Blog Post idea kaha se laaye?

हे दोस्तों स्वागत करता हूं आपका अपनी वेबसाइट पर अगर आप भी इस इंटरनेट पर सर्च करके यहां पर आए हुए हैं, कि Blog Post idea कहां से लाएं तो आपसे वादा करता हूं, आज के बाद आपको कभी भी यह सर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मैं आपसे कुछ ऐसे Platform बताऊंगा जहां से आपको हमेशा के लिए ब्लॉक पोस्ट आइडिया मिलता ही रहेगा। जब भी कोई ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग Journey चालू करता है, 


पहले उसे तो लगता है कि मुझे बहुत सारी ब्लॉग पोस्ट आइडिया मिल जाएंगे पर थोड़े दिन बाद नहीं मिलता है, तो उसी को ध्यान में रखकर मैं यह पोस्ट बनाया हूं। क्योंकि जब मैं भी ब्लॉगिंग Journey शुरू किया था तो मुझे भी ऐसी बहुत सारी प्रॉब्लम आई थी मै आपके प्रॉब्लम को यहां सॉल्व करने वाला हूं। Before this आपको हमारी पोस्ट पूरी पढ़नी पड़ेगी, तो आइए जानते हैं कि ऐसे 6 कौन से तरीके हैं जिससे हम Blog Post idea ला सकते हैं


Quora

दोस्तों मैक्सिमम लोग क्यों रखी Quora की Power को समझ नहीं पाते कि यह कितनी बड़ी वेबसाइट है मान लो आपका कुछ Health niche पर आप काम कर रहे हो आपको ब्लॉक पोस्ट आईडिया नहीं मिल रहा है, Now you go there and search अपने niche से रिलेटेड कुछ वर्ड वहां पर लिख दो, दो हेल्थ एंड वेल्थ, फाइनेंस, गेम जितने भी सवाल किए गए होते हैं


आपकी कीवर्ड से रिलेटेड वो show कर देगा and जितने भी वर्ड होते हैं, वह What How why से चालू होते हैं तो आप हर एक question पर आराम से लिख सकते हो उसके बाद में उस ब्लॉग पोस्ट का लिंक उसी क्वेश्चन को जवाब में दे देना, आपको Blog Post idea भी मिल जाएगा और traffic bhi मिल जाएगा।



Question hub

कुछ दिन पहले गूगल ने Question hub जोकि गूगल का ही प्रोडक्ट लांच किया था यहां पर जाइए आपका जो भी टॉपिक है, उसको सेलेक्ट करिए और फिर वहां पर ढेर सारे क्वेश्चन आ जाएंगे जो यूजर के द्वारा पूछे जाते हैं पर गूगल पर उसका बहुत कम जवाब होता है तो गूगल क्या करता है उन सब को इकट्ठा करके Question hub पर रख देता है,


वहां से टॉपिक उठाइए उस पर ब्लॉक लिखिए फिर ब्लॉग का लिंक जाकर वहां पर ड्रॉप कर दीजिए आपका टॉपिक भी मिल जाएगा और उनके उनको जवाब भी मिल जाएगा, ट्रैफिक भी आएगा वेबसाइट पर।


Pinterest

आप अपने फोन में पिंटरेस्ट  को डाउनलोड करें और आप विश्वास नहीं करोगे यहां पर आपको इतनी ज्यादा Blog Post idea मिल जाएंगे कि आप सोच भी नहीं सकते, ब्लॉग लिखते लिखते थक जाओगे पिंटरेस्ट बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। 


हां पर अगर आपको ब्लॉगिंग वर्डप्रेस मनीमेकर टेक्नोलॉजी किसी चीज पर भी ब्लॉक लिखना है अपना Niche डाल दो जैसा भी आपका मन वहां पर ढेर सारे आइडियाज आ जाएंगे और आप किसी एक आईडिया को पकड़कर गूगल पर सर्च करके ब्लॉक पढ़कर आप एक अलग से ब्लॉग बना सकते हो और पोस्ट लिख सकते हो।


