यूट्यूब क्या है? what is YouTube?

यूट्यूब ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिस पर करोड़ों करोड़ों लोग अपनी skills, hobby, passion को वीडियो content के माध्यम से यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और पैसा कमाते हैं।

यूट्यूब पैसा कैसे देता हैं लोगो को?

आप जब भी यूट्यूब ओपन करके कोई वीडियो देखते है शुरू के 5 सेकंड या इससे ज्यादा का विज्ञापन आता है जिस चैनल पर जिसकी वीडियो पर एडवर्टाइज आता है यूट्यूब उसी को पैसा देता है आइए एक्सप्लेन करते हैं मान लीजिए आपको मान लीजिए आपका फेवरेट चैनल नेम है


ट्रिपल एक्स एक्स एक्स वीडियो को देखने के लिए जैसे ही क्लिक करते हैं तो वीडियो पर एडवर्टाइज आता है यूट्यूब इस उस एडवरटाइज का पैसा ट्रिपल एक ऑन और को देता है यह नहीं कि जिस भी वीडियो पर ऐड शो करेगा यूट्यूब उसी चैनल के ओनर को पैसा देगा


यूट्यूब का आविष्कार(invented) किसने औऱ कब किया 

Youtube का अविष्कार तीन लोगों ने मिलकर किया जो paypal के एम्प्लॉई थे इसका पूरा श्रेय आज भी इन तीन person को जाता हैं चाड हर्ले(Chad Harley) स्टीव चेन (Steve Chen) जावेद करीम (Jawed Karim) हैं

यूट्यूब का अविष्कार 2005 में हुआ और 2006 में गूगल ने इसको खरीद लिया


Youtube से पैसा कैसे कमाए

 यू ट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको एक चैनल बनाना पड़ेगा अपने शौक और पैशन के अनुसार आपको उस पर Daily वीडियो अपलोड करनी पड़ेगी जब apke 1000 सब्सक्राइबर्स 4000 घंटा views पूरे हो जाते हैं तब आप यूट्यूब को रिक्वेस्ट भेज सकते हैं

कि वह आपके चैनल और वीडियो पर एडवर्टाइज शो करें जब एडवर्टाइज dikhna शुरू होगा और जितना ज्यादा एडवर्टाइज होगा आपकी वीडियो जितनी अच्छी होगी लोग जितना पसंद करेंगे उसी हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। 


यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स आपके एक हफ्ते में भी बढ़ सकते एक महीना भी लग सकता है और 1 साल भी लग सकता है यह डिपेंड करता है कि आप वीडियो किस Topic पर बना रहे है और लोग कितना पसंद कर रहे हैं 


जो भी एडवर्टाइज show होगा उसका मंथली payment आपके यूट्यूब अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा और फिर 21 से 25 के बीच में हर महीने में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है जरूरी नहीं है कि इसी Date के बीच में पैसा आये नेटवर्क issue हो सकता हैं बहुत तरीके की प्रॉब्लम होती है इतने बड़े लेवल पर तो थोड़ा सा देर भी हो सकता है


यूट्यूब से कितने टाइप के पैसे कमा सकते हैं

यू ट्यूब से पैसा कमाने के बहुत तरीके हैं जैसे पहला तो यूट्यूब ही पैसा देता है Advertising करके दूसरा आप किसी ऐप यह वेबसाइट के बारे में अपने वीडियो में Discuss करें तीसरा लास्ट में या पहले ही उस product का थोड़े से डिटेल में बात करें या फिर उनका लिंक वेबसाइट  अपने यूट्यूब के Description में लिख दें तो बहुत तरीके से पैसे कमाते हैं।


Scoop of यूट्यूब 

यूट्यूब scoop की बात करें तो यह बहुत ही trending और बडी चीज है आने वाला समय वीडियो content का है हर कोई व्यक्ति आज कोई भी काम करने से पहले हर किसी चीज से रिलेटेड वीडियो देखना चाहता है तो अगर आप भी डिसीजन लेते हैं कि मैं भी यूट्यूब पर वीडियो बना लूंगा और अपनी हॉबी से दुसरे को value दे पायेगे तो ये काम आपके लिये अच्छा है।


अगर हम कुछ बनाने जाते हैं तो वीडियो देखते हैं बच्चे पढ़ाई करते हैं तो वीडियो देखते हैं मूवी देखते हैं यूट्यूब के माध्यम से कौन सा कपड़ा लेना है यूट्यूब पर देखते हैं फैशन कैसे करना है यूट्यूब से देखते हैं मतलब कुछ भी करने से पहले हम लोग यूट्यूब पर जाते हैं मोबाइल के बारे में यह फोन के बारे में लैपटॉप के बारे में टीवी के बारे में तो आप समझ सकते हैं कितना बड़ा स्कोप है यूट्यूब का आने वाले समय में।


YouTube premium Kya hai

YouTube premium की बात करे तो YouTube सर्विस को खरीदना होता है जिसमें हर तरीके की वीडियो को देख सकते हैं हर किसी के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं बिना एडवर्टाइज के किसी भी वीडियो को आप देख सकते हैं इनकी ऐसी बहुत सी सर्विसेस होती है उसी को प्रीमियम कहते है etc.


