोने चले गए।


दोस्तों अब देखिए यहां पर सबसे भद्दा शब्द क्या लग रहा है फिर हमने फिर हमने इसीलिए ऐसे सेंटेंस से बचना है नहीं यूज़ करना है ऐसे बहुत सारे सेंटेंस हो सकते हैं और लेकिन फिर


  1. हम मैदान में लड़ेंगे हम हथियार के साथ लड़ेंगे हम पहाड़ और नदियों में भी लड़ेंगे हम खेत में लड़ेंगे हम कभी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे


यहां पर हम लड़ेंगे बहुत बार आया है तू यह थोड़ा सा खराब लगता है तो हमें इन सब को नहीं मुझे करना चाहिए यहां पर आप कोई और भी चीज यूज कर सकते हैं कोई भी वर्ड यूज कर सकते हैं यह पे डिपेंड करता है

कैसे सही करे

हम खाना खाने के लिए बाहर गए हमने वहां पर खाना खाया उसके बाद थोड़ा सा घुमा पार्क में टहलने के बाद में हम मूवी देखने चले गए मूवी अच्छी नहीं लगी हम लोग मूवी देखने के बाद 09:00 बजे रात घर आते हैं


Subheadings Distribution

Heading पाठ को पढ़ने समझने के लिए जरूरी होता है जितने भी सर्च इंजन है Google, Yahoo, bing इन को आपका पोस्ट खोजने में मदद मिलता है कि आपने क्या लिखा हुआ है आपके पोस्ट पर क्या है हेडिंग या परिभाषित करता है आपका कौन सा टॉपिक ज्यादा महत्वपूर्ण है


Subheadings का इस्तेाल कैसे करे?

सबसे पहले आपको प्रत्येक पाठ पर एक हेडिंग का उपयोग करना चाहिए h1 यह पोस्ट का शीर्षक होता है जो आप टाइटल लिखते हो वही H1 होता है वह आपको करने की जरूरत नहीं पड़ती है H1 का हेडिंग का मतलब होता है कि आप क्या बता रहे हो फिर उसके बाद में आप H2 H3 Subheadings का उपयोग करते हो। 


यहां पर मैं आपको 2  बात बताता हूं पहले तो आपको यह समझना पड़ेगा कि आप किस टॉपिक पर लिख रहे हो उसका की keyphares क्या है और आपको अपने पाठक को समझना पड़ेगा कि वह क्या पढ़ने के लिए यहां पर आया हुआ है, आपको अपनी कीफ्रेज का उपयोग करना चाहिए आपको Heading का इस्तेमाल करना चाहिए। H2 heading को एक बाहर ही यूज किया जाता है


Subheadings Distribution पर ग्रीन bullet कैसे पाएं?

सब Subheadings का यूज करना मत भूलिए, इसके अलावा हर अलग विषय के लिए एक Subheadings बनाने की कोशिश करनी चाहिए या हर पैराग्राफ के लिए हो सकता है, लेकिन एक ही विषय पर चर्चा करने वाले कुछ पैराग्राफ के लिए भी लंबे पैराग्राफ के समूह के ऊपर एक हेडिंग लगाए यह एक सब हेडिंग 150 सर 200 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए।


Flesch reading ease क्या है? 

यह वाक्य की औसत लंबाई को नापता है  आप को 0 और 100 के बीच स्कोर के साथ प्रदान करता है इस का मतलब होता है कि आपने जो लिखा है वह बहुत पढ़ना आसान है तो 100 score और 0 का मतलब होता है कि आपका टेस्ट पढ़ना बहुत मुश्किल है।


Flesch reading ease क्यों जरूरी है?

पोस्ट लिखते वक्त या ध्यान में रखना बहुत आवश्यक है कि आप क्या लिख रहे हैं यूजर को पढ़ने में बहुत कठिनाई तो नहीं होगी अगर ऐसा होता है तो वह आपकी वेबसाइट छोड़ भी सकते हैं, और वही जानकारी कहीं और देखने का फैसला कर सकते हैं और इससे आपका बाउंस रेट ज्यादा हो जाएगा, जो आपको लंबे समय के लिए रैंकिंग में असर करेगा। 


आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो पाएगी इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए कि ऐसा पोस्ट लिखें जिससे आप क्या बता रहे हो वह जरूर होना चाहिए। गूगल का एल्गोरिथ्म एकदम मानव जैसा हो गया है यह ध्वनि के साथ क्या लिखा गया है वह पढ़ने में बता सकता है और आपको कुछ रैंकिंग में योगदान कर सकता है आपको एक ऐसा ब्लॉक लिखना है जो पढ़ने में बहुत आसान हो Yoast SEO का पालन करता हो।


Flesch reading ease का इस्तेमाल कैसे करे?

अपने वाक्यों को छोटा करें

  1. बहुत लंबे वाक्य आपके यूजर को पढ़ना मुश्किल बनाते जबकि छोटे वाक्य स्पष्ट रूप से पढ़ लिया जाता है

  2. कठिन शब्दों का उपयोग ना करें


SEO Readbility का रैंकिंग में क्या प्रभाव पड़ता है? 

ऐसी Readbility का रैंकिंग में प्रभाव पड़ता है, अगर आपकी यूजर को आपका पोस्ट नहीं पसंद आता है और वह जैसे ही आता है वापस चला जाता है तो गूगल Algorithm के अनुसार आपका पोस्ट अच्छा नहीं है। किन-किन तरीकों का यूज करके आप अपने पोस्ट को अच्छा बना सकते मैंने ऑलरेडी बता दिया है


Conclusion

Yoast SEO का Readbility कैसे सही करे? मैंने जो भी जानकारी दिया है उसको follow करके आप जरूर से Green bullet को activate कर पाएंगे। मैंने जो भी जानकारी दिया है वह सब Yoast SEO को को पढ़ने के बाद में यहां पर लिखा हूं और कुछ एक्सपीरियंस जो कि मैं इनकी गाइडलाइन को फॉलो करता हूं।।


दोस्तो मैं आशा करता हु पूरी तरह से हर प्वाइंट के बारे में बताया हूं फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया है तो आप कॉमेंट कर सकते है


दोस्तों या वेबसाइट रोज चेक करते रहिए और इस को सब्सक्राइब भी कर लीजिए ताकि आपको डेली नोटिफिकेशन इसकी मिलती रहे मैं हमेशा अपनी पोस्ट में सब कुछ बता देने की कोशिश करता हूं ताकि आपको कहीं और कुछ सर्च करने की जरूरत ना पड़े इससे आपका समय बचता है

पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे


हमें feedback जरूर दे

Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information