Google Adsense approval कैसे ले? 2022 मे
यहां पर आपकी बहुत बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व करने वाला हूं, जितने भी New blogger हैं, हर किसी को प्रॉब्लम आती है, कि Google Adsense approval कैसे ले? किसी को सही तरीका ही नहीं पता है ना कोई बताने वाला है, यहां पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए जितने भी स्टेप होते हैं वह हर किसी पर अच्छे से 16 point पर डिस्कस करने वाला हूं, और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में अगर आप यह सब apply करते हैं तो अप्रूवल लेने से आपको कोई रोक नहीं सकता है।
एक बात और कहना चाहूंगा आप ब्लॉगिंग की Journey चालू कर दिए है, तो मेरी वेबसाइट आपकी बहुत मदद करो मैं यहां पर exact इंफॉर्मेशन देता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में, आपसे निवेदन है गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कैसे लें इसको जानने के लिए यह पोस्ट पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मे आपको जवाब मिल ही जाएगा।
डोमेन name
Google AdSense approval के लिए यह पहला स्टेप आता है और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है यहां पर बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं, पैसा बचाते हैं अपना, हां ठीक है मैं मानता हूं कि आपके पास पैसे नहीं है तो आप इधर उधर का डोमेन ले लेता हैं, आप उस पर लाइफटाइम काम करने वाले हो आपको एक अच्छा डोमेन लेना चाहिए।
लिखना है हेल्थ and फिटनेस के बारे में और उन्होंने डोमेन लेकर रखा है मनी मेकर डोमेन नेम एजुकेशन से रिलेटेड ले रखे हैं और बात पेड़ पौधे की बता रहे हैं एकदम उल्टा ले लेते हैं, गूगल ऐडसेंस approval की टीम आपका डोमेन नेम चेक करेगी कि इन्होंने हेल्थ एंड फिटनेस के ऊपर डोमिन ले रखा है और वहां पर जो अंदर कंटेंट लिख रहे हैं वह पेड़ पौधे के बारे में तो लोगों को इंपैक्ट गलत इंपैक्ट पड़ता है तो एक अच्छा डोमेन नेम ले।
आज के समय में .com वाला डोमेन 499 में मिल जाएगा, यहां पर कुछ डोमिन कंपनी के नाम लिस्ट कर दे रहा हूं आप लिंक पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं और मैं हमेशा से यही कहूंगा आपको .com वाला ही डोमेन नेम ले।
Google search console
यहां पर आपको अपनी वेबसाइट को जरूर सबमिट करना है आपने सब कुछ कर लिया पर गूगल को बताइए तो at least हमने Blog अपना बनाया है वह कैसे आपके की वेबसाइट को पहचानेगा तो गूगल सर्च कंसोल में आप अपनी वेबसाइट को सबमिट करें गूगल ऐडसेंस टीम या जरूर देखती है Google search console में website कैसे सबमिट करे?
https://www.youtube.com/watch?v=8g-_dldDbz4
Web hosting
बहुत सारे लोग Web hosting का मतलब ही नहीं समझते हैं, देखो दोस्त जैसे आप कोई सामान को रखने के लिए जगह की जरूरत होती है, वैसे ही आपकी वेब होस्टिंग यानी कि आप जो वेबसाइट पर काम करेंगे वीडियो इमेज वह कहां पर स्टोर हो उसके लिए हम वेब होस्टिंग का खरीदेते हैं।
Web hosting के लिए आपको बहुत सी कंपनियां मार्केट में मिल जाएंगे पर यहां भी प्रॉब्लम आती है कि कौन सा Web hosting ले अब लोग कुछ लोग होते हैं
जो बहुत सस्ता वेब होस्टिंग ले लेते हैं अगर आपको बहुत सस्ता ही वह Web hosting चाहिए तो आप फ्री का यूज करो, अब आप Web hosting अच्छा नहीं लोगे यूजर आएंगे और उनको बहुत देर लगेगा आपके पेज ओपन होने में या फिर बहुत बफरिंग करेगा तो आप की वेबसाइट पर वह वापस लौट जाएगा और गूगल की नजर में ऐसा अगर कोई अपनी वेबसाइट पर वापस लौटता है तो बहुत गलत इंपैक्ट पड़ता है
और फिर जब Google Adsense की Team यह देखेगी कि आपकी वेबसाइट बहुत slow है तो वह यह नहीं चाहेगी कि आपको ऐडसेंस का अप्रूवल दे क्योंकि आप सब कुछ तो सही कर रहे हो पर यूजर को बहुत देर में सर्विस दे रहे हो।
Sitemap
यह छोटा सा काम होता है Yoast SEO plugin को जैसे ही आप इस Install करते हैं तो आपका Sitemap अपने आप क्रिएट हो जाता है। आप ऐसे चेक कर सकते है
Domain age
डोमिन आपने खरीदा और उसको कम से कम 1 महीना 25 दिन इतना तो पुराना होने दे, आज आपने खरीदा डोमेन नेम और तुरंत Google Adsense के लिए अप्लाई कर देते हैं यह बहुत मैटर करता है, कि यह व्यक्ति कितने दिन से काम कर रहा है क्योंकि गूगल चाहता है