Youtube म्यूजिक क्या हैं

यूट्यूब का एक प्लेटफार्म है जैसे हम दो यूट्यूब पर हर किसी वीडियो को देख सकते हैं वैसे यूट्यूब पर जितनी भी म्यूजिक होते हैं उसको अलग कर दिया है और एक प्लेटफार्म बना दिया है यूट्यूब म्यूजिक का यहां पर भी प्रीमियम होता है आप इस प्रीमियम को लेकर बिना एडवर्टाइज के चीजों को सुन सकते हैं और song डाऊनलोड कर सकते है मुझे तो बहुत अच्छा लगा।


यूट्यूब से पैसा कमाना आसान है?

जी हां दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाना बहुत ही आसान है अब हम आपको समझाते हैं कैसे? मान लीजिए आप यूट्यूब पर बहुत अच्छा चैनल बना रहे हैं वीडियो बहुत अच्छे अपलोड कर रहे हैं हर तरीके का प्रॉपर ज्ञान है  यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाई जाती है


कैसे अपलोड करते हैं कितने टाइम से वीडियो बनाई जाती है सब कुछ पता है तो  चैनल से पैसा अच्छा खासा कमा सकते हैं इन सब की जानकारी नहीं है तो आप वीडियो बनाते रहिए यूट्यूब पर वीडियो देखते रहेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा


यूट्यूब पर किसी और की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं?

दोस्तों अगर आप किसी और यूट्यूब की वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं मान लीजिए वह आपके यूट्यूब पर अपनी वीडियो को नहीं देखा पर पर जिस दिन आपके 10,000 15,000 117000 subscriber हो जाते हैं


अगर वह आप अपनी वीडियो को आपके चैनल पर देखता है तो स्ट्राइक कर सकता है स्ट्राइक में आपका चैनल पूरी तरीके से यूट्यूब से हटा दिया जाता है तो अच्छा रहेगा कि आप खुद ही वीडियो बनाई है और चैनल पर अपलोड करें


यूट्यूब की वीडियो फोन में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब की वीडियो को फोन में डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऐप होते हैं आपको यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड करना है उस वीडियो पर क्लिक करिए वहां पर शेयर का ऑप्शन होता है उस ऑप्शन पर क्लिक करके जो भी ऐप है


जिस ऐप डाउनलोड करना चाहता उस पर क्लिक करिए यूट्यूब का वीडियो आपके गैलरी में डाउनलोड हो जयेगा और दूसरा तरीका है यूट्यूब से वीडियो ऑफलाइन डाउनलोड करने पर गैलरी में नहीं show होगा।


यूट्यूब पर किस तरह का वीडियो बनाएं:

यूट्यूब पर आप बहुत तरीके से वीडियो बना सकते हैं जैसे अगर आपको खाना बनाने में ज्यादा पता है तो आप उस पर वीडियो बना सकते हैं टेक्नोलॉजी के बारे में पता है मोबाइल Tips एंड tricks के बारे में बताएं Laptop के बारे में बताये घर को कैसे सजाया जाता है फैशन कैसे किया जाता है सिलाई कढ़ाई किसी भी तरीके से Jo bhi आपके पास शौक है तो आप उसको वीडियो कंटेंट के जरिए से यूट्यूब पर upload कर सकते हैं


यूट्यूब पर growth कैसे करे

यूट्यूब पर ग्रोथ करने के लिए आप अपनी वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक इंस्टाग्राम LinkedIn जैसे बड़े प्लेटफार्म पर वीडियो link को शेयर करें अपने फ्रेंड्स को शेयर करिए आप SEO and एडवर्टाइज करके आप यूट्यूब पर ग्रोथ पा सकते हैं।


दोस्तो मैं आशा करता हु पूरी तरह से हर प्वाइंट के बारे में बताया हूं फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया है तो आप कॉमेंट कर सकते है और अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे




Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information