Freelancing business benefits Tips freelance क्यों करना चाहिए?

आज मैं आपको यहां पर बताऊंगा कि Freelancing बिजनेस क्यों करना चाहिए Freelancing बिजनेस करने के क्या-क्या लाभ होते हैं Freelancing business में पैसा कितना कमाया जा सकता है,  काम क्या करना होता है ऐसे कौन कौन से business आते है freelancing industry में ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में आते है, इन सारे सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है।


पोस्ट पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको अच्छे से सारी बात समझ आ सके। बड़ा business के फाउंडर Indian motivational speaker and consultant विवेक बिंद्रा जी कहते हैं अपनी मर्जी का समय, अपनी मर्जी का जगह, अपनी मर्जी का पैसा, अपनी मर्जी का काम, से दुनिया लेगी आपका सम्मान से नाम जब मैं उनकी वीडियो देख रहा था तो मुझे यह बहुत ही अच्छा लगा तो मैंने यहां पर मेंशन कर दिया यह लाइन विवेक बिंद्रा जी के द्वारा कही गई है तो आइए चलते हैं बिना देरी के Freelancing business क्यों करना चाहिए और इसके बेनिफिट से क्या है।


Freelancing business company all name

  1. Freelancer

  2. Up work

  3. Simply hired

  4. Glance

  5. Divert

  6. Guru

  7. 99 designs

  8. I freelance

  9. Peopleperhour

  10. V worker

  11. Total

  12. Get a coder

  13. Demand media


Freelancing business किसे कहते है?  

करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट या कहीं पर पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है और आपको दूसरों का काम खुद करना पड़ता है, Real में इसी को Freelancing सिंह कहते हैं मतलब कि जो काम आप नहीं कर सकते हैं वह दूसरों से करवाइए इसमें आपका पैसा बचता है, और किसी को कुछ बताने और समझाने की जरूरत नहीं पड़ती है, 


क्योंकि Fiverr जैसी वेबसाइट पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो बहुत अच्छा काम करते हैं कम पैसों में और वही अगर मार्केट में आप किसी इंडिविजुअल से कर आओगे तो पैसा ज्यादा लगता है तो यह हम कह सकते हैं कि फिर Freelancing business करने में हमारा बहुत पैसा बचता है Freelancing business का सबसे बड़ा बेनिफिट तुम मुझे यही लगता है।


Work from anywhere

Freelancing business benefit का जो दूसरा सबसे अच्छा काम मुझे लगता है वह है, Work from anywhere यानी कि कहीं से भी काम करिए सिर्फ आपको एक लैपटॉप या मोबाइल and इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, यहां से कुछ पैसा Earn करके घूमने चले गए and आपके पास में Freelancing business का काम है तो आप कहीं से कर सकते हैं। 


घूमते भी रहिए और जब मन हुआ टाइम मिला काम को भी करते रहिए। जरूरी नहीं है कि उसी काम को आप ही करिए अगर आपकी फैमिली मेंबर में ऐसा कोई है, जिसको यह काम आता है तो आसानी से कर सकता है, और फिर बाद में आप उसको चेक कर सकते हैं कि कैसा काम हुआ कैसा नहीं हुआ है क्या कमी रह गई है, तो यही सारी बहुत Freelancing business benefit होते हैं


यह भी पढ़े,


No traveling

अगर आप जॉब करते हैं, किसी के लिए Government हो या Private हो या कोई भी सेक्टर हो वहां पर हमें काम करने के लिए कहीं पर जाना पड़ता है अपने घर से दूर traveling करना पड़ता है, यहां पर ऐसा कोई भी लफड़ा नहीं है आपको कहीं जाने आने की जरूरत नहीं है बड़ी-बड़ी वेबसाइट है आपको काम खुद मिलता है 


अप्लाई करने के बाद में और उस काम को आप घर बैठे कहीं से भी कर सकते हैं। अब देखिए freelancing business benefits ऐसे ही मिलते हैं, मान लो आपका daily ट्रेवल का खर्च जो है ₹200 आता है तो महीने का आपका ₹6000 हो गया तो यहां पर आपको जब ट्रेवल करना ही नहीं है, तो पैसा खर्च भी नहीं होगा आपका पैसा बचा ना इसलिए फ्री लॉन्चिंग बिजनेस को करना चाहिए।


No infrastructure

यहां पर आपको कोई कंपनी है कोई प्रोडक्ट नहीं बनाना होता है किसी चीज की Infrastructure नहीं करना पड़ता है, सब कुछ बना बनाया होता है, बस आपको उन पर काम करना पड़ता है काम को आसान बनाना पड़ता जो कम Other लोग करते हैं, उसी काम को करना पड़ता है, इसके लिए आपके पास में पहले से Skills होनी चाहिए बहुत तरीके की स्किल्स होती हैं, अब मान लो हमें कोई कंपनी यह किसी चीज में पैसा तो लगाना नहीं है दोस्तों यह भी होता है कि इस बात तो कोई गारंटी नहीं है कि किसी सेक्टर में पैसा लगा हो तो वापस ही है चले ना चले इस पर भी बहुत निर्भर करता है 