आप लोगों को वैल्यू कंटेंट दो फिर आपको हम पैसा देंगे अगर आप पैसा कमाने की नजर से आए हो तो थोड़ा सा मुश्किल है, लोगों को कंटेंट दो पैसे खुद ही आएगा आपके पास थोड़ा सा पुराना होने दे 25 दिन डोमेन नेम।
Quality content
अब बुक उठाकर आपको लिखते नहीं रहना है और उसके बाद आपको पोस्ट कर देना है आपको लोगों को समझाना है हाई क्वालिटी कंटेंट आपको लोगों को प्रभावित करती है, उनकी प्रॉब्लम सॉल्व हो गूगल ऐडसेंस की टीम जब यह चेक करेगी कि आपका कंटेंट बुक से है या फिर आप हाई क्वालिटी कंटेंट नहीं लिख रहे हो तो आपको ऐडसेंस देने से मना कर सकती है फिर लोग पूछते हैं कि मेरे ब्लॉग में क्या कमी रह गई है जो ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिला
SSL certificate
SSL (Secure sockets layer) Full form
https:// Full form (Hypertext transfer protocol secure) यह चीज हर किसी वेबसाइट के पहले लगा होता है इससे वेबसाइट को सिक्योर माना जाता है और इसी को ssl सर्टिफिकेट कहा जाता है, यह आपकी वेबसाइट पर जरूर होना चाहिए गूगल ऐडसेंस की टीम इसी को देखकर पता करते हैं कि आपकी वेबसाइट से क्यों हो रहा है
अगर मैं web hosting लेते हो तो मैक्सिमम कंपनी आपको ऐसे ही ssl सर्टिफिकेट फ्री में दे देती है, Yoast SEO plugin install करने पर भी ssl certificate मिलता है, आप इसको इंडिविजुअल खरीदोगे तो ₹900 के करीब पड़ता है।
Website speed
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है आपको वेबसाइट स्पीड बहुत मैटर करती है, वेबसाइट बहुत देर में पेज ओपन करता होता है, तो बहुत फर्क पड़ता है वह वेब होस्टिंग ले जिससे आपकी स्पीड बरकरार रहे और जितने भी वीडियो इमेज अपलोड करें उसको Tiny से compress करके ही अपलोड करें, आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहती है तो ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
Social media
आपका सोशल मीडिया अकाउंट भी होना चाहिए और वह आपकी वेबसाइट पर दिखना भी चाहिए दो-तीन बना सकते हो आप फेसबुक इंस्टाग्राम और medium.com जो पोस्ट यहां पर करते हो वह पोस्ट आपको वहां भी करना होगा और इन सब का Symbol आपकी वेबसाइट पर Show होना चाहिए।
Copyright content or Copy paste
कॉपीराइट कंटेंट का मतलब होता है किसी भी वेबसाइट की का कंटेंट आप कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दो इससे आपको तो नहीं पता चलता है कि कॉपीराइट कंटेंट पर Google Adsense approval की team समझ जाते है।
Privacy policy
Contact us
About us
Disclaimer
Terms & condition
यह पांच पेज आपको जरूर क्रिएट करना है, जिससे आपको अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
Responsive theme
Responsive theme का यूज करना है मेरा जो सजेशन रहेगा Color MG और जनरेट प्रेस theme आप यूज करते हैं, यूजर आपकी वेबसाइट को मोबाइल में भी अच्छे से देख सकता है उसको left right scroll नहीं करना पड़ेगा और यह गूगल टीम बहुत ज्यादा देखती है।
6 catogery niche
आपको कम से कम आप के मीनू में 6 catogery niche होनी चाहिए अगर आप टेक्नोलॉजी पर लिखते हैं।
मोबाइल फोन
कंप्यूटर
लैपटॉप
वेबसाइट
इंटरनेट
Technology ऐसे 6 कैटेगरी होने चाहिए।
25 article
आपको कम से कम 25 से 30 आर्टिकल अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद में ही ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करना है।
Remove other ad network
Google AdSense approval लेने से पहले आपको कोई भी Other मोनेटाइजेशन अपनी वेबसाइट पर नहीं करनी है वरना आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा।
Content violate adsense policy
आपको अपने आर्टिकल में किसी के खिलाफ नहीं लिखना है कोई गलत शब्द का यूज नहीं करना है कंटेंट adsense policy का पालन करता हो।
Conclusion
Google Adsense approval के लिए जितने भी स्टेप होते हैं मैंने यहां पर आपको बताया अगर अब भी कोई बात आपको नहीं क्लियर हुई है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं हम आपके रिप्लाई जरूर करेंगे
दोस्तों आशा करता हूं मैं पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगी होगी, और यह हर किसी के लिए जरूरत भी है तो आप इसको अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं ताकि हर कोई इसका फायदा उठा सकें धन्यवाद।
.png)
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.