Paytm क्या है पैसे कैसे कमाए
हे दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर आज मैं यहां Paytm क्या है पैसे कैसे कमाए आपको इसके बारे में कंप्लीट इनफार्मेशन देने वाला हूं, मैं किसी भी टॉपिक पर एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन देता हूं मैं यह नहीं कहता हूं, कि और सब जगह आपको सही से नहीं बताया जाता है पर हां मैं कोई भी इंफॉर्मेशन सही तरीके से देता हूं और कम शब्दों में ज्यादा बता देता हूं।
तो दोस्तों अगर आप भी सर्च करते हैं कि पेटीएम क्या है कैसे पैसा देता है कितना पैसा देता है कैसे डाउनलोड करें हेल्पलाइन नंबर क्या है मैं यहां पर कुल 15 से 17 टॉपिक पर बात करने वाला हूं जो सिर्फ पेटीएम से रिलेटेड है आपके हर क्वेश्चन का जवाब मिलेगा इस पोस्ट में तो कृपया आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें तभी आप पेटीएम के बारे में सब कुछ जान पाएंगे।
Paytm क्या है?
आज की डेट में इंडिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट सिस्टम पेटीएम है, Paytm की मदद से आप कहीं भी पैसा भेज सकते हैं, यह बहुत ही स्मूथली वर्क करता है, मैं सबसे ज्यादा हर किसी को पेटीएम ही इस्तेमाल करने के लिए प्रचार करता हूं, क्योंकि पेमेंट गेटवे बहुत अच्छा है कोई भी पेमेंट जल्दी से हो जाता है और भी बहुत कुछ इसके खास बातें हैं।
Paytm se paise कैसे कमाए?
पेटीएम से पैसा कमाने के लिए यहां पर बहुत सारे तरीके हैं
आप किसी को रेफर कर सकते हैं,
इसने बिजनेस अकाउंट खोलवा कर पैसा कमा सकते है
पेटीएम फर्स्ट गेम है
स्क्रैच कार्ड है
रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है
स्कैन करने पर कैशबैक मिलता है,
किसी के बैंक में पैसा भेज कर पैसा कमा सकते हैं।
पेटीएम से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पहले आपको पेटीएम के बारे में शायद कुछ ना समझ में आए धीरे-धीरे आप करने लगेंगे तो आता जाएगा क्योंकि पेटीएम बहुत सारी सर्विसेस एक साथ देती है जैसे पेटीएम मॉल है रिचार्ज ट्रेन वगैरा का बुकिंग करना है इसलिए थोड़ा सा कठिन लगता है।
पेटीएम के लिए जरूरी बाते।
दोस्तों अगर आप किसी को पेटीएम में रेफर कर रहे हैं तो कोशिश करिए कि आप पहले पेटीएम को अपडेट कर दीजिए वरना आप तो अगर आप किसी को रेफर करते हैं, वह सक्सेसफुल इसको इंस्टॉल कर लेता है, तो फिर आपको मिलने वाला नहीं है पैसा क्योंकि मेरे साथ भी एक बार ऐसा हो चुका है।
पेटीएम से कहा कहा payment कर सकते है?
आप निम्नलिखित जगह पर पेमेंट कर सकते हैं।
Prepaid/Postpaid Recharge
Insurance bill
Electric bill
Gas pipeline
Water bill
Bank account transfer, upi transfer, QR code se transfer कर सकते है ।
DTH
Driver ola uber Rapido
Train seat booking
Fight seat booking
Bus
Movie
Cylinder
Online shopping
Broadband/landline
Postpaid
Fastaq recharge
Education payment
Petrol pump
Online shopping
Loan
All merchant
Google Play Store recharge
Hospital
Housing society
दोस्तो मैंने तो इतना बताया पर इससे भी बहुत ज्यादा जगह पेमेंट कर सकते हैं।
पेटीएम कैसे download करे?
पेटीएम डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें। या फिर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
पेटीएम हेल्लाइन नंबर
पेटीएम हेल्पलाइन नंबर बहुत सारे होते हैं इनका अलग-अलग डिपार्टमेंट होता है अगर आपको मूवी से रिलेटेड कोई प्राब्लम है तो उनका अलग हेल्पलाइन नंबर है बैंक शॉपिंग हर चीज का अलग अलग नंबर है तो आपको यह प्रोफाइल पर अपनी क्लिक करेंगे वहां पर 24 * 7 सपोर्ट टीम का ऑप्शन होगा वहां पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको जिस भी पेटीएम से रिलेटेड प्रॉब्लम है आप उनको कॉल और मैसेज कर सकते हैं
Paytm से पैसे कैसे भेजे?
दोस्तो पेटीएम से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि पेटीएम से किस को भेजना है
स्कैन करके
फोन नंबर से
यूपीआई आईडी से
बैंक अकाउंट नंबर से
इन 4 चीजों से आप पैसा किसी को भी भेज सकते बहुत ही सिंपल होता है अब वीडियो टुटोरिअल देख सकते हैं यूट्यूब पर।
Paytm KYC कैसे करे?
दोस्तों जहां तक मुझे मालूम है पेटीएम केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है और इसको आप अगर केवाईसी करवाते हैं तो बहुत सारे बेनिफिट मिलते हैं जैसे कि आप स्कैन करके किसी को पैसा भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं आपका अगर आप चाहे तो अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं, पेटीएम केवाईसी करने से ही पेटीएम अकाउंट ओपन होता है।
Conclusion
Paytm क्या है पैसे कैसे कमाए दोस्तों मेरे हिसाब से पेटीएम बहुत ही अच्छा आप है मैं ज्यादातर कोई भी पेमेंट पेटीएम से ही करता हूं, मुझे बहुत ही Secure और लगता है यह बहुत ही अच्छा है and सबसे अच्छी सी यह बात है कि यह बहुत ही तेज पेमेंट करता है, पेमेंट जल्दी पेंडिंग में नहीं होता है अगर पेंडिंग में होता भी है
तो क्लियर कर देता है जल्दी से, सपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा है इनका टीम जो है बहुत फास्ट रिप्लाई देती है आपके मैसेज का जल्दी से कोई को प्रोब्लम सॉल्व कर देती है यहां पर मैंने जो भी जानकारी दिया है वह अपने लेवल पर दिया है और पेटीएम के द्वारा जो भी प्रोवाइड जानकारी उसको दिया हूं अगर आपको पेटीएम के बारे में ज्यादा जानना है तो आप उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं लिंक पर Click करके।
दोस्तों आशा करता हूं कि Paytm क्या है पैसे कैसे कमाए
मैंने आपको सारी जानकारी दिया है, मेरे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर मन में कोई टॉपिक जो आप को नहीं समझ में आ रहा है, और आप चाहते हैं कि मैं उस पर उस टॉपिक पर एक पोस्ट लिखूं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं,
हम कोशिश जरूर करेंगे कि आप के दिए गए टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखें अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं। धन्यवाद

Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.