Online पैसा कैसे कमाए 2022 में, How to earn money Online?
इस आर्टिकल में मैं आपको 13 ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा कि आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं जो आप यहां पर सर्च करके आए हुए हैं। उससे पहले मैं एक बात बता देना चाहता हूं कि दोस्त मेहनत तो करनी पड़ेगी ऐसा कोई भी वेबसाइट या ऐप नहीं है
जो बिना मेहनत के पैसा आपको दे दे अगर आपको बेचना आ गया तो आप लाइफ में बहुत कुछ कर लोगे हो सकता है कि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर फिर से सर्च करो कि इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए आपको वहां पर यही इंफॉर्मेशन दी जाएगी इसी से रिलेटेड हम इस ब्लॉग पोस्ट पर जो भी इंफॉर्मेशन लिखी जाती है
वह एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन के साथ लिखी जाती है तो आइए चलते हैं बिना देर के ऐसे कौन से 15 प्लेटफार्म है जिसे अब घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं
जितने भी तरीके बताऊंगा इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा काम करना है क्योंकि जितना ज्यादा काम करेंगे जितना ज्यादा चीजों को बताएंगे कोई ना कोई कहीं ना कहीं भी खरीदता रहेगा और आप कुछ ना कुछ मिलता रहेगा
जानकारी के लिए बता दूं इन सब चीजों में Quora medium.com Pinterest बहुत ज्यादा मदद करेगा आपकी ।
शॉर्ट URL
आज के समय में हर कोई इन सब सोशल मीडिया का यूज करता है अगर हम कुछ नहीं पड़ते हैं है कुछ अच्छा लगता है तो किसी वीडियो लिंक वेबसाइट का लिंक तो इसी सब के माध्यम से लोगों तक शेयर भी करते हैं आपको बस यह करना है
मैं कुछ शॉर्ट यूआरएल वेबसाइट और ऐप आपका नाम बता रहा हूं
आपको कोई लिंक शेयर करने से पहले इस वेबसाइट पर आना है उस लिंक को पेस्ट करके शॉर्ट यूआरएल बना देना उस शॉर्ट URL को अब लोगों को शेयर करिएगा इस पर क्लिक करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे मान लीजिए आपके शॉर्ट यूआरएल पर एक हजार लोग क्लिक करते हैं तो आपको ₹500 से ₹700 आराम से मिल जाएगा।
यहां पर गलती यह नहीं करनी है कि उस लिंक पर आप बार-बार क्लिक करो
Amazon flipkart प्रोडक्ट
यहां पर आप ई-कॉमर्स की जितनी भी कंपनी है उनके प्रोडक्ट को आप इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर पर ज्यादा फॉलोअर है तो अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट को लेकर आप यहां पर सेल कर सकते हैं आपको कमीशन मिलेगा मार्केट की जरूरत के अनुसार अगर आप बेचते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं यहां पर लोग ट्राई करते हैं पर थोड़ा सा समय जरूर लगता है।
Meesho
मैसेज बहुत बढ़िया रिटेलर कंपनी है घरेलू औरत इसको प्रमोट करके बहुत अच्छा पैसा कमा लेते हैं आप आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए क्योंकि यहां पर जो प्रोडक्ट हैं लोग कुछ न कुछ लेते रहते है तो अगर आप इसे शेयर करते रहेंगे तो कमीशन मिलता रहेगा।
Typing
अगर आपको टाइपिंग आती है हिंदी इंग्लिश या अदर लैंग्वेज के तो आप freelancing वेबसाइट पर जाकर आप अपनी प्रोफाइल लगा सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि मुझे टाइपिंग आती है तो वह शायद आपको यह काम दे दे और दूसरा ही तरीका यह है कि आप इसको किसी दुकान भी open kr सकते हैं
मार्केट में अगर ₹15 पर पेज चार्ज करते हैं तो अब ₹10 लीजिए आपके यहां भीड़ ज्यादा लगेगी लोगों को रखना पड़ेगा काम करने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है बस सोचना है कि कैसे किया जाए।
