19 Best video idea for YouTube 2021

आज मैं आपसे ऐसे यूट्यूब वीडियो आईडिया के बारे में बात करने वाला हू जो आप इंटरनेट पर सर्च करके आए हैं यहां पर  आपको एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन दूंगा और कैसे आपका चैनल ग्रो हो सकता है यह भी बताऊंगा आपसे 100% परसेंट वादा है आज के बाद किस टॉपिक पर वीडियो बनाए वीडियो आईडिया कहा से लाओ इन सब पहलू पर चर्चा बताऊंगा। इस आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें ।

Latest news idea

हेलो इस ऑडियो टॉपिक पर बीएफ ज्यादा मिलेगा क्योंकि आपको पता होगा इंटरनेट पर मॉर्निंग टाइम और इवनिंग टाइम सबसे ज्यादा लेटेस्ट न्यूज़ पर सर्च होती है यहां पर बहुत बड़ा स्कोप है यानी कि कुछ हो ना हो पर आदमी हर कोई न्यूज़ पढ़ना चाहता है इससे तो आईडिया मिल ही गया होगा कि अब आपको किस पर वीडियो बनाओ इस बात पर टेंशन नहीं होगी


इस टॉपिक पर वीडियो बनाने के लिए आप 360 गेजेट्स न्यूज साइट पेपर सब कुछ से अपडेट रहना होगा पहले थोड़ा मुश्किल है फिर धीरे-धीरे आसान हो जाएगा जितने भी स्टूडेंट को पढ़ने के लिए ज्यादा वीडियो कंटेंट को प्योरिटी देते हैं


आप खुद सोचिए टॉपिक इतना अच्छा रहेगा इसको कितना अच्छे से आप कर सकते हैं यह आप पर डिपेंड करता है फिर भी मैं कुछ बातें आपसे बता तो बताना चाहता हूं

  1.  Best WordPress plugins for autopost on social media 2022

अगर आपको बहुत अच्छा से करना है तो आप वीडियो स्क्राइब के माध्यम से लिख कर बता सकते हैं

दोस्तों आप सोचिए और क्या क्या इसमें कर सकते हैं इसमें गोद बहुत जल्दी आपको मिलेगी


Social experiment

अगर आपके पास में कुछ ऐसी स्किल्स है जिसे आप सोशल एक्सपेरिमेंट के जरिए लोगों को दिखा सकते हैं बता सकते हैं सावधानी के साथ में तो आप पिया भी कर सकते हैं क्योंकि लोग इधर-उधर की चीज एक्सपेरिमेंट बगैरा देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं


Health tips and tricks

अगर आपको हेल्थ के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप हेल्थ टिप्स एंड ट्रिक्स दे सकते हैं पर बहुत सावधानी के साथ में क्योंकि आप जो बताएंगे लोग उसे फॉलो करेंगे


Cooking

हर किसी के घर में और आपके घर में खाना तो रोज बनता ही है तो आप उस प्रोसेस को बता सकते हैं खाने को कैसे बेस्ट किया जाए वह बता सकते हैं बिना प्याज से कैसे खाना बनाया जाए अगर तेल नहीं है तो कैसे खाना बनाया जाए घर में मेहमान आ जाते हैं अगर यह सामान नहीं है तो कैसे मैनेज किया जाए खाना कैसे सर्व करते हैं

अगर ज्यादा लोग हैं तो खाना कैसे जल्दी बनाया जाए


Compare

वीडियो स्क्राइब के माध्यम से आप किसी भी प्रोडक्ट का कंपेयर कर सकते हैं मोबाइल फोन का मोबाइल फोन से लैपटॉप का लैपटॉप से ईयर फोन 

मोबाइल फोन शूज किसी भी ब्रांड का टीवी फ्रिज एसी वाशिंग मशीन कूलर पंखाsee


Tour & travel

आप इस पर भी अच्छा खासा वीडियो बनाकर बना सकते हैं क्योंकि लोग ज्यादा सर्च करते हैं कि नैनीताल में कहां पर रुके कहां पर जाएं कैसे जाएं टिकट क्या लगेगा 

कितना पैसा लगेगा इंडिया स्टेट ओवर वर्ल्ड इंटरनेट पर सर्च करके आप इस पर भी वीडियो बना सकते हैं उत्तराखंड कैसे जाए 

अगर कहीं आप जाते हैं तो बुरा वीडियो बनाकर एक अच्छा सा क्लिप बना सकते हैं आप और उसको वीडियो अपलोड कर सकते हैंsee

  1. Google Adsense approval कैसे ले? 2022 मे

Best and top

बहुत सारे लोग सर्च करते रहते हैं बेस्ट प्लेस घूमने के लिए बेस्ट फेस फोन बेस्ट क्लॉथ बेस्ट वॉच बेस्ट टीवी बेस्ट बहुत कुछ ऐसे ही होते हैं टॉप 5 यूट्यूब अरब न्यू टॉप फाइव रिचेस्ट पर्सन टॉप फाइव बॉलीवुड वर्थिंग कम टॉप पांच बिल्डिंग टॉप 5 माउंटेन best mobile phone game best laptop game best newspaper best chair best plot in area best food

Best YouTube channel for website

बेस्ट मोबाइल एप फॉर लर्निंग बेस्ट मोबाइल एप फॉर स्टडी

see


Gaming

अगर आपको गेम खेलना आता है अब और आपके पास में मोबाइल फोन या लैपटॉप है अगर लैपटॉप है तो आप वीडियो यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं बहुत सारे लोग देखते हैं