Ubersuggest

Ubersuggest free tool है अब आपको करना यह है कि यहां वेबसाइट पर जाते ही आपको जिस भी टॉपिक पर आपको लिखना है वह सर्च करें तो वहां पर ढेर सारी लिस्ट आ जाएगी और यह भी बताएगा कि CPC (Click per cost) Volumes कितना है, तो जिस पर वॉल्यूम कम सीपीसी ज्यादा हो या फिर आप दोनों तरह के आइडिया लेकर ब्लॉक लिख सकते हो यह बहुत ही अच्छा तरीका है।


Good trends

अब मान लो आप किसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग पोस्ट लिखने जा रहे हो और आप यह जानना चाहते हो कि इस पर लोग सर्च करते हैं या नहीं तो यहां पर आ गूगल ट्रेंड्स की मदद ले सकते हो और यहां से ब्लॉक पोस्ट आईडी मिल सकता है ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है वहां पर आप जाकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट आइडिया कहां से लाएं देख सकते हैं बस थोड़ा सा समझने की जरूरत होती है सब कुछ आपके सामने ही है।


Blog Post for Beginner

शुरू में आपको ब्लॉक लिखने से पहले आपको अच्छे से तैयारी करनी है जैसा कि विवेक बिंद्रा कहते हैं कि शुरू के 90 दिन तैयारी करिए फिर कोई काम करिए तो आपको 90 दिन नहीं आपको सिर्फ 10 दिन मेहनत करनी है और आपका जो भी नीच है, उस से रिलेटेड ढेर सारे टॉपिक सर्च करके रख लेना है


ताकि आपको टेंशन ना हो उसी दिन की किस ब्लॉग पोस्ट आइडिया पर मैं लिखूं जब आप ऐसा करेंगे तो कुछ सोचने का टाइम और सर्च करने का भी टाइम मिलेगा कि और आईडिया टॉपिक कहां से लाऊं आपको मैंने ऊपर बताया हूं दूसरा तरीका है कि किसी को ब्लॉक देखिए या फिर इंटरनेट जो ज्यादा सर्च किया जा रहा रैंडम टॉपिक पर भी आप लिख सकते हैं अलग कैटेगरी बनाकर।



Blog Post ideas fashion

फैशन के लिए सबसे बड़ा जो प्लेटफार्म है वह मैं पिंटरेस्ट को मानता हूं, क्योंकि आप यहां पर सर्च करोगे तो आपको बहुत अच्छे-अच्छे हर तरीके को फैशन देखने को मिलेंगे आप किसी एक टॉपिक उठाओ गूगल पर सर्च करके अपने वर्ड में अच्छा सा ब्लॉक पोस्ट तैयार कर सकते हो फैशन के लिए, बहुत ट्रेंडिंग टॉपिक होता है along with इंटरनेट पर इसका बहुत हाई Volume भी होता है।


Lifestyle blog post Idea

जो अच्छे अच्छे पर्सनालिटी है या फिर जिनका लाइफ स्टाइल बहुत अच्छा है उनको पढ़कर आप लिखिए जिसे लोग अपनी लाइफ में इंप्लीमेंट करना चाहते हैं अब हर किसी सेलिब्रिटी स्टार बिजनेसमैन उनकी लाइफस्टाइल के बारे में आप लिखो 

  • कैसे उठते हैं 

  • खाते हैं 

  • क्या करते हैं

  • Communication

तब को फोकस जो होना चाहिए वह लाइफस्टाइल पर ही होना चाहिए यहां बहुत अच्छा स्कोप है, यहां से आपको ब्लॉक पोस्ट की कमी नहीं पढ़ने वाली।


Conclusion

दोस्तों ऐसे बहुत से तरीके हैं जहां से आप ब्लॉक पोस्ट आइडिया ला सकते हैं बस थोड़ा सा मेहनत करने की जरूरत है आपको और सोचना है, आपको जो प्रॉब्लम आप फेस कर रहे हो या हर ब्लॉगर शुरू में फेस करता है, बहुत तरीके की परेशानी आती है, पर आपको छोड़ना नहीं है भागना नहीं है करते रहना है आगरा फुल टाइम नहीं भी कर पा रहे हैं तो रोजाना एक से दो पोस्ट जरूर लिखिए।


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information