फ्री डोमेन क्यों नहीं लेना चाहिए? 2022

दोस्तों स्वागत करता हूं आपका अपनी वेबसाइट पर आज मैं आपको बताऊंगा कि फ्री डोमिन क्यों नहीं लेना चाहिए? क्या कारण होता है, डोमिन कितने में मिलता है, कहां से खरीदें कौन सा डोमिन हमारे लिए बेस्ट रहेगा डोमेन नेम कैसे सेलेक्ट करें और भी बहुत सारी बातें मैं यहां पर आपको क्लियर करने वाला हूं,

आप मेरी कोई भी पोस्ट देखेंगे तो मैं ज्यादा घुमाता फिरता नहीं हुं, but only बात ही बताना ज्यादा पसंद करता हूं, वह भी एग्जैक्ट इंफॉर्मेशन के साथ में and इसके साथ में एक बात बताना चाहूंगा अगर आप न्यू ब्लॉगर हैं ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो हमारा ब्लॉगिंग सेक्शन में सारे पोस्ट को पढ़िए क्योंकि बहुत हेल्पफुल है और सही इंफॉर्मेशन दी गई है

आपकी ब्लॉगिंग की Journey को बहुत ही आसान कर देगी मैंने अपनी Blogging एक्सपीरियंस शेयर किए है और सारे एक्सपीरियंस बहुत ही सटीक है so ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले एक बार आप उन सारे पोस्ट को जरूर पढ़िए, इंप्लीमेंट करें तो आइए चलिए जानते हैं कि फ्री डोमेन क्यों नहीं लेना चाहिए?


फ्री डोमेन क्यों नहीं लेना चाहिए?

सबसे पहले आप डिसाइड करो कि फ्री डोमेन आपको क्यों चाहिए या तो आपके पास पैसे नहीं होंगे या फिर आप चाहते ही हो कि फ्री का ले क्योंकि पैसा नही जा रहा है और दुसरी बात पैसा लगाने पर जिस तरह लगन और मन से काम करोगे free का रहेगा



तो काम नही होता ज्यादातर, मान लो आप की वेबसाइट बहुत अच्छी rank कर रहा है फिर आप उस डोमेन को एक्सचेंज नहीं कर सकते हो, उसका नाम जो है वही रहेगा। आपके पास में पैसे नहीं है तो आपको ₹79 c.in का डोमेन आता है आप लेकर स्टार्ट कर सकते है, इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है बहुत सारे लोग डरते हैं


अगर अब इंडिया कंट्री में रहते हो तो आपको डॉट इन का मतलब होता है? कि आप इंडिया में कोई अगर US में रहता होगा तो .us तो एक ही सब कंट्री का अपना-अपना डोमेन और

दूसरी .com के साथ हर कोई इसलिए कहता है कि डॉट कॉम वेबसाइट एक्सटेंशन लो उसका यह मतलब होता है

कि मैं आपको कोई भी वेबसाइट का नाम बताता हूं, गूगल तो आप उसके आगे अपने आप क्या जोड़ो गे डॉट कॉम इसलिए हर कोई बोलता है .com लो।


Don't use Free Domain

फ्री का डोमिन क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए यहां पर मैं आपको कुछ और बातें बताने वाला हूं, कुछ कंपनियां अपनी वेबसाइट का प्रचार करने के लिए फ्री डोमेन आपको देती है यहां पर 2 तरीके का डोमेन आपको प्रोवाइड करेंगे, godaddy

जैसी बड़ी बड़ी कंपनी अपने sell बढ़ाने के लिए फ्री डोमेन ऑफर करते हैं इसमें आपको टॉप लेवल का डोमिन मिल जाता है पर उसके साथ कुछ शर्त भी रखती है आपको फ्री देंगे इसको लेने के लिए वह जो प्रोडक्ट रिकमेंड करेंगी वह भी आपको लेना पड़ता है, यह पर आपको कोई दिक्कत नही आती है,


