कंटेंट राइटिंग क्या है पैसा कैसे कमाए

 कंटेंट राइटिंग क्या है पैसा कैसे कमाए जॉब कहां पर मिलेगी। कितना पैसा देता है कितने घंटे काम करना पड़ेगा इसी तरह आपके मन में जितने भी सवाल है वह सब इस पोस्ट के पढ़ने के बाद क्लियर हो जाएगा बस आपको इस पोस्ट को पूरा पूरा पढ़ना है।

यह काम work-from-home है यह काम आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं और इसे कोई भी कर सकता है इस काम को करने के लिए की कोई डिग्री की जरूरत नहीं है आइए स्टार्ट करते हैं।


Content writing kya hai

आपने कभी निबंध लिखा होगा बचपन से लेकर 12th तक या कभी न कभी किसी न किसी टॉपिक पर जरूर लिखते और बोलते है।


आपको बता दूं यह काम एक तरह का किसी भी टॉपिक पर फुल इनफार्मेशन को इकट्ठा करके step-by-step से sequence में लिखना होता है। कोशिश यह भी करना होता है कि लिखते वक्त सामने वाले के मन में उठने वाले सभी Questions का Answer मिल जाए


प्रैक्टिकल देखते हैं अब आप Google Yahoo bing कहीं पर कुछ सर्च करिए यहां पर बहुत सारी वेबसाइट आई है आप किसी एक पर क्लिक करिए आप देख रहे होंगे वेबसाइट वालों ने एक निबंध टाइप का लिखा हुआ है जहां पर फुल इनफार्मेशन है इसी को कंटेंट राइटिंग लिखना कहते हैं


Content writing job kahan milegi

आप यह जॉब करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी आपको किसी एक टॉपिक पर अच्छे से लिख लेना है दिखाने के लिए गूगल पर सर्च करना है कंटेंट राइटिंग Jobs near me जो भी वेबसाइट आएगी वहां पर आपको अप्लाई करना है एक अच्छे प्रोफाइल के साथ में

दूसरा तरीका है Olx पर जाकर लॉगिन करके एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाने के बाद सेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है पोस्ट ऐड पर जाकर ऐड दे सकते हैं कि मैं एक राइटर हूं मुझे इस काम में इंटरेस्ट है और जल्दी इस काम को पाने के लिए आपको Olx पर ₹200 ₹300 देकर Ads run करवा सकते हैं


तीसरा तरीका naukri.com पर जाकर राइटर जॉब सर्च करिए वहां भी आपको जॉब मिल जाएगा फेसबुक ग्रुप पर Blogger group सर्च करना है वह सारे ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए और वहां पर मैसेज करें कि I'm writer and want to write anything topic apne word me Quora jaise बड़े प्लेटफार्म पर जाकर आप प्रोफाइल बना सकते हैं वीडिय


ऐसे बहुत ही वेबसाइट है

  • Freelancer 

  • Ifreelance 

  • Guru

  • 99designs 

  • Fiverr


Fake or real or don't do


  1. रजिस्ट्रेशन फीस Document submit kar दीजिए उसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं । तो आप समझ जाइए यह फेक है।

  2. Don't give any type of.

  3. कभी भी मंथली पेमेंट के लिए अगर कहते हैं तो आप मना कर सकते हैं कई बार ऐसा होता है काम करवाने के बाद पैसा नहीं मिलता है आपको दिल्ली और वीकली पेमेंट एक्सेप्ट करना है अगर आपको दिल्ली पेमेंट करने में एक बार धोखा मिल मिलता है तो आपका ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा और मेहनत भी ज्यादा नहीं जाएगी एक या दो पोस्ट करने के बाद में आप पैसा ले सकते हैं

  4. कॉपी पेस्ट नहीं करना है यानी किसी के कंटेंट को कॉपी करके आप उन्हें सेंड कर दीजिए ऐसा बिल्कुल नहीं करना है

  5. पहले कुछ एडवांस ले ले kahiye before write anything about date I take advance मानते हैं तो ठीक है वरना आप एक आर्टिकल लिख कर देख सकते है