और आप हर तरह के गेम के बारे में बता भी सकते हैंsee


How to guide and tutorial

आप किसी भी चीज के बारे में लोगों को बताइए कि यह कितना सही है और कितना नहीं किसी चीज के बारे में अगर आपको अच्छे से नॉलेज है तो लोगों को टू रियल के माध्यम से समझाइए बताइए।


टिप्स एंड ट्रिक्स

इस टॉपिक पर तो आपको कभी भी वीडियो किस पर बने इस चीज की कमी नहीं आने वाले आप लोगों को बताइए कि एयरटेल किसी भी सिम पर डीएनडी कैसे एक्टिवेट करते हैं रिचार्ज कैसे करते हैं व्हाट्सएप की फीचर्स के बारे में बताइए टेलीग्राम की फीचर्स के बारे में बताइए सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड कैसे बढ़ा सकते हैं

और भी चीजें इसमें आप यूट्यूब पर वीडियो टिप्स एंड ट्रिक करके देखिए क्या-क्या चीज आते हैं तो उसमें आप अपने भाषण भी बना सकते हैं


Personality development

इस पर भी वीडियो बना सकते हैं कि कैसे किसी से बात किया जाता है कैसे उठा जाता है बैठा जाता है कैसे इंग्लिश बोला जाता है कौन सा वर्ड कब यूज किया जाता है ऐसे एक्टिव बात कैसे करें किसी को जल्दी कन्वेंस कैसे करें बहुत सारी चीजें आती हैं


Unboxing video

आपके घर में कुछ भी प्रोडक्ट आते हैं या फिर आपके दोस्त यार रिलेशनशिप सब जगह आप संपर्क करिए और उनसे कहिए कि कोई भी प्रोडक्ट आता है तो आप पहले उसका वीडियो बनाएंगे तो इससे क्या होगा कि एक अनबॉक्सिंग वीडियो हो जाएगा बहुत सारे लोग सर्च करते हैं खरीदने से पहले सामान को अनबॉक्सिंग वीडियो ऑफ mi3 फ्रिज फैन मिक्सरsee


Education video idea

Educational video हिल इसमें बहुत तरह के काम कर सकते हैं बच्चों को पढ़ा सकते हैं कैसे पढ़ा जाए किसी चीज को कैसे याद किया जाए कंसंट्रेट कैसे किया जाए पढ़ाई में किन किन बातों का ध्यान रखना रखा जाता है आप पढ़ा सकते हैं दूसरों को जिस भी क्लास तक पढ़ा सकते हैं

जनरल नॉलेज के बारे में लोगों को बता सकते हैंsee


Product reviews

हर प्रोडक्ट का रिमूव कर सकते हैं आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर जाकर वहां पर देखिए इस प्रोडक्ट पर कितने रिलीफ मिले हुए हैं उन सब चीजों का वीडियो के माध्यम से बता सकते हैं यह प्रोडक्ट बेस्ट है इससे और हां एक बात का खास ध्यान रखिए किसी भी प्रोडक्ट कंपनी के खिलाफ आपको नहीं बात करना हैsee


Celebrity video

यहां पर भी स्कोप जाता है जैसे आप किसी भी सेलिब्रिटी का इंट्रोडक्शन लेकर हिस्ट्री लिखी एज क्या है क्या पसंद है क्या खाते हैं कितना पैसा है कौन सी गाड़ी है कहां जा रहे हैं कहां आ रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल क्या रहा है कौन सी मूवी आने वाली अपकमिंग मूवी कौन सी है बेस्ट मूवी कौन सी है कौन सी मूवी सबसे ज्यादा कमाई है कौन सी मूवी फ्लॉप हो गई है

इसमें आप क्रिकेटर को भी ले सकतेsee


Comedy video

आप किसी भी मूवी का जो कॉमेडी सीन होता है उसको आप कट करके और एक बंच बनाकर के वीडियो अपलोड कर सकते हैं बहुत सारे शॉट वीडियो प्लेटफार्म में उन सभी लोगों की वीडियो को डाउनलोड करके और एक मिक्स अप करके उस वीडियो को भी आप यूट्यूब पर अपलोड कर मैंने देखा है बहुत सारे ऐसे चैनल से जो यह काम करते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा कर रहे हैंsee


Biography

आप इसमें यूट्यूब बिजनेसमैन सेलिब्रिटी क्रिकेटर सीएम सीएम हर किसी जो हिस्ट्री जिन को जानती है उस सब पर आप उनका बायोग्राफी लिख सकते हैं और यहां भी आपको वीडियोस्क्राइब की मदद लेनी पड़ेगी


दूसरे से बहुत सारे आइडियाज हैं अगर आप किसी एक चीज या मल्टीपल भी आप ले सकते हैं


भगवान के बारे में

अगर आप गीता रामायण शास्त्र वेद पढ़ते हैं तो आप वहां की जो अच्छी बातें होती है वहां आप वीडियो के माध्यम से बता सकते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने इस पेज पर ऐसा कहा था यह करने को कहा था यह न करने को कहा था यह करेंगे तो यह होगा


दोस्तो मैं आशा करता हु पूरी तरह से हर प्वाइंट के बारे में बताया हूं फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया है तो आप कॉमेंट कर सकते है पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे


हमें feedback जरूर दे.



Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information