उसके बाद मेहनत करनी पड़ती है तो यहां पर आपको सब बना बनाया मिलता है, बस आपको काम करने की जरूरत होती है। यह एक ऐसी इंडस्ट्री है आप जितना मन उतना पैसा निकालो कि आप पर डिपेंड करता है। कितना ज्यादा काम कर सकते हैं, कितने कम समय में काम कर सकते हैं कौन कौन से skills है आपके पास आपकी काम करने की स्पीड क्या है, कितनी अच्छी सर्विस देते हैं,


Location independent

दोस्तों यह काम जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया लोकेशन महत्वपूर्ण नहीं रखता है, कि किस लोकेशन से काम कर रहे हो बस कंपनी को आपके काम से मतलब होता है, कि आप काम को कितने दिन किस पैसे में और कहां से कर रहे हैं इन सब से किसी चीज से मतलब नहीं होता है तो आप यहां पर आजाद रहते हो अपने काम को कहीं से भी कर सकते हो आप


Break whenever required

Freelancing business benefits एक और जो मुझे सबसे बड़ा फायदा दिखता है कि इस काम को कभी भी आप छोड़ सकते हो कभी भी ज्वाइन कर सकते हो यहां पर कोई बॉस नहीं है ना कोई लॉस है, जब भी आपको लगता है कि मुझे काम नहीं करना है, तो आप नहीं कर सकते हो जब भी लगता है कि करना है 


तो आप इसको कर सकते हो उसके लिए आपके पास में एक अच्छी सोच होनी चाहिए ताकि लोगों को समझ में आना चाहिए। अगर मैं इनसे काम करवा लूंगा तो मेरा काम जल्दी हो जाएगा और अच्छे से हो जाएगा उस वक्त तक आपको अपनी एक Image बनानी है पहले उसके बाद में कभी भी पकड़ और छोड़ सकते है।


Choose projects यहां पर ऐसा नहीं है कि आपको इसी प्रोजेक्ट पर काम करना अगर आपको वेब डिजाइनिंग आती है तो आपको कॉपीराइटिंग नहीं दिया जाएगा, आपकी choice का काम आपको मिल जाती है वैसे प्रोजेक्ट को लेकर उस पर काम कर सकते हैं कोई आप पर दबाव नहीं आएगा, आपको इसी पर काम कर करना है, आपके पास में जो भी Skills है 


उसी सी आपको काम करना होता हैं, मैं कुछ कंपनियों के नाम बता दे रहा हूं, इन पर जाइए और वहां पर सर्च करिए अपनी प्रोफाइल सबमिट करिए अपनी skills के अनुसार और फिर आपको काम आएगा High पोर्टफोलियो के साथ में अपनी इमेज बगैरा ही लगाएगा ताकि लोगों को समझ में आना चाहिए आपके बारे में कि आप क्या क्या काम कर सकते हो।


No fix hour

यहां पर कोई fix hour नहीं है कि आपको इतने घंटे काम करना है जैसा कि जॉब या प्राइवेट सरकारी में होता है कि आपको 8 घंटे, 7 घंटे काम करना है यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है आपको जब मन तब काम करें जब मन तब बंद कर दीजिए पर हां एक विश्वास के लिए होता है कि इतने दिन में काम करके आपको दे देना है इससे आपके सामने वाली की अच्छी क्रेडिबिलिटी भी बनी रहती है 


जिससे आपको काम जल्दी जल्दी मिलता रहेगा।  एक बात कहूंगा पहले आप लोगों को अच्छा काम दीजिए कम पैसों में जब उनको काम अच्छा लगेगा तो वह आपको खुद Contact करेंगे फिर आपको कहीं जाने आने की जरूरत नहीं है, पहले कम पैसे से स्टार्ट करें उनका काम और अच्छा काम करके दीजिए।


Choose your workload

मान लीजिए आपकी क्षमता एक वेब डिजाइनिंग करने में आपको एक हफ्ते का टाइम लगता है, तो यह आपके ऊपर एक वर्क लोड हो गया कि आप कितना झेल सकते हो, अगर आप की छमता इससे ज्यादा भी है तो आप 1 हफ्ते में अगर 3 डिजाइनिंग कर पा रहे हो तो आप अपनी क्षमता के अनुसार यहां पर काम भी ले सकते हो पर काम को करना ऐसा नहीं कि बहुत सारा काम लेकर बैठ जाओ फिर लोड ही लोड काम उतना लेना है कि काम हो जाए और सामने वाले को पसंद है, 


ज्यादा पैसे के चक्कर में ज्यादा काम करेंगे अगर नहीं हुआ तो दिक्कत की बात है, कम काम लीजिए पहले कम पैसा चार्ज करिए लोगों को समझ में आएगा तो आपको काम करवाने के लिए आपके अनुसार आपको पैसा भी देंगे


Reward yourself

अपने आप को Reward भी दीजिए कि मैं 1 हफ्ते यहां पर काम करूंगा उसके बाद में मैं यह सामान खरीद लूंगा या फिर यहां घूमने जाऊंगा इससे आपको एक मोटिवेशन बना रहेगा और आप काम को जल्दी जल्दी और अच्छे से करोगे क्योंकि आपको एक टारगेट रहेगा कि नेक्स्ट वीक मुझे जाना है। नैनीताल या राजस्थान घूमने तो अपने आप को Reward देने का यह मतलब हुआ कि आप काम को जल्दी जल्दी कर पाओगे Reward के चक्कर में। 