ब्लॉगिंग
इन तरीकों में सबसे अच्छा तरीका यह हैअगर आपको लिखने का शौक है यह घर में किसी को भी लिखने का शौक है या फिर आपके पास में कुछ ऐसी चीज है जो आप वीडियो के जरिए नहीं लिख कर बता सकते हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं
और आपको जो भी चीजें आती है उसको लिख लिख कर लोगों को बताइए लोग यहां से दो ढाई लाख रुपए पर मंथ कमा रहे हैं आराम से।
OLX
मैं बहुत सारे लोगों को देखा हूं जो किसी से कम पैसे में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं और सामने वाले को अपनी इच्छा अनुसार रेट में बेच देते हैं आप ओ एल एक्स पर किसी को मैसेज करें और उसे बोले भाई इतने पैसे लूंगा मैं तुम्हारा प्रोडक्ट को जल्दी से बिकवा दूंगा और फिर आप उस पैसे को ओलेक्स एंड्र करवा सकते हैं यहां भी एक अच्छा सोर्स देखा था ।।
ड्रोपशिपिंग
मैं हर बार यही कहूंगा कि अगर आपको बेचना आ गया तो पैसा कमा लोगे ड्रॉपशिपिंग इनमें से एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है इसके बारे में पहले ऑलरेडी बता यहां पर आपको एक कंपनी वेबसाइट बनानी होती है शोपिफाई पर कुछ कंपनियों से प्रोडक्ट को लेकर ऐड कर दिए जाते हैं जो प्रोडक्ट कोई खरीदता है तो आपको बैठे बिठाये पैसा मिलता है इस लिंक पर क्लिक करके पढ़िए
ऑनलाइन ट्यूशन
यहां पर भी बहुत अच्छा स्कोप है अगर आप बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं वीडियो के माध्यम से तो आप एक यूट्यूब चैनल बना लीजिए और वहां पर जिस भी क्लास की आपको नॉलेज है उस क्लास तक आप बच्चों को पढ़ाना चालू कर दीजिए।
Affiliate marketing
सबसे बड़ा और सबसे अच्छा स्कोप का affiliate मार्केटिंग में मैक्सिमम लोगों करते हैं इस पर भी मैंने ऑलरेडी पोस्ट बना के रखा हूं आप इस लिंक के जरिए पढ़ सकते हैं!
Virtual assistant
आप किसी कंपनी का वर्चुअल असिस्टेंट बन सकते हैं उनका काम देखना किसी भी क्लाइंट से बात करना कस्टमर हैंडलिंग का काम होता है किसी भी टेलीकम्युनिकेशन का कस्टमर हैंडल कर सकते हैं आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं वहां पर अप्लाई कर सकते हैं।
Content writing
इस काम को करने के लिए फ्रीलांस वेबसाइट पर जा सकते हैं आप कंटेंट राइटिंग कर लेते हैं इसके बारे में आप आप अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में भी मैंने ऑलरेडी आर्टिकल लिख चुका हूं click । फेसबुक पर बहुत सारे ग्रुप होते हैं कंटेंट राइटिंग ब्लॉगिंग तो वहां पर मैसेज कर सकते हैं कि आई एम कंटेंट राइटर
फोटो सेल
आपके पास में बहुत अच्छी अच्छी फोटो का कलेक्शन है तो आप इंस्टाग्राम फेसबुक पर उस फोटो को वाटर मार्क और मोबाइल के साथ में अपलोड कर दीजिए जिस किसी को भी चाहिए होगा वह आपको कॉल या मैसेज करके आपसे वह फोटो खरीद लेगा तो आप विदाउट मार्क करके उस फोटो को दे सकते हैं।
वीडियो मार्केटिंग
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप किसी के सामने बहुत अच्छा बोल पाते हैं कैमरा के सामने बहुत अच्छा बोल पाते हैं एक घर में कोई भी ऐसा हो तो आप दुशरो के लिए आप यह काम कर सकते हैं freelancing वेबसाईट पर जा सकते हैं
और किसी ब्लॉगिंग मार्केटिंग के ग्रुप फेसबुक पर ज्वाइन कर सकते हो आप लिख सकते हैं कि मैं वीडियो बनाता हूं मैं आपके लिए वीडियो बना सकता हूं ।
पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें आप हमारे पोस्ट के बारे में क्या कहना चाहेँगे
हमें feedback जरूर दे.

Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.