अगर आप ऐसे फ्री का डोमिन यूज करते हैं तो आप यह समझिए कि अपनी मेहनत किसी और के लिए काम कर रहे हैं

और वहीं पर कुछ कंपनियां ऐसी होते हैं जो बिना किसी शर्त के आपको फ्री का डोमेन दे देती है पर top-level नहीं देती हैं .tk .ml .ga .cf .gq

यहां पर अगर आप प्रोडक्ट लेने के साथ में डोमिन लेते हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं आती पर वह दूसरे साल आप से ज्यादा चार्ज कर सकती है

और दोस्तों जरा आप खुद ही सोचो कि फ्री का डोमिन क्यों आपको कोई देगा 

  • मैनेजमेंट 

  • रजिस्ट्री 

  • एंप्लॉयमेंट चार्ज 

  • ऑफिस का खर्चा 

  • गवर्नमेंट को टैक्स देना 

  • वेबसाइट maintainence

इतना कुछ खेलते हुए कोई कंपनी कहते आपको फ्री डोमेन कैसे दे देगी।

डोमेन का मालिक कौन होता है?

दोस्तों अगर आप फ्री डोमेन लेते हैं, तो वहां पर आपका कोई भी कंट्रोल नहीं होता है कोई चेंज नहीं कर सकते हैं जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि आप की सहमति के बिना यह डोमेन को डिलीट कर सकती है और दूसरों को दे सकती भी सकते है।

ट्रस्ट नहीं करते

ठीक डोमेन के साथ वेबसाइट स्टार्ट करिए otherwise लोग आप पर ट्रस्ट नहीं करते क्योंकि वह ऐसे डोमिन को पहली बार देखते हैं, और दूसरी बात ऐडसेंस लेने में भी प्रॉब्लम आपको आ सकती है


SEO (Search engine optimization)

गूगल का सर्च इंजन हो या किसी का भी आज की डेट में बहुत आसानी से यह पता लगा लेते हैं that डोमिन फ्री का है या फिर paid है और यह सारे लोग इसलिए टॉप डोमेन लेवल को Rank करवाते हैं, क्योंकि वह रियल में पैसा दिए होता है और कुछ सही जानकारी को प्रोवाइड करता है।


फ्री डोमेन लेने का नुकसान क्या है?

यहां पर कई चीजें होती है, नुकसान होने के Suppose आपका अपना डोमेन आएगा तो उसको मैनेज कर पाओगे हर तरीके से आपको एक Control दी जाएगी कि यहां से अपने डोमेन का सब्डोमेन क्रिएट कर सकते हो डिलीट कर सकते हो,

पर आप फ्री का लेते हो तो वहां पर आपका कोई भी और किसी भी तरीके कुछ भी हेरफेर बदलाव नहीं कर सकते।

और दूसरी सबसे बड़ी बस सिक्योरिटी आपके डोमिन की सुरक्षा सुरक्षित नहीं होता है अगर ऑनर चाहेगा तो आपसे वह डोमिन ले सकता है क्योंकि आप उसका फ्री का डोमिन यूज कर रहे हो वह किसी को यह सेल भी कर सकता है

आपके हाथ में कुछ भी नहीं है कोई कंप्लेन नहीं कर सकता हो

और आप ले भी लेते हैं तो पहले साल आपको वह फ्री में दे देंगे पर दूसरे साल जब उस आफ रिनुअल करने जाओगे तो आपसे अच्छा खासा अमाउंट चार्ज करेंगे अगर आप नहीं देते हो तो आपका डोमेन डी रजिस्टर्ड कर देते हैं यहां पर आपसे ज्यादा पैसा भी वह कमाना चाहते हैं इसलिए आपको फ्री का डोमिन देते हैं और यह बात पहले नहीं बताते हैं


फ्री डोमेन लेने का फ़ायदा?