जिस फील्ड में reward या इनाम की बात आती है हम वहां पर एक्साइटेड होकर काम करते हैं अगर आप ऐसे काम करते रहोगे तो आप  bore हो जाओगे, अपने आप को reward करना बहुत जरूरी है, जैसे अगर हम किसी को यह कहते हैं कि अगर यह काम करोगे तो हम आप को यह रेवाड़ी देंगे तो वह पूरी शिद्दत से काम करता हो ना हो वह बात की बात है, तो अपने आप को reward जरूर दीजिए, इससे आपका काम करने में मन लगेगा और आप काम अच्छे से कर पाएंगे।


Several sources of income

यहां पर आपकी एक अलग से इनकम तो बन ही जाती है मान लो आपका खुद का काम है,वह आप कर रहे हो पर इसको भी कर रहे हो तो आपकी एक अलग Income बन गए और यहां पर भी आपको कई सारी skills आती है तो आप सबके लिए अप्लाई कर सकते हो आपको काम अच्छा मिलेगा और ज्यादा मिलेगा तो आपकी इनकम भी कई तरह की हो जाएगी पर काम उतना ही लीजिएगा, जितना आपसे काम हो पाए ज्यादा पैसे के चक्कर में काम नहीं करेंगे तो एक कस्टमर एक ही बार आता है 


यह मेरा मानना है चाहे आप उसे ज्यादा पैसा कमा लो या कम पैसा कमा लो अच्छी सर्विस दोगे तो बार-बार आए और दूसरे लोगों को भी लेकर आएगा दोस्तों जब मैंने बिजनेस चालू किया था, तो मेरे मन में एक ही बात आया था कि कम पैसे में अच्छी Service दो ताकि कस्टमर बार-बार आपके पास में आता रहे। यह काम करवाने के लिए आप और अपनी इनकम को सोर्स बढ़ाने के लिए अपने फ्रेंड जहां पर जॉब करते हो आप उन लोगों को दे सकते हैं, और आप उनसे पार्टनरशिप कर सकते हो।



Freelancing से कितना पैसा कमा सकते है?

Freelancing अपनी स्किल्स के अकॉर्डिंग पैसा कमा सकता मैं यह नहीं कहूंगा कि आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो हां कमा सकते हो अगर आपके पास में वैसी skills हो अब कैसे स्किल्स होनी चाहिए जैसे वेब


  1. वेब डिजाइनिंग 

  2. HTML 

  3. JAVA SCRIPT

  4. CCS 

  5. वेबसाइट बनाना 

  6. ऐप Develop करना इससे भी अच्छी चीज होती है अगर आपके पास है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हो एक प्रोजेक्ट पर Long time तक काम भी कर सकते हो।


यहां पर कोई काम नहीं करना होता है जो काम आपको आता है, वही काम करना पड़ता है यहां पर किसी के लिए काम नहीं करना पड़ता है अपने लिए काम करना पड़ा आपको जरूरत पड़े तो किसी का प्रोजेक्ट जी एक काम करिए उसके लिए पहले आपका एक हाय पोर्टफोलियो होना चाहिए।


Freelancing से ज्यादा पैसा कैसे कमाया जाए

Freelancing से ज्यादा पैसा कमाना यह पर डिपेंड करता है, जैसे मैंने आपको पर बताया पहले ही किसी काम कितनी जल्दी कर सकते हो, और दोस्तों यहां पर आप एक काम और कर सकते हैं आप एजेंसी open कर सकते हैं, जब आपके पास में बहुत सारे काम आने लगे तो आप Employees रख लो और उनको सैलरी पे करो और वह आपके लिए काम करेंगे, अनलिमिटेड पैसा है, आप पर डिपेंड करता है कितना सोचते हैं और कितने मेहनत करते हैं।


Conclusion

Freelancing business benefits तो बहुत सारे हैं पर मैंने आपको कुछ ऐसी बात बताई जिसको आप पढ़ कर स्टार्ट कर सकते हैं, यहां पर सब कुछ आप के According होता है, और आप पर डिपेंड करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते हो।


दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Freelancing बिजनेस क्यों करना चाहिए and Freelancing business benefits टिप्स अच्छी लगी हो तो या अदर लोगों को जरूर बताइएगा, क्योंकि जिस जिस तरह मैंने आपकी हेल्प की है इस पोस्ट को लिखकर आप भी अपने फ्रेंड्स को रिश्तेदार यह किसी को भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके उन तक जरूर पहुंचाएं अगर आप चाहते हैं 


कि मैं आपकी किसी भी दिए गए टॉपिक पर पोस्ट लिखो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए हम उस पर जरूर से जरूर पोस्ट लिखने की कोशिश करेंगे अगर अब भी कोई बता भी क्लियर नहीं हुई है तो हमें बताएं धन्यवाद।



Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information