Google pay से पैसा कैसे कमाए 2022

 आज मैं आपसे यहां पर "Google pay से पैसा कैसे कमाए यह भी बताऊंगा कि इस एप से कितना ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं  गूगल पे का इस्तेमाल कर के हम विभिन्न प्रकार के पेमेंट भी कर सकते हो कैशबैक भी जीत सकते हैं आप तो बने रहिए इस पोस्ट में

आज आपकी पोस्ट के माध्यम से जानेंगे 

  • गूगल पे पर क्या है 

  • गूगल पे से पैसा कैसे कमाए

  • गूगल पे खाता के लिए जरूरी बातें

  • गूगल पे यूपीआई पिन कैसे बदलें

  • गूगल पे यूपीआई पिन रिसेट कैसे करें रेफरल प्रोग्राम क्या है

  • कितना पैसा कमा सकते हैं।

  • ज्यादा कमाई कैसे करें।

  • गूगल से क्या-क्या यूज़ होते हैं।

  • गूगल पर से बिजली का बिल कैसे भरे हैं। 

  • गूगल पर से मोबाइल कैसे रिचार्ज करें

  1.  Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021 में 6 ideas,

गूगल पे क्या है?

गूगल पे गूगल का ही एक प्रोडक्ट है या एक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर शॉपिंग के लिए लांच किया गया है इसका पहले नाम *Google tez* था जिसे लोग अब "Google pay" के नाम से भी जानते हैं

गूगल पे इस दिन लांच हुआ था

India co-founder "Sujith and narayana"

September 11, 2015 (as Android Pay) January 8, 2018 (as Google Pay

Google pay ka head office us aur India mein hai


गूगल पे open करने के लिए आपको यह चीज आपके पास होनी चाहिए..

  1. आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए 

  2. एक सिम होनी चाहिए और उसमें आज के समय के अनुसार इनकमिंग और आउटगोइंग होनी चाहिए।

  3. कम से कम ₹3 होने चाहिए ।

  4. आपका जो मोबाइल नंबर है वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए वह किसी का भी बैंक हो सकता आपके मम्मी पापा

  5. बैंक अकाउंट का एक एटीएम होना चाहिए डेबिट कार्ड

  6. इंटरनेट तेज होना चाहिए


गूगल पे *setup* कैसे करे?

  • आपको सबसे पहले उस को इंस्टॉल करना पड़ेगा 

  • मोबाइल नंबर इंटर करना पड़ेगा कोई एक जीमेल आईडी जो मोबाइल में ऑलरेडी लिंक है उसको इंटर करना पड़ेगा 

  • इंटर करने के बाद ओटीपी आएगा  डालने के बाद में आपको कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस आएगा


  • जहां पर आप अपने मोबाइल लॉक से भी इसको सिक्योर कर सकते हैं और गूगल के एक पिन जनरेट कर सकते हैं यह आपको बहुत याद रखने की जरूरत क्योंकि हाथ जब भी आप इसको  यहां पर आएंगे तो या फिर यह जरूर पूछेगा pin

  • अब आपको बैंक अकाउंट सेट करना है ऊपर आइकॉन पर है ऑप्शन आपका अकाउंट जिस भी बैंक में  वह बैंक सेलेक्ट करिए ।


  • अब आपका एक ओटीपी जाएगा तो मोबाइल से ऑटो वेरीफाई हो जाएगा अब वहां पर यूपीआई पिन सेट करने के लिए ऑप्शन होगा 

  • लास्ट का 6 digit ATM code entre कर दीजिए कब तक वैलिड है और CVV no. 3 digit k ATM के पीछे होता है इंटर कर दीजिए अभी आपसे एक यूपीआई पिन पूछ रहा है जब भी आप किसी को पैसा भेजेंगे तो यह यूपीआई पिन 4 डिजिट का आपको इंटर करना पड़ेगा तो आप इसको याद कर लीजिएगा  

  • अब आपका अकाउंट वेरीफाई हो चुका है।


गूगल pe से पैसा कैसे कमाए 2022 में


  • सबसे पहले यह app download करे गूगल पे से पैसा कमाने के लिए मैंने ऊपर जो भी इंफॉर्मेशन दिए उसको अब कंप्लीट कर लेना है उसके बाद आपको अपने फ्रेंड को रेफर करना पड़ेगा नीचे साइड में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन है वहां पर क्लिक करिए यहां पर आप ₹51 ₹101 151 रुपए और त्यौहार के दिन पर तो यहां 200 300 तक का ऑफर रहता है "Friday" को 1 लाख तक कमा सकते है अगर आप अपने फ्रेंड को अपने लिंक से स्टॉल करवाते हैं गूगल पर यूपीआई आईडी से अगर आपको पैसा भेजता है तो ऑफर के अनुसार आपके फ्रेंड को भी पैसा मिलता है और आपके स्क्रीन पर जो पैसा लिखा ₹201 ₹251होता है वह आपको डायरेक्ट बैंक अकाउंट में मिलता है।

  1.  Phone pe से पैसा कैसे कमाए 2021 में, How to earn money with phone pe

गूगल पे का पैसा कहां पर मिलता है?