  6. कोई भी इंफॉर्मेशन गलत नहीं लिखनी है

  7. कोई भी आर्टिकल किसी के आगे जेंट्स नहीं लिखना है

  8. गलत शब्द का यूज नहीं करना है


कितना पैसा ले सकते हैं

शुरू में आपको अपना कंटेंट बेचने के लिए कम पैसे से स्टार्ट करना चाहिए ₹300 ₹500 पर आर्टिकल लीजिए जब लोग आप के कंटेंट को पसंद करने लगे तो आप अपनी मर्जी से Per word ₹3 भी ले सकते हैं


कितने वर्ड में लिखें

यह baat डिपेंड करता है कि टॉपिक किस पर लिखना है आप इसके लिए आप कोई आर्टिकल भी देख सकते हैं कितने वर्ड का है word counter से अकाउंट कर सकते हैं पहली बात तो सामने वाला ही बता देता है भाई मुझे 900 1500 word का चाहिए दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है फुल इनफार्मेशन के साथ लिखिए itne वर्ड हो ही जाते हैं


कंटेंट किस पर लिखूं

सामने वाला ही आपको बता देता है कि भाई मुझे कंप्यूटर वेबसाइट ऐप टीवी एलईडी के बारे में राइटर चाहिए दूसरी बात आप जिस टॉपिक पर ज्यादा नॉलेज है वहां से भी स्टार्ट कर सकते हैं मैं तो कहूंगा हर टॉपिक पर लिखे सर्च करके।


इस काम से कितना कमा सकते हैं

अगर आप रोज का एक आर्टिकल लिखते हैं और उसको ₹500 चार्ज करते हैं। 1 महीने में 30 आर्टिकल लिखते हैं तो आप ₹15,000 कमाएंगे है आप रोजाना 2 आर्टिकल लिखते हैं ₹500 प्रत्येक आर्टिकल के हिसाब से तो महीने का rs.30,000 जितना ज्यादा अच्छा लिखेंगे उतना ज्यादा कमा सकते हैं और आपको Unique लिखना है


अब और ज्यादा पैसा मिलेगा इस काम से एजेंसी

शुरुआत में अच्छा-अच्छा लिखिए कुछ दिन बाद आपके पास बहुत सारे Order आएंगे फिर आपको एजेंसी खोलनी पढ़ सकती है । आप लोगों को जॉब भी दे सकते हैं use your mind here.


कोई एग्जांपल दीजिए

Article लिखना है computer पर Google search करिए कितने सवाल बन सकते है इससे releted 

  • Computer के जन्मदाता?

  • What is Computer?

  • Computer कैसे काम करता है?

  • Computer hardware software.

  • Computer output input.

  • Computer repair.

  • Computer on off.

  • Best Computer.

  • Repair Computer.

  • Tools Etc.


Free Course

Website YouTube pr bahut se free and paid Course मिल जाएगा जो आपको फ्री में सिखाते हैं इस स्किल्स को


Type of content writer

  • Blog

  • Brand journalist

  • Ghost writer

  • Social media

  • Technical

  • Email

  • Product reviews

  • Customer service related

  • Ebooks

  • Case studies

  • Awards

  • Memes

  • Magsines


SEO वाला writer

SEO  कंटेंट लिखने के लिए आपको SEO की नॉलेज होनी चाहिए इसके लिए आपको थोड़ा सा स्टडी करना पड़ेगा।


हिंदी content kaise likhe

हिंदी कंटेंट लिखने के लिए आप दूसरों का ब्लॉग पढ़ सकते हैं

अगर आपको इंग्लिश अच्छे से आती है तो आप उस इंग्लिश को गूगल ट्रांसलेटर के माध्यम से हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं

यूट्यूब की वीडियो भी देख सकते हैं


कैसे लिखे

दूसरो का ब्लॉग पड़कर step by step

  • Explain krke likhe

  • Up-to-date rhe

  • Sahi research kre

  • Proofread rhe and then

  • Introduction

  • Main content

  • Related questions

  • Conclusion


ऐसी exact information के लिए आप सब्सक्राइब कर लीजिए आपको नोटिफिकेशन के जरिए अपडेट मिलते रहेंगे

मैं हमेशा अपनी पोस्ट में सब कुछ बता देने की कोशिश करता हूं ताकि आपको कहीं और कुछ सर्च करने की जरूरत ना पड़े इससे आपका समय बचता है


दोस्तो मैं आशा करता हु पूरी तरह से हर प्वाइंट के बारे में बताया हूं फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया है तो आप कॉमेंट कर सकते है पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information