Posts

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

Image
अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं ड्रॉपशिपिंग क्या है कैसे काम करता है, कितना पैसा देता है, कितना टाइम लगता है, ग्रोथ कितनी होती है। तो यह पोस्ट आपके जरूर काम आने वाली है पर इससे पहले मुझसे एक वादा करिए की पोस्ट पूरा पढ़ना है और घबराना नहीं है क्योंकि मैं स्टेप बाय स्टेप सब कुछ क्लियर करता चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता आपके मन में कितने और कैसे सवाल है पर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में 100% आपके सारे सवाल clear हो जाएंगे। इस काम को करके लोग मंथली का $ 30000 इससे भी ज्यादा कमा रहे हैं शायद आप सोच रहे हो भाई इतना नहीं अगर फिर भी ₹10000 आ जाए तो ठीक है सारे Doubt क्लियर Please be on the page इस काम में आपका Patience Time Hard work Non-stop learning Investment on yourself Effort Struggle sab chahiye hota hai. ड्रॉपशिपिंग की परिभाषा   किसी भी प्रोडक्ट को थर्ड पार्टी से लेकर डायरेक्ट कस्टमर को पहुंचाना/ उठाकर पहुंचा देना ड्रॉपशिपिंग होता है। ड्रॉपशिपिंग क्या है ड्रॉपशिपिंग ई-कॉमर्स का बहुत अलग और बड़ा प्लेटफार्म है दो उदाहरण उदाहरण की मदद मदद से इस को समझते हैं जब कोई कस्टमर प्रोडक्ट आर्...

Blog SEO कैसे करे? 2022 फुल इंफॉर्मेशन

Image
एक न्यू ब्लॉग लिखने के बाद Blog SEO को लेकर बहुत हर कोई परेशान रहता है हमेशा कोशिश करता रहता है कि अपने पोस्ट को कैसे Google search engine में rank किया जाए  Blog का SEO कैसे करें? ब्लॉग SEO Friendly कैसे बनाएं? ब्लॉग लिखने के बाद में Blog SEO करना बेहद जरूरी होता है अगर आप बहुत अच्छा पोस्ट लिखते हैं इमेज भी लगाते हैं वीडियो में embed करते हैं मतलब सब कुछ करते हैं पर अगर Blog SEO नहीं करते हैं तो आपका पोस्ट कभी भी गूगल पर रैंक नहीं होगा भले अपने ब्लॉग पर कुछ भी लिखा हो कितना भी अच्छा अधिकारी को कोई मैटर नहीं करता। इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Blog का SEO  कैसे करना चाहिए? कैसे ब्लॉक का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है। इस पोस्ट के अंदर एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन के साथ बात बताऊंगा सारे Doubts क्लियर होंगे, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप Blog SEO करने में समर्थ हो जाएंगे। आइए चलते जानते हैं ब्लॉक का उपयोग कैसे करें 2022 में SEO (Search engine optimization) क्या है? कोई भी ब्लॉग लिखने के बाद में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके ही हम किसी को अपनी बात बता सकते हैं गूगल के ...

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

Image
जब भी कोई व्यक्ति वेबसाइट शुरू करता है मन में बहुत सारे डाउट्स होते हैं उनमें से सबसे पहले सवाल आता है डोमेन अच्छा और सस्ता कैसे ले? दोस्तो अगर आप ब्लॉग शुरू करने जा रहे है तो This वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगा। क्युकी मै इस website पर ब्लॉग से सम्बंधित A to Z सारी जानकारी फ्री में दूंगा। Domain Hosting SEO WordPress costomize krna rank krna everything बताऊंगा। यह पोस्ट पड़ने  के बाद आपको विश्वास हो जाएगा। इस पोस्ट में डोमेन से संबंधित A to Z सारी बहुत सारी जानकारी दूंगा। आपके मन में जितने भी सवाल है सब कुछ क्लियर होने वाला इस पोस्ट के माध्यम से यहां पर आपको exact information दी गई है आइए जानते है। डोमेन नेम क्या होता है what is domain name? डोमेन नेम किसी पर वेबसाइट का नाम होता है जैसे आपका नाम राहुल है तो यह आपका नाम हो गया वैसे ही किसी पर वेबसाइट का नाम उसके डोमेन नेम से पहचाना जाता है Www.Gooogle.com यहां पर Google.com domain name हैं। www का फुल फॉर्म World wide web होता है।  एक अच्छा डोमिन कैसे सिलेक्ट करें/ How to select best domain? डोमिन में हमारे बिजनेस ब्रांड को बहु...