अच्छा डोमेन नेम कैसे सिलेक्ट करें? 2022
दोस्तों यह सवाल हर किसी के मन में आता है जब भी कोई व्यक्ति Blog या website बनाने की सोचता है। अच्छा डोमेन नेम कैसे सिलेक्ट करें, यह जरूरी भी है कि हमारे ब्लॉक ए वेबसाइट के लिए एक अच्छा डोमेन नेम होना चाहिए क्योंकि डोमेन नेम ही हमारे ब्रांड को दिखाता है, यह भी बताता है, कि इस वेबसाइट के अंदर क्या-क्या हमें मिल जाएगा। इस पोस्ट में अच्छा डोमेन नेम कैसे सिलेक्ट करें बेहद अच्छा तरीका बताया हूं,
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपको कहीं और सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें। अगर डोमेन नेम लेने की सोच रहे हैं, तो आप पैसा जरूर कमाना करना चाहते हैं या फिर अपना ब्रांड बिल्ड करना चाहते हैं, एक बेस्ट डोमेन नेम select करने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी पड़ती, जो आसानी से याद हो सके ज्यादा कठिन ना हो जल्दी याद हो जाए देखने में अच्छा लगे छोटा हूं।
डोमेन नेम क्या होता है।
Http Hyper text markup
www world wide web
.com extension
Facebook Domain name
डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट का वह नाम होता है जिससे हम को इस नेम से वेबसाइट को सर्च करते हैं।
अगर हम किसी भी व्यक्ति को राहुल के नाम से बुलाते हैं तो उसका नाम राहुल हुआ अगर हम किसी वेबसाइट को सर्च करते या बोलते हैं तो उसका जो नाम होता है वह डोमेन नेम कहलाता है।
अच्छा डोमेन नेम चुने
यह चार बातें जरूर होना चाहिए आपके डोमेन में,
छोटा हो
जल्दी याद हो जाए
Hypen (@&#_*:;) ये सब नहीं होना चहिए।
Repeated letter(ss ee) नहीं होना चाहिए
इसके बारे में अच्छे से और ज्यादा जाने क्लिक करे।
किसी भी डोमेन name को कॉपी न करे।
कभी किसी के डोमेन को कॉपी ना करें आप अधिक सोचे समय दें डोमेन नेम सेलेक्ट करने में आप बेस्ट डोमेन सेलेक्ट कर सकते हैं मैं जिन तरीकों को बता रहा हूं आप उन्हें फॉलो करिए आप एक अच्छा सा Domain जरूर पा जाएंगे।
Top level domain नेम क्या होता है?
टॉप लेवल का मतलब होता है कि जो ब्रांड हो है जैसे
facebook.com
google.com
yahoo.com
आप एक ऐसा डोमेन लो जिसको पढ़ने से ही लोग समझ जाए कि यह कच्छा डोमेन है।
आप किस विषय पर डोमेन name लेना चाहते है?
दोस्तों डोमेन लेने से पहले सबसे जरूरी यह बात है कि आप किस नाम पर Domain लेना चाहते हैं?
हेल्थ वेल्थ
टेक्निकल
मनी मेकर
एजुकेशन
टिप्स एंड ट्रिक
ब्लॉगिंग
यूज़फुल आइडियाज
यूट्यूब
पहले आप यह डिसाइड कर लो उसके बाद जो भी टॉपिक आपने सिलेक्ट किया है उस से रिलेटेड गूगल पर सर्च करें अब वहां पर बहुत सारे वेबसाइट आ जाएंगे आप उन सभी का कॉन्बिनेशन करके एक छोटा और अच्छा सा डोमेन भी ले सकते हो उनको देखकर कि वह कैसा डोमिन रखे हुए है। एक idea भी आपको मिलेगा।
खोजने के लिए थोड़ा समय ले।
दोस्तो Domain लेना एक बहुत ही आवश्यक बात होती है, हमारी वेबसाइट के लिए क्योंकि है ब्रांड होता है हमारी वेबसाइट का देखने में अच्छा लगता है, मैं तो कहूंगा कि Domain लेने से पहले थोड़ा सा सोचे क्योंकि अगर एक बार मिल ले लेते हैं तो फिर को चेंज करने नहीं कर सकते हैं आप अगर आप चेंज करना चाहेंगे तो आप जितना भी वहां पर लिखे हैं जितनी मेहनत किए हैं वह आप सब आपको छोड़ना पड़ेगा इसलिए थोड़ा सा समय ले।
डोमेन फाइंडर tool
Domain finder tool जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह डोमेंन फाइंड करने वाला टूल है, इसकी मदद से आप अपने टॉपिक से रिलेटेड कितने डोमेंन बन सकते हैं कुछ वेबसाइट होती है जो बता देते है।
Domain name Generator
यहां पर आप अपने डोमेन नाम डालेंगे तो बहुत सारे उससे संबंधित डोमेन नेम जनरेट करके आपको दे देगा फिर आपको जो बेस्ट लगे वह आप ले सकते हो।
सही Extension ले।
यहां पर लोग बहुत ज्यादा गलती करते हैं वह कोई सभी एक्सटेंशन ले लेते हैं .in .net .biz दोस्तों अगर आप वेबसाइट शुरू करने जा रहे तो मैं कहूंगा सबसे पहले .com लीजिए जल्दी से ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है, अगर मैं आपको एक वेबसाइट बता नाम बताता हूं, आप उसको गूगल पर सर्च करो तो .com अपने आप लगा लेते हो आप तो डॉट कॉम हर कोई जानता है इसलिए डॉट कॉम एक्सटेंशन ही दे लीजिए।
Other social media पर उपलब्ध हो।
ऐसा डोमेन नेम लीजिएगा जो आधार सोशल मीडिया Facebook, twittor, LinkedIn, Instagram, blogger, medium, इन सब पर भी उपलब्ध हो जरूरी नहीं कि हर वेबसाइट पर आपको वह ना मिल जाए, At least 5 में से 3 में होना ही चाहिए इसके लिए हम KnowEm.com वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे।
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं मैं अच्छा डोमेन नेम कैसे चुने यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी मैंने हर एक पॉइंट पर अच्छे से प्रकाश डाला है अगर फिर भी बात कोई बात नहीं समझ आई आप हमें कमेंट करिए हम।

Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.