यहां पर फ्री हो तो मैं लेने के बहुत सारे फायदे हैं मान लो किसी वेबसाइट को टेस्टिंग के लिए यूज करना चाहते हो या फिर उससे अपना एक्सपीरियंस देखना चाहते हो कोई भी डुमरिया होस्टिंग लेने से पहले तो

आप अफ्रीकी डूमिन के साथ जा सकते हो पशु चारे के लिए यह बहुत ज्यादा फायदा आपको नहीं देने वाला है। और फ्री का डोमेन लेने के ज्यादा फायदे तुम मुझे नहीं समझ में आते हैं

इसको पड़े

  1. इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए


FAQ

क्या free के डोमेन में website rank होती है?

जवाब हां फ्री के डोमेन में वेबसाइट रैंक होती है, google पर बहुत सारे Blogspot.com की अच्छी वेबसाइट है।


Blogspot.com डोमेन इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

बस उसके बारे में मैं हा कहूंगा क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है और बहुत ही विश्वसनीय है आपको अगर इस पर काम करना चाहते हैं तो बेशक करिए कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है पर सब कुछ पढ़ने के बाद में ही आप यह काम करें।


डोमेन नेम कितने का मिलता है?

दोस्तो डोमेन 2 लाख तक का भी मिलता है, decide आपको करना है कितने पैसा और कैसा डोमेन लेना है, normal domain  ₹59 ₹69 का मिल जाता है .com ₹499 में मिल जायेगा।

डोमेन नेम कहा एसएस खरीदे?

डोमेन नेम खरीदने के लिए मैं GoDaddy का इस्तेमाल करता हूं, click here to buy in cheapest price.


कौन सा डोमिन हमारे लिए बेस्ट रहेगा

.com सबसे बेस्ट है, अगर पैसा नही है, तो .in सबसे बेस्ट है,

.in का मतलब होता है india।


Conclusion

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया अगर आपके पास में पैसा नहीं है, या फिर आप उस डोमेन टेस्टिंग करना चाहते हैं, अपने एक्सपीरियंस देखना चाहते हैं तो आप फ्री का डोमेन लेना चाहिए और बाकी मेरा सजेशन तो इसलिए नहीं रहेगा

क्योंकि मार्केट में बहुत सारे ऐसे भी डोमेन है जो ₹59 ₹69 ₹79 रुपीस में उपलब्ध है, and आप इतना तो एफर्ट कर ही सकते हैं, डोमिन लेने का Because डोमिन अगर आप ले रहे हैं तो यह बात मैं कह सकता हूं कि आप लोंग टाइम के लिए सोच रहे हैं,

और वैसे भी फ्री कर डोमेन लेकर उस पर 6 7 महीना काम करने के बाद में क्यों फिर अपना डोमेन खरीदा जाए इससे अच्छा आप ब्लॉक्स्पॉट डॉट कॉम (Blogspot.com) जोकि गूगल का प्रोडक्ट है, wordpress.com इन सारी वेबसाइट के साथ भी जा सकते हैं। कुछ लोग पहले यही से शुरुआत करते है,

मैं यह भी कह सकता हूं कि फ्री के डोमेन में कुछ लोगों को प्रॉब्लम नहीं आती है और उनकी वेबसाइट सक्सेसफुली होती है but ऐसा रिस्क लेने से क्या फायदा जब डोमिन हमें ₹79 में मिल रहा है


दोस्तों मैं आशा करता हूं फ्री का डोमिन क्यों नहीं लेना चाहिए इसमें बहुत अच्छे से प्रकाश डाला हूं अगर अभी आपको फिर भी कोई बात नहीं समझ आती है

तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए यहां पर जो भी बात बताया हूं मैंने अपनी एक्सपीरियंस बताया हूं and लोगों को भी देखा हूं मैं आपको कुछ भी नहीं कहता कि आप यह करिए या मत करिए मैंने सिर्फ मैं बताया हूं कि क्या सही है और क्या गलत है


अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं Because यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है, धन्यवाद।


Comments

Popular posts from this blog

ड्रॉपशिपिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए 2022 में Full guide

डोमेन नेम क्या है What is domain name ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं 27 best blog niche full information