गूगल पर जितना भी कैशबैक मनी ट्रांसफर पर कोई भी पैसा देता है वह आपके डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पे करता है।


गूगल पे में कंप्लेंट कैसे करें

अगर आपका कोई पेमेंट फस जाता है या फिर रिचार्ज पेंडिंग में होता है तो वैसे तो होता नहीं है अपने आप सॉल्व हो जाता है आपको कंप्लेंट करने की जरूरत नहीं है फिर भी अगर आप चाहते हैं कंप्लेंट करना तो फिर *सेटिंग* में जाकर वहां पर "सेंड फीडबैक" का ऑप्शन होता है वहां से कंप्लेंट कर सकते हैं


गूगल पे से क्या-क्या कर सकते हैं

गूगल पे से आप निम्नलिखित काम कर सकते हैं

  • Recharge

  • Gas bill payment

  • Eclectricity bill

  • Insurance bill

  • Bank money transfer

  • Upi se payment

  • DTH

  • Broadband/landline

  • Postpaid

  • Fastaq

  • Education payment

  • Pipe gas

  • Water

  • Petrol pump

  • Online shopping

  • Loan

  • Google Play Store recharge

  • Hospital

  • Housing society

  • Municipal tax/ service

  • QR code se payment


Earning proof



गूगल पे से ज्यादा कमाई कैसे करें?

गूगल पर से ज्यादा कमाई करने के लिए आप अपने ज्यादा ज्यादा फ्रेंड को रेफर कर सकते हैं अगर आपके पास में और भी फोन है तो उस फोन में इंस्टॉल करवा सकते हैं और उस फ्रेंड से अपने दोस्त सबको बता सकते हैं आप किसी मर्चेंट को पे कर सकते हैं गैस पेट्रोल पंप पर पैसा दे सकते हैं वहां से भी आप कमा सकते हैं

हर सप्ताह सोमवार से 3 से 5 लोगों को पर पैसा भेजने पर आप ₹1 से ₹1000 तक कमा सकते हैं आपको ऑफर सेक्शन में सब कुछ मिल जाएगा


गूगल पर से कितना पैसा कमा सकते हैं

गूगल पे से आप एक अकाउंट से ₹8000से ₹9000 कमा सकते हैं 1 साल में। Friday को ₹100000 तक कमा सकते है।


Referral program kya hai?

गूगल के रेफरल प्रोग्राम से आप ₹21 ₹51 ₹101 ₹151 ₹201 ₹251 तक कमा सकते हैं और यहां पर कैशबैक आपको एक हजार तक मिल सकता है जैसा कि मैं एक बार ₹251 कलेक्ट किया था

और शुक्रवार को आप 100000 तक कमा सकते है।


गूगल पे पर बैलेंस कैसे चेक करें?

गूगल पे का बैलेंस चेक करने के लिए आपको स्क्रॉल करके बैंक पर टैप करना पड़ेगा वहां पर चेक अकाउंट बैलेंस लिखा होगा उस पर टाइप करना होगा फिर 4 डिजिट का अपना यूपीआई पेन जैसे ही इंटर करेंगे आपका शेष बैलेंस show कर देगा।


Friday scratch card क्या है गूगल पे में

यह एक गूगल पे के द्वारा हर फ्राइडे को दिया जाने वाला ₹100000 तक का इनाम होता है जो किसी एक व्यक्ति को दिया जाता है।


गूगल का UPI पिन कैसे बदलें?

UPI पिन बदलने के लिए आपको पुराना UPI पिन याद होना चाहिए आपको जस्ट बैंक पर क्लिक करना और वहां से चेंज UPI पिन पर क्लिक करना है आपको पहले पुराना यूपीआई पिन इंटर करना होगा इंटर करने के बाद आपको अपना नया पिन जो भी अब रखना चाहते हैं उसको करके कंफर्म कर दीजिए आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा


गूगल यूपीआई पिन कैसे रिसेट/Forget करें?

गूगल यूपीआई पिन रिसेट करने के लिए आपको एटीएम कार्ड होना चाहिए उसके बाद मैं आपको बैंक पर क्लिक करके वहां पर रिसेट यूपीआई पिन का ऑप्शन होता है इसके बाद में आपको एटीएम का लास्ट सिक्स डिजिट इंटर करना होगा उस पर क्लिक करिए एक ओटीपी आएगा ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद मैं आपको अपना नया पिन इंटर करना होगा 2 बार।


भाषा कैसे बदले

Profile = Setting = Payment Methods के Down me आपको Language का चयन कर सकते है


यह पूरी तरीके से "आरबीआई" गाइडलाइन में है

गूगल पे हर कंट्री में चलता है या बहुत ही सिक्योर पेमेंट प्रोवाइड करता है ।

गूगल पे से देश के अंदर बहुत आराम से पैसा भेज सकते हैं।

गूगल पे बहुत ही अच्छा ऐप है

आपको पैसा कमाने के लिए रेफर code डालना जरूरी है

आप गूगल पे पर 1 से ज्यादा अकाउंट add कर सकते है।


Conclusion 

मैंने जितना भी बात बताया है यह आज के समय के अनुसार है आगे भविष्य में बदल सकता है।


दोस्तो आशा करता हूं "Google pay से पैसा कैसे कमाए 2021 मे latest update" मैंने हर बिंदु पर अच्छे से प्रकाश डाला है फिर भी अगर कोई बात नहीं समझ आया हो तो आप हम comment कर सकते है।


पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें 

Facebook, instagram, twitter आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे


हमें feedback जरूर दे